जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

रंजीता ने JOB छोड़ शुरू किया Paid Period Leave अभियान, यह कंपनी देने भी लगी एक दिन की लीव

Google Oneindia News

जयपुर, 8 अगस्‍त। ये हैं इंजीनियर रंजीता प्रियदर्शनी। स्‍टील मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में अच्‍छी खासी नौकरी कर रही थीं। 'मुश्किल दिनों' की दिक्‍कतों ने इन्‍हें पैड पीरियड लीव अभियान शुरू करने के लिए प्रेरित किया। नतीजा ये है कि इनके अभियान को देश-विदेश से खूब सपोर्ट मिल रहा है।

रंजीता प्रियदर्शनी का इंटरव्‍यू

रंजीता प्रियदर्शनी का इंटरव्‍यू

वन इंडिया हिंदी से बातचीत में रंजीता प्रियदर्शनी ने अपने अभियान के बारे में विस्‍तार से बताया। साथ ही इस बात का भी जिक्र किया कि कौनसी कंपनी ने उनके अभियान से प्रेरित होकर महिला कर्मचारियों को महावारी के दिनों में एक दिन का अवकाश देना शुरू कर दिया है। रंजीता एलएलबी कर चुकी हैं। वर्तमान में एलएलएम की पढ़ाई भी कर रही हैं। इससे पहले ओडिशा से इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्‍त की।

ओडिशा के संबलपुर की रहने वाली हैं रंजीता प्रियदर्शनी

ओडिशा के संबलपुर की रहने वाली हैं रंजीता प्रियदर्शनी

रंजीता प्र‍ियदर्शनी मूलरूप से ओडिशा के संबलपुर की रहने वाली हैं। ये स्‍टील मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में जॉब करती थीं। जॉब के दौरान 'मुश्किल के दिनों' में कई दिक्‍कतों का सामना करना पड़ा। अवकाश लेना चाहा तो नहीं मिला। ऐसे में रंजीता के मन में यह बात घर कर गई कि उनकी तरह की दिक्‍कतें बहुत सी कामकाजी महिलाओं को करनी पड़ रही है। इसलिए वे उन महिलाओं के लिए काम करना चाहती है। ताकि उन्‍हें राहत मिल सके।

 केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव को ऑनलाइन पिटिशन भेजी

केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव को ऑनलाइन पिटिशन भेजी

इसी सोच के साथ रंजीता प्रियदर्शनी ने Paid Period Leave अभियान शुरू किया है, जिसके तहत वे कंपनियों के मालिकों से मिलती हैं। सोशल मीडिया के जरिए अपनी मुहिम को आगे बढ़ाती हैं। जिम्‍मेदार अधिकारियों व नेताओं को लिखती हैं। इस संबंध में पूरे भारत में कोई कानूनी प्रावधान करने के लिए हाल ही केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव को ऑनलाइन पिटिशन भेजी है। हालांकि वहां से अभी कोई जवाब नहीं आया है।

 सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड में रहीं

सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड में रहीं

रंजीता प्रियदर्शनी दावा करती हैं कि 28 मई को विश्‍व माहवारी दिवस 2022 को पैड पीरियड लीव की खबरें गूगल व सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड में रहीं। कनाडा व नीदरलैंड समेत कई देशों की 34 संस्‍थाओं ने उनके अभियान को सपोर्ट किया है। 4 देशों में महावारी के दौरान अवकाश दिया भी जा रहा है। वहीं, भारत में कार्यरत 12 कंपनी भी पैड पीरियड लीव दे रही हैं।

इस कंपनी ने शुरू किया पीरियड लीव

रविवार को रंजीता प्रियदर्शनी राजस्‍थान में थी। यहां पर उन्‍होंने झुंझुनूं जिला मुख्‍यालय स्थित 'राजस्थान हर्बल इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड' की 30 महिला कर्मचारियों को संबोधित किया। कांग्रेस कमेटी के उपाध्‍यक्ष व राजस्थान हर्बल इंटरनेशनल कंपनी के निदेशक एमडी चौपदार कहते हैं कि रंजीता की प्रेरणा से उनकी कम्पनी ने महावारी के दौरान महिलाओं को होने वाली समस्याओं एवं महिलाओं की मनोदशा देखते हुए एक दिन का अवकाश 'पैड पीरियड लीव' के रूप में देना शुरू किया है। ये दावा करते हैं कि राजस्थान हर्बल इन्टरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड, झुंझुनूं 'पैड पीरियड लीव' देने वाली भारत की पहली कम्पनी बन गई है।

 सम्‍मान समारोह में शिरकत करने आई थी रंजीता

सम्‍मान समारोह में शिरकत करने आई थी रंजीता

इंजीनियर रंजीता कहती हैं कि वे बहुत सारी कंपनियों को मेल भेजकर अपने अभियान के बारे में बताती रहती हैं। इसी क्रम में झुंझुनूं की कंपनी को मेल किया था। वहीं, यहां पर वे एक संस्‍थान के सम्‍मान समारोह में शिरकत करने आई थी। तब झुंझुनूं की इस हर्बल कंपनी में भी जाना हुआ। वहां इन्‍होंने अपने अभियान के बारे में बताया तो कंपनी के मालिक एमडी चौपदार ने महिला कर्मचारियों के लिए एक दिन का सवैतन अवकाश की घोषणा की।

 राजस्‍थान कांग्रेस नेताओं से मुलाकात

राजस्‍थान कांग्रेस नेताओं से मुलाकात

कांग्रेस नेता एमडी चौपदार ने बताया कि रंजीता प्रियदर्शनी अपने अभियान को लेकर राजस्‍थान के नेताओं से भी मुलाकात की। पूर्व डिप्‍टी सीएम सचिन पायलट, महिला आयोग की अध्‍यक्ष रेहाना रियाज, डॉ. अर्चना शर्मा, राजस्थान सरकार में मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, चौमू विधायक रामलाल शर्मा से मिलीं। नेताओं ने इन्‍हें भरोसा दिलाया कि वे कोशिश करेंगे कि राजस्‍थान सरकार भी पैड पीरियड लीव की दिशा में कोई कदम उठाएगी।

सुनीता सैनी : नेवी में सब लेफ्टिनेंट बनकर गांव आई तो स्वागत में लगी 5 KM लंबी कतार, जमकर नाचे लोगसुनीता सैनी : नेवी में सब लेफ्टिनेंट बनकर गांव आई तो स्वागत में लगी 5 KM लंबी कतार, जमकर नाचे लोग

Comments
English summary
Odisha's Ranjeeta Priyadarshini left her job for started Piad Period Leave campaign
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X