जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Mukta Rao : जानिए कौन हैं RAS Topper झुंझुनूं की मुक्ता राव, लाखों की जॉब छोड़कर बनीं आरएएस अफसर

Google Oneindia News

जयपुर, 14 जुलाई। राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर ने आरएएस परीक्षा 2018 का रिजल्ट मंगलवार रात घोषित कर दिया है। झुंझुनूं जिले के चिड़ावा की रहने वाली मुक्ता राव ने टॉप किया है। दूसरी रैंक टोंक के मनमोहन शर्मा व तीसरी रैंक जयपुर की शिवाक्षी खांडल ने प्राप्त की है।

टॉप टेन में जयपुर ने मारी बाजी

टॉप टेन में जयपुर ने मारी बाजी

आरपीएससी की बहुप्रतिक्षित RAS संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2018

के टॉप टेन में 4 स्थानों पर महिलाओं ने कब्जा जमाया है। बात अगर जिलावार की जाए तो इसमें जयपुर ने बाजी मारी है। टॉप टेन में तीन अभ्यर्थी अकेले जयपुर से हैं। वहीं, झुंझुनूं व टोंक के दो-दो अभ्यर्थी आरएएस टॉपर की सूची में जगह बनाने में सफल रहे हैं।

ये हैं आरएएस परीक्षा 2018 के टॉपर

ये हैं आरएएस परीक्षा 2018 के टॉपर

1. मुक्ता राव, झुंझुनूं

2. मनमोहन शर्मा टोंक
3. शिवाक्षी खांडल जयपुर
4. निखिल कुमार झुंझुनूं
5. वर्षा शर्मा जयपुर
6. यशवंत मीना जयपुर
7. रवि कुमार गोयल अलवर
8. बीनू देवल (जालोर
9. विकास प्रजापत टोंक
10.सिद्धार्थ संधू नागौर

आरएएस टॉपर मुक्ता राव परिवार

आरएएस टॉपर मुक्ता राव परिवार

नाम - मुक्ता राव

पीहर - चिड़ावा, झुंझुनूं
ससुराल - नेतड़वास, सीकर
पिता - महेंद्र सिंह राव किसान
ससुर - भंवर सिंह ढाका
पति - विजय पाल ढाका, मणिपाल यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर
बेटा - ओजस (दस साल)

मुक्ता राव आरएएस टॉपर की जीवनी

मुक्ता राव आरएएस टॉपर की जीवनी

मूलरूप से राजस्थान के झुंझुनूं जिले के चिड़ावा कस्बे की रहने वाली मुक्ता राव ने 12वीं तक की पढ़ाई चिड़ावा के डालमिया बालिका स्कूल से पूरी की। चिड़ावा से ग्रेजुएशन की और एमएससी की​ डिग्री जयपुर से प्राप्त की। इसके बाद आईटी कंपनी इंफोसिस में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर दस साल तक नौकरी की। नौकरी छोड़कर आरएएस टॉपर बन गईं।

आरएएस टॉपर मुक्ता राव का इंटरव्यू

आरएएस 2018 टॉपर बनने के बाद मीडिया से बातचीत में मुक्ता राव ने कहा कि आईटी क्षेत्र की नौकरी छोड़कर मैंने खुद को आजमाने के लिए 2015 में नेट एग्जाम दिया, जिसमें देशभर में तीसरा स्थान पाया तो आत्मविश्वास बढ़ा। फिर 2016 में आरएएस परीक्षा दी और 848वीं रैंक प्राप्त की। दुबारा तैयारी की और आरएएस परीक्षा 2018 में भी भाग्य आजमाया। इस बार टॉपर बन गई।

Riya Chaudhary Jhunjhunu : 2 सरकारी नौकरी छोड़कर चुनी 'खाकी', फिर बन गईं राजस्थान पुलिस की लेडी सिंघमRiya Chaudhary Jhunjhunu : 2 सरकारी नौकरी छोड़कर चुनी 'खाकी', फिर बन गईं राजस्थान पुलिस की लेडी सिंघम

 परिवार में एक साथ दो आरएएस अफसर बने

परिवार में एक साथ दो आरएएस अफसर बने

मुक्ता राव के परिवार में आरएएस परीक्षा 2018 का परिणाम दोहरी खुशी लेकर आया है। इनके परिवार में एक साथ दो शख्स आरएएस अफसर हैं। मुक्ता राव के अलावा उनकी छोटी बहन डॉ. निशा राव धनखड़ के पति मुकेश धनखड़ ने भी आरएएस परीक्षा में सफलता पाई है।

Comments
English summary
Mukta Rao Ras Topper From Chirawa Jhunjhunu Know Her Biography family and success story
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X