जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Raju Tanwar SI : वेटर मेहराज राजू तंवर राजस्‍थान पुलिस में बना अधिकारी, होटल में ही रहकर की तैयारी

Google Oneindia News

जयपुर, 5 सितम्‍बर। अक्‍सर लोग जिस फील्‍ड की पढ़ाई करते हैं उसी में कॅरियर बनाते हैं। फिर पूरी जिंदगी वो ही काम करते हुए खपा भी देते हैं, मगर इस मामले में राजस्‍थान के राजू तंवर की कहानी थोड़ी जुदा है। इन्‍होंने होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की। वेटर से लेकर मैनेजर तक का काम भी किया। आज राजस्‍थान पुलिस में एसआई हैं।

एसआई राजू तंवर का इंटरव्‍यू

एसआई राजू तंवर का इंटरव्‍यू

वन इंडिया हिंदी से बातचीत में राजू तंवर बताते हैं कि राजस्‍थान पुलिस में बतौर उप निरीक्षक राजस्‍थान पुलिस अकादमी जयपुर में 14 माह का प्रशिक्षण हाल ही पूरा हुआ है। अब जोधपुर आयुक्‍तलय में पोस्टिंग मिली है। अभी डेढ़ माह का कमांडो कोर्स भी होगा।

 राजडाल गांव का रहने वाला है राजू तंवर

राजडाल गांव का रहने वाला है राजू तंवर

बता दें कि राजू तंवर बाड़मेर जिला मुख्यालय से 75 किलोमीटर दूर शिव तहसील के गांव राजडाल का रहने वाले हैं। यहां के पुरखा राम व श्रीया देवी के घर 9 अगस्‍त 1988 को हुआ। गांव से शुरुआती शिक्षा हासिल की। दसवीं शिव के स्कूल से और बारहवीं एमबीसी माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक बाड़मेर से की। बाड़मेर के सरकारी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया।

 वेटर से मैनेजर की पोस्‍ट तक पहुंचे

वेटर से मैनेजर की पोस्‍ट तक पहुंचे

राजू तंवर ने बताया कि बाड़मेर के कॉलेज से बीए करने के बाद ये उत्‍तराखंड की राजधानी देहरादून चले गए। यहां के इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट से डेढ़ साल का डिप्लोमा किया। उसके बाद उदयपुर, जयपुर और जैसलमेर के सूर्या होटल आ​दि में वेटर का करने लगा। वेटर के रूप में नौकरी शुरू करने के बाद ये मैनेजर की पोस्‍ट तक पहुंचे। 40 हजार रुपए महीना कमाने लगे, मगर मन खाकी को पसंद करता था।

 राजस्‍थान पुलिस उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2016

राजस्‍थान पुलिस उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2016

वेटर व मैनेजर रहते हुए राजू तंवर राजस्‍थान पुलिस उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2016 की तैयारियों में भी जुटे रहे। अपना काम पूरा करने के बाद होटल में ही तैयारी करते। राजस्‍थान एसआई भर्ती परीक्षा में प्री, फिजिकल और इंटरव्‍यू में सफल रहकर एसआई बन गए। राजू तंवर ने पूरे राजस्‍थान में एससी वर्ग में आठवीं रैंक हासिल की थी।

 राजू तंवर का परिवार

राजू तंवर का परिवार

बता दें कि राजू के तीन भाई व दो बहन हैं। बड़े भाई कैलाश तंवर सिविल इंजीनियर हैं। प्रेम तंवर यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं। तीसरे नंबर के खुद हैं। छोटा भाई भरत तंवर बीटेक कर चुका है। बड़ी बहन सुशीला व ममता की शादी हो चुकी है।

 राजू तंवर का यादगार दिन

राजू तंवर का यादगार दिन

राजू तंवर की शादी किरण प्रभा देवी से हुई। इनके एक बेटी है। राजस्‍थान पुलिस अकादमी जयपुर में दो सितम्‍बर 2022 को पासिंग आउट परेड में माता पिता, पत्‍नी के साथ बेटी जेनेलिया भी पहुंची थी। राजू तंवर इसे अपनी जिंदगी का सबसे यादगार पल मानते हैं।

Pintu Rana SI: सिक्योरिटी गार्ड पिंटू राणा बना पुलिस अफसर, माँ-बाप ने कंधों पर सजाए सितारे तो भर आई सबकी आंखेंPintu Rana SI: सिक्योरिटी गार्ड पिंटू राणा बना पुलिस अफसर, माँ-बाप ने कंधों पर सजाए सितारे तो भर आई सबकी आंखें

Comments
English summary
Mehraj Raju Tanwar waiter of Barmer Razdal village becomes SI in Rajasthan Police
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X