जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जानिए कौन हैं सूफा संगठन के ये 3 आंतकी जिन्होंने रच डाली जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट की साजिश?

Google Oneindia News

जयपुर, 31 मार्च। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा से पकड़े तीन संदिग्ध लोगों ने कई चौंकाने वाले खुलासे गए है। ​इनकी गिरफ्तारी से जयपुर में सीरियल बल ब्लास्ट की बड़ी साजिश नाकाम हुई है। पुलिस इनके पास से कार में रखी बम बनाने की सामग्री, टाइमर और 12 किलो RDX बरामद किया है।

आतंकी वारदात की फिराक में सूफा

आतंकी वारदात की फिराक में सूफा

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पकड़े गए तीनों आरोपी मध्य प्रदेश के सूफा संगठन के कट्‌टरपंथी हैं। देशद्रोह के मामले में कुख्यात सूफा संगठन 2012-13 में मध्यप्रदेश के रतलाम में एक्टिव हुआ था। कई साल तक शांत रहने के बाद यह आतंकी संगठन दोबारा आतंकी वारदात की फिराक में है।

 दूसरी गैंग को देना चाहते थे बम

दूसरी गैंग को देना चाहते थे बम

राजस्थान एसओजी व एटीएस की पूछताछ में सामने आया है कि ये आरेापी निंबाहेड़ा में बम बनाकर दूसरी गैंग को देने वाले थे। फिर इनका जयपुर में तीन जगहों पर सीरियल बम ब्लास्ट का प्लान था।

रतलाम से भागकर निंबाहेड़ा आए आरोपी

रतलाम से भागकर निंबाहेड़ा आए आरोपी

उदयपुर आईजी हिंगलाज दान ने बताया कि आरोपियों के नाम जुबेर, अल्तमस और सरफुद्दीन उर्फ सैफुल्ला हैं। ये रतलाम से भागकर निंबाहेड़ा के पास रानीखेड़ा में रह रहे थे। राजस्थान में पकड़े गए आरोपियों की सूचना पर रतलाम से भी दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।

निंबाहेड़ा पहुंची एटीएस टीम

आतंकियों से पूछताछ के लिए उदयपुर और जयपुर ATS की टीम बुधवार देर शाम निंबाहेड़ा पहुंची। मध्यप्रदेश की ATS भी इनसे पूछताछ करने पहुंच रही है। पकड़े गए आतंकियों ने RDX और बम बनाने का साजोसामान अपने साथियों को ट्रांसफर करने की प्लानिंग की थी, ताकि लोकल गैंग इन बम को जयपुर में प्लांट कर सके।

क्या है सूफा संगठन?

क्या है सूफा संगठन?

सूफा संगठन कट्टरपंथी सोच के 40-45 युवकों का इस्लामिक संगठन है। यह आतंकियों के स्लीपर सेल की तरह काम करता है। संगठन समाज में कट्टरपंथी सोच और तौर-तरीकों का हिमायती है। इसने मुस्लिम समाज की शादियों और दूसरे कार्यक्रमों को हिंदू रीति-रिवाज बताकर विरोध किया था।

बम विस्फोट की साजिश नाकाम, राजस्थान के निंबाहेड़ा में कार से विस्फोटक सामग्री जब्त, 3 लोगों को पकड़ाबम विस्फोट की साजिश नाकाम, राजस्थान के निंबाहेड़ा में कार से विस्फोटक सामग्री जब्त, 3 लोगों को पकड़ा

Comments
English summary
3 terrorists of Sufa organization hatched conspiracy of Jaipur serial bomb blast
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X