जबलपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Jabalpur News: प्रॉपर्टी के दामों में आएगा उछाल, जबलपुर में नई गाइड लाइन की तैयारी, 25 फीसदी इजाफे की संभावना

मध्य प्रदेश में जबलपुर जैसे शहरों में प्रॉपर्टी की नई गाइड लाइन में 25 फीसदी दामों में इजाफा होने की संभावना हैं। इसके लिए पंजीयन विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा है।

Google Oneindia News
jabalpur

Property prices: मध्य प्रदेश के कई जिलों में प्रॉपर्टी के दामों में उछाल आने की पूरी संभावना हैं। इसकी पीछे की मुख्य वजह सरकारी गाइड लाइन है, जिसमें 25 फीसदी तक बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव है। सरकार से ग्रीन सिग्नल मिलते ही जबलपुर में भी नई गाइड लाइन लागू हो जाएगी। रजिस्ट्री डिपार्टमेंट के अफसरों के मुताबिक जबलपुर में करीब 4 हजार लोकेशन की नई दरें निर्धारित होगी।

building

एमपी के बड़े शहरों के विस्तार के साथ वहां की संपत्तियों की कीमतों में इजाफा हो रहा हैं। खासकर भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर जैसे शहरों में नए रहवासी इलाकों में बसाहट बढ़ गई हैं। अभी पुरानी सरकारी गाइड लाइन के हिसाब से ही संपत्तियों की रजिस्ट्री हो रही है। लेकिन विभाग को पता चला कि मौजूदा गाइड लाइन के मुकाबले कई गुना ज्यादा दरों पर प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त जारी है। जिस पर निगरानी कड़ी कर दी गई है। वहां के रिकॉर्ड खंगाले गए है और उसी के आधार पर नई गाइड लाइन जारी होगी।

house

नई गाइड लाइन के लिए अकेले जबलपुर में चार हजार से ज्यादा लोकेशन चिन्हित की गई हैं। यहां की दरें 25 फीसदी तक बढ़ाने का प्रस्ताव हैं। पंजीयन कार्यालय के डीआईजी प्रभाकर चतुर्वेदी ने बताया कि जबलपुर की कई लोकेशन ऐसी है जिनके आसपास की जगहों की दरों में नाम मात्र का फर्क है। ऐसी स्थिति में उन लोकेशन को मर्ज करने का भी प्रस्ताव तैयार किया है। मौजूदा गाइड लाइन का उपयोग बिल्डर कॉलोनाइजर सिर्फ रजिस्ट्री के लिए ही उपयोग कर रहे है। लेकिन रेट रिवाइज होने से सरकार के राजस्व में बढ़ोत्तरी होगी। वहीं जानकारों का कहना है कि प्रॉपर्टी कारोबारियों पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ेगा। वह अपने दाम और बढ़ा देंगे। सीधे तौर पर इसका असर खरीददारों पर पड़ेगा। उन्हें रजिस्ट्री की राशि तो ज्यादा देना ही होगा, साथ ही उसके अलावा रकम दो नंबर में विक्रेता को अदा करना पड़ेगा।

ये भी पढ़े-दिल्ली-NCR में बेतहाशा बढ़े प्रॉपर्टी के दाम, देश में सबसे ज्यादा यहीं पर उछालये भी पढ़े-दिल्ली-NCR में बेतहाशा बढ़े प्रॉपर्टी के दाम, देश में सबसे ज्यादा यहीं पर उछाल

English summary
Property prices will rise, preparation of new guide line in Jabalpur, possibility of 25 percent increase
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X