जबलपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जामदार-अन्नू ने शक्ति-प्रदर्शन के साथ भरे पर्चे, शिवराज ने भरी हुंकार, तन्खा बोले प्रत्याशी नहीं सेवक

महापौर प्रत्याशी के रूप में भाजपा से डॉ. जितेन्द्र जामदार और कांग्रेस से जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू’ शक्ति प्रदर्शन के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंचे । इस दौरान भाजपा के लिए सीएम शिवराज , प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा थे

Google Oneindia News

जबलपुर, 18 जून: मप्र में नगरीय निकाय चुनाव के लिए नाम-निर्देशन-पत्र जमा करने निर्वाचन दफ्तरों में प्रत्याशियों का मेला लगा रहा । जबलपुर में भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों ने अपने पर्चे दाखिल किए । महापौर प्रत्याशी के रूप में भाजपा से डॉ. जितेन्द्र जामदार और कांग्रेस से जगत बहादुर सिंह 'अन्नू' शक्ति प्रदर्शन के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंचे । इस दौरान भाजपा के लिए सीएम शिवराज , प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और कांग्रेस के लिए राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा, प्रदेश सहप्रभारी सीपी मित्तल हौसला बढ़ाने शहर पहुंचे।

कांग्रेस प्रत्याशी अन्नू ने भरा पर्चा

कांग्रेस प्रत्याशी अन्नू ने भरा पर्चा

कांग्रेस की ओर बनाए गए महापौर प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह 'अन्नू' अपना वास्तविक नाम-निर्देशन-पत्र जमा करने पहुंचे । दो दिन पहले वह एक और मुहूर्त के हिसाब अपना डमी नामांकन भर चुके थे । चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन कांग्रेस विधायकों, राज्य सभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा, प्रदेश सहप्रभारी सीपी मित्तल और सैकड़ों समर्थकों की भीड़ ने अन्नू की हौंसला अफजाई की । इस दौरान महापौर प्रत्याशी अन्नू बोले कि इस शहर की हर हाल में तस्वीर बदलना चाहिए । यदि जनता उन्हें आशीर्वाद देगी तो वह जबलपुर महानगर बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगे । वही राज्य सभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा ने कहा कि जगत बहादुर सिंह अन्नू इस चुनाव के लिए सिर्फ प्रत्याशी नहीं बल्कि वह जनता का सेवक है ।

डॉ. जितेन्द्र जामदार ने भी भरा नामांकन

डॉ. जितेन्द्र जामदार ने भी भरा नामांकन

भाजपा की ओर से अपने महापौर प्रत्याशी डॉ. जितेन्द्र जामदार के समर्थन में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे । जामदार भी माँ नर्मदा का पूजन अर्चन और मंदिरों में माथा टेककर पार्टी दिग्गजों के साथ नाम-निर्देशन-पत्र जमा करने निकले । सुबह के वक्त प्रस्तावक, समर्थकों के साथ उन्होंने फॉर्म जमा किया । इसके बाद सीएम शिवराज और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के शहर पहुँचने पर नामांकन रैली का कार्यक्रम भी था, लेकिन दोनों दिग्गजों के आने में हुई देरी फिर बारिश के कारण यह रैली रद्द करना पड़ी । इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी शहर पहुंचे । जिन्होंने जामदार को चुनाव में अच्छे परिणाम लाने शुभकामनाएं दी । आपको बता दे कि बीजेपी की ओर से महापौर प्रत्याशी के लिए दावेदारों की लंबी फेहरिस्त रही, जिस पर चले लंबे मंथन के बाद जामदार का टिकट फाइनल हुआ ।

दोनों पार्टियों का शक्ति-प्रदर्शन

दोनों पार्टियों का शक्ति-प्रदर्शन

ढोल-नगाड़ों की थाप पर भाजपा-कांग्रेस दोनों दलों के समर्थकों ने इस नामांकन रैली के जरिए शक्ति-प्रदर्शन किया । दोनों ओर से पार्टी कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी के समर्थन में अपनी ताकत झौकते नजर आए । शहर के जिन मार्गों से इनकी नामांकन रैली गुजरी वहा ऐसा माहौल लगा जैसे कोई विजय जुलूस हो । दोनों दलों के महापौर उम्मीदवार उत्साह से लबरेज है और जीत का दावा कर रहे है । ज्यादा ताकतवर कौन है यह तो चुनाव के नतीजे ही बयां करेंगे । फिलहाल नामांकन प्रक्रिया ख़त्म होने के बाद अब प्रत्याशियों का चुनाव-प्रचार जोर पकड़ेगा । इसी के साथ चुनावी पारा भी दिन-ब-दिन बढ़ता ही जाएगा ।

सीएम शिवराज सिंह और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पहुंचे शहर

सीएम शिवराज सिंह और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पहुंचे शहर

नाम-निर्देशन-पत्र जमा करने की मोहलत खत्म होने के साथ ही चुनाव प्रचार का शंखनाद हो गया । जामदार के पक्ष में शहर पहुंचे सीएम शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने नामांकन सभा की, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और भाजपा समर्थक जुटे । सभा के जरिए सफाई देने की कोशिश की गई कि डॉ. जामदार को ही पार्टी ने महापौर प्रत्याशी के रूप में क्यों चुना? प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपनी छात्र राजनीति के वक्त से अब तक के सफ़र में डॉ. जामदार की तारीफों के पूल बांधे । वही सीएम शिवराज बोले कि समाज के सभी वर्गों का ख्याल रखते हुए श्रेष्ठतम प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने का अवसर दिया गया है । उन्होंने कहा कि देश के टॉप फाइव महानगरों की श्रेणी में जबलपुर को लाने का लक्ष्य है । इसके लिए जरुरी है कि सभी एकजुट होकर महापौर प्रत्याशी और बीजेपी पार्षदों को जीत दिलाने का संकल्प ले ।

ये भी पढ़े-बदलाव, बगावत और बाजी ! जानिए कहाँ बदल गए टिकट और किसने छोड़ दी भाजपा

English summary
Jamdar-Annu filled pamphlets with a show of strength, Shivraj filled the ruckus, Tankha said, not a candidate, but a servant
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X