क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

6 दिनों तक अपने ही बिस्तर में कैद हो गई थी महिला, रेस्क्यू टीम ने बचाई जान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अमेरिका के फ्लोरिडा में बड़ी की अजीबो-गरीब घटना हुई। 89 साल की एक महिला अपने पलंग में इस तरह से फंस गई कि वो निकल ही न हीं पाई। 6 दिनों तक बिना खाए पिए वो पलंग में फंसी रही। न हिल पा रही थी और न ही कोई उनकी आवाज सुन पा रहा था। महिला को 6 दिनों के बाद रेस्क्यू टीम ने आकर बचाया, तब जाकर उसकी जान बची।

 बिस्तर में बुरी तरह फंस गई महिला

बिस्तर में बुरी तरह फंस गई महिला

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक फ्लोरिडा में रहने वाली 89 साल की वियोलेट पिलग्रीम अचानक अपने बेड से गिर गई और न जाने कैसे वो गद्दो में उलझ कर बुरी तरह से फंस गई। वो गद्दों में ऐसी उलझी कि हिल भी नहीं पा रही थी। महिला को न देखकर घर वाले परेशान हो गए। उन्हें आस पड़ोस, रिश्तेदारों के जहां तलाशने लगे, लेकिन किसी को पता नहीं चल पाया कि वो बिस्तर के गद्दों में बुरी तरह से फंसी है।

6 दिन न खाना मिला न पानी

6 दिन न खाना मिला न पानी

महिला 6 दिनों तक एक ही स्थिति में गद्दों में फंसी रही। वो हिल तक नहीं पा रही थी। मदद के आवाज लगाने का भी कोई फायदा नहीं हो रहा था। किसी तक उनकी आवाज नहीं पहुंच पा रही थी। 6 दिनों तक महिला ने न कुछ खाया और न ही पानी पी सकी। धीरे-धीरे उन्हें बेहोशी आने लगी, लेकिन घर वाले नहीं समझ पा रहे थे कि वो बेड में फंसी है।

रेस्क्यू टीम ने बचाई जान

रेस्क्यू टीम ने बचाई जान

जब पिलग्रीम 6 दिनों तक नहीं मिली तो घरवालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। व्हाइसिक चार्ल्स और पाब्लो गोंज़ालेज़ महिला के घर पहुंचे। अधिकारियों ने महिला के कमरे की तलाशी लेनी शुरू की, अचानक उन्हें लगा कि जमीन में कोई गिरा हुआ है। उन्होंने देखा कि महिला गद्दों में फंसी हुई जमीन पर गिरी है और वो रिस्पांस नहीं दे रही है। रेस्क्यू टीम ने फौरन महिला को वहां से निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं विभाग ने दोनों ही ऑफिसर को इस काम के लिए सम्मानित किया।

English summary
An 89-year-old woman has been saved by police after getting stuck under her bed - for SIX DAYS.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X