क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आखिर क्‍यों अमेरिका की रिपोर्ट में हुआ भारत की अग्नि मिसाइल का जिक्र

Google Oneindia News

वाशिंगटन। अमेरिका ने परमाणु कार्यक्रम और परमाणु हथियारों को लेकर भारत की तारीफ की है। अमेरिका की ओर से जारी ए‍क रिपोर्ट के मुताबिक भारत और पाकिस्‍तान के बीच करीब दो दशकों से परमाणु हथियार को लेकर एक तरह का कॉम्‍पटीशन था। इस रिपोर्ट को देखने के बाद तो यही लगता है कि अमेरिकी प्रशासन और यहां पर मौजूद थिंक टैंक्‍स भारत के हर परमाणु कार्यक्रम पर करीब से नजर रख रहे हैं। इस रिपोर्ट में भारत की अग्नि मिसाइल का भी जिक्र हुआ है।

अमेरिकी थिंक टैंक की रिपोर्ट

एक अमेरिकी थिंक टैंक की रिपोर्ट ‘बुलेटिन ऑफ द एटॉमिक साइंटिस्ट' की रिपोर्ट में ‘इंडियन न्यूक्लियर फोर्सेज, 2015' के टाइटल के साथ एक आर्टिकल है। इस आर्टिकल में हैन्स एम क्रिस्टेन्सेन एवं रॉबर्ट एच नोरिस ने कहा है कि लंबी दूरी की कई बैलिस्टिक मिसाइलों को विकसित कर रहे भारत का परमाणु संबंधी दृष्टिकोण अब एक महत्वपूर्ण एवं गतिशील चरण में प्रवेश कर रहा है।

पाकिस्तान के पास भारत से ज्यादा परमाणु हथियार

साथ ही पाकिस्तान के साथ करीब दो दशक तक प्रतिस्पर्धा पर ध्यान केंद्रित करने के बाद भारत का परमाणु संबंधी कार्यक्रम अब चीन के साथ अपने भावी रणनीतिक संबंधों पर केंद्रित होता प्रतीत होता है।

किस्टेन्सेन एवं नोरिस ने कहा कि एक अनुमान के अनुसार भारत ने करीब 540 किलोग्राम हथियार ग्रेड प्लूटोनियम का उत्पादन किया है जो 135 से 180 परमाणु आयुधों के लिए पर्याप्त है। हालांकि, समस्त सामग्री का उपयोग नहीं किया जा रहा है।

भारत की अग्नि मिसाइल और चीन का शंघाई

उन्होंने अनुमान लगाया कि भारत ने 110 से 120 परमाणु हथियार तैयार किए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक देश के फाइटर जेट्स अब बॉम्‍बर्स अब भी न्‍यूक्लि अटैक फोर्स की रीढ़ की हड्डी हैं लेकिन उसने भरोसेमंद, भूमि आधारित बैलिस्टिक
मिसाइलों का विकास करने में उल्लेखनीय प्रगति की है।

आगे कहा गया है कि उन्होंने (भारत ने) अग्नि-4 मिसाइल को शामिल किया है जो 3,500 किलोमीटर से अधिक दूरी तक एक परमाण आयुध ले जाने में सक्षम है और इस तरह अब वह उत्तरी भारत से बीजिंग और शंघाई तक हमला करने में सक्षम हैं।

रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि वर्ष 2014 में भारत ने परमाणु संपन्न बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बी का अपना पहला समुद्री परीक्षण किया। इसमें कहा गया है कि जो नयी मिसाइल विकसित की जा रही है, उसे अधिक प्रभावी बनाने के लिए ‘कुछ और' जरूरी होगा।

यह भी बताया गया है कि भारत मुंबई के समीप ध्रुव प्लूटोनियम उत्पादन संयंत्र के अलावा भारत ने विशाखापत्तनम के समीप दूसरे संयंत्र के निर्माण की योजना बनाई है।

अमेरिकी रिपोर्ट में पूरी जानकारी

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कलपक्कम के समीप ‘इंदिरा गांधी सेंटर फॉर एटॉमिक रिसर्च' (आईजीसीएआर) के 650 किमी दक्षिण में एक फास्ट ब्रीडर रिएक्टर निर्माणाधीन है जो काम शुरू करने के बाद भारत की प्लूटोनियम उत्पादन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि करेगा।

रिपोर्ट के अनुसार, मूल परमाणु विमान पुराने हो रहे हैं और भारत शायद एक आधुनिक लड़ाकू बमवषर्क की तलाश करेगा जो वायु आधारित परमाणु हमले का रित परमाणु हमले का जिम्मा संभाल सके।

Comments
English summary
US says India's nuclear posture entering into a dynamic new phase. A report on India's nuclear program has been released and in this report US has praised India.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X