क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कौन है सऊदी अरब का रहने वाला डॉक्टर आसिफ मकबूल डार, जिसे भारत ने घोषित किया आतंकवादी?

डॉक्टर आसिफ मकबूल डार के अलावा मोहम्मद अमीन खुबैब उर्फ अबू खुबैब को भी यूएपीए के तहत आतंकवादी घोषित किया गया है।

Google Oneindia News

Asif Maqbool Dar

Dr Asif Maqbool Dar: सऊदी अरब के निवासी डॉ आसिफ मकबूल डार को भारत ने आतंकवादी घोषित कर दिया है। भारतीय गृह मंत्रालय ने हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े और वर्तमान में सऊदी अरब में रह रहे डॉ आसिफ मकबूल डार को "व्यक्तिगत श्रेणी में आतंकवादी" घोषित किया है। डॉ आसिफ मकबूल डार, चौथा ऐसा शख्स है, जिसे भारत सरकार ने यूएपीए कानून के तहत आतंकवादी घोषित किया है। डॉ आसिफ मकबूल डार वो शख्स है, जो भारत के खिलाफ जहर उगलने के लिए जाना जाता है और सोशल मीडिया पर वो कट्टरपंथियों की प्रमुख आवाज था।

कट्टरपंथियों की था आवाज

कट्टरपंथियों की था आवाज

डॉ आसिफ मकबूल डार, भारतीय सुरक्षाबलों के खिलाफ हथियार उठाने के लिए कश्मीर के युवाओं को बहकाने का काम करता था और सुरक्षा बलों के खिलाफ हथियार उठाने के लिए कश्मीरी युवाओं को प्रभावित करने में भी शामिल था। आसिफ मकबूल डार का जन्म 2 दिसंबर 1981 को हुआ था और वो फिलहाल सऊदी अरब के दम्मन में रहता है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर वो श्रीनगर के बारामूला जिले के पायीन गांव का रहने वाला है और कई साल पहले वो भारत छोड़कर चला गया था।

हिजबुल मुजाहिदीन से है कनेक्शन

हिजबुल मुजाहिदीन से है कनेक्शन

भारतीय गृह मंत्रालय ने जो अधिसूचना जारी किया है, उसमें कहा गया है कि आसिफ मकबूल डार आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़ा हुआ है, जिसे यूएपीए की पहली अनुसूची के क्रम संख्या 8 में एक आतंकवादी संगठन के रूप में लिस्ट किया गया है। भारतीय गृहमंत्रालय ने आसिफ मकबूल डार पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करके कश्मीर घाटी के युवाओं को आतंकवादी गतिविधियों के लिए उकसाने में शामिल होने का आरोप लगाया। अधिसूचना के मुताबिक, डार एक ऐसे मामले में भी आरोपी है, जिसकी जांच NIA कर रही है। उसके खिलाफ आरोप हैं, कि वो सीमा पार के अपने ऑपरेटिव्स के निर्देश पर "जम्मू-कश्मीर और नई दिल्ली सहित भारत के प्रमुख शहरों में हिंसक आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए आतंकवादी संगठन के कैडर के जरिए साजिश रचता है।"

और किसे-किसे घोषित किया गया आतंकी?

और किसे-किसे घोषित किया गया आतंकी?

04 जनवरी 2023 को भारतीय गृह मंत्रालय ने इस्लामिक स्टेट जम्मू और कश्मीर (ISJK) के प्रमुख भर्तीकर्ताओं में से एक एजाज अहमद अहंगर उर्फ ​​अबू उस्मान अल-कश्मीरी को भी आतंकवादी घोषित किया है। माना जा रहा है, कि एजाज अहमद अहंगर फिलहाल अफगानिस्तान में रहता है और वो जम्मू-कश्मीर में पिछले दो दशकों से ज्यादा समय से वांटेड है। गृह मंत्रालय ने जो नोटिफिकेशन जारी किया है, उसके मुताबिक "एजाज को भारत के लिए इस्लामिक स्टेट (आईएस) भर्ती सेल का प्रमुख नियुक्त किया गया था और वो भारत को केन्द्रित कर बनाए गये आईएसआईएस की एक पत्रिका को चलाने में अहम भूमिका निभाता था।"

मोहम्मद अमीन खुबैब भी आतंकी घोषित

मोहम्मद अमीन खुबैब भी आतंकी घोषित

इसके अलावा मोहम्मद अमीन खुबैब उर्फ अबू खुबैब को भी यूएपीए के तहत आतंकवादी घोषित किया गया है। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के रहने वाले खुबैब के बारे में कहा जाता है कि वह पाकिस्तान में रहता है और लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के लॉन्चिंग कमांडर के रूप में काम करता है। खुबैब का नाम पिछले साल 9 मार्च को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में एक विस्फोट के बाद सामने आया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 16 घायल हो गए थे। जब गृह मंत्रालय ने सात जनवरी 2023 को UAPA के तहत एक आतंकवादी संगठन के रूप में पाकिस्तानी आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से संबद्ध माना जाने वाला पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (PAFF) घोषित किया, तो मंत्रालय ने लश्कर-ए-तैयबा के ऑपरेटिव अरबाज़ अहमद मीर को भी आतंकी घोषित किया है, जो जम्मू-कश्मीर से हैं, लेकिन वर्तमान में पाकिस्तान में रहता है। अधिकारियों के अनुसार, मीर पिछले साल मई में कुलगाम में एक स्कूली शिक्षिका रजनी बाला की लक्षित हत्या का मुख्य आरोपी था।

ईरान में चैम्पियन खिलाड़ी और कोच को दी गई फांसी, एंटी-हिजाब प्रदर्शन का किया था समर्थनईरान में चैम्पियन खिलाड़ी और कोच को दी गई फांसी, एंटी-हिजाब प्रदर्शन का किया था समर्थन

Recommended Video

कौन हैं Nouf Al Marwaai ? जिन्होंने मुस्लिम अरब देशों को Yoga का मुरीद बना दिया | वनइंडिया हिंदी

Comments
English summary
Who is Asif Maqbool Dar, a resident of Saudi Arabia, who was declared a terrorist by India?
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X