क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पुलवामा हमला: अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप बोले, भारत-पाकिस्‍तान के बीच बेहद खतरनाक

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्‍तान के साथ रिश्‍तों पर अहम बयान दिया है। ट्रंप ने कहा है, ' भारत और पाकिस्‍तान के बीच रिश्‍ते बहुत-बहुत ही खराब हालत में है।' ट्रंप ने बताया कि जम्‍मू कश्‍मीर में तनाव के हालातों के बीच ही उनका प्रशासन दोनों देशों के साथ लगातार संपर्क बनाए हुए है। उन्‍होंने भारत पाक के बीच जारी तनावपूर्ण हालातों के जल्‍द सामान्‍य होने की उम्‍मीद भी जताई है।

जल्‍द काबू में हों हालात

जल्‍द काबू में हों हालात

डोनाल्‍ड ट्रंप ने ओवल ऑफिस में मौजूद मीडिया से कहा, 'फिलहाल भारत और पाकिस्‍तान के बीच हालात, बहुत-बहुत खराब हैं। स्थिति बहुत ही खतरनाक है। हम चाहते हैं कि यह जल्‍द रुके। बहुत से लोगों की मौत हो चुकी है और अब हम चाहते हैं कि यह बंद हो। अमेरिका इस प्रक्रिया में काफी हद तक शामिल है।' अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने यह बात उस समय कही जब उनसे 14 फरवरी को जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ कॉन्‍वॉय पर हुए आतंकी हमले के बारे में सवाल पूछा गया था। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। हमले की जिम्‍मेदारी पाकिस्‍तान स्थित जैश-ए-मोहम्‍मद ने ली थी।

भारत की तकलीफ से वाकिफ ट्रंप

डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा, 'भारत इस समय बहुत ही मजबूत विकल्‍पों की तरफ देख रहा है। भारत ने हमले में अपने 50 लोगों को गवां दिया है और मैं यह बात भी समझ सकता हूं।' ट्रंप ने यह भी कहा कि उनका प्रशासन दोनों देशों की अथॉरिटीज के साथ बातचीत कर रहा है। भारत ने पाकिस्‍तान की तरफ जाने वाली व्‍यास, रावी और सतलज नदी के पानी को रोकने का भी फैसला लिया है। पाकिस्‍तान का कहना है कि उसे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि भारत तीन नदियों के पाानी को रोकने की तरफ बढ़ रहा है।

पुलवामा के बाद बिगड़े हालात

पुलवामा के बाद बिगड़े हालात

ट्रंप ने कहा, 'हम बात कर रहे हैं और काफी लोग वार्ता की प्रक्रिया में शामिल हैं। यह बहुत, बहुत ही ज्‍यादा कमजोर संतुलन है और भारत और पाकिस्‍तान के बीच हाल ही में जो कुछ हुआ है उसके बाद काफी समस्‍याएं मौजूद हैं।' अमेरिकी राष्‍ट्रपति के मुताबिक अमेरिका ने भारत और पाकिस्‍तान के साथ संबंध बेहतर किए हैं और दोनों देशों के नेताओं और अधिकारियों के साथ मीटिंग पर काम चल रहा है। ट्रंप ने कहा कि उन्‍होंने पाकिस्‍तान को 1.3 बिलियन डॉलर की मदद रोकी है जो पहले पाक को मिलती थी। इस बीच पाकिस्‍तान के साथ कुछ मीटिंग्‍स भी हुई हैं।

पाकिस्‍तान ने उठाया अमेरिका का फायदा

पाकिस्‍तान ने उठाया अमेरिका का फायदा

ट्रंप ने साफ-साफ कहा, 'पा‍किस्‍तान पूर्व राष्‍ट्रपतियों के शासन काल में अमेरिका का बहुत फायदा उठा चुका है। मैंने 1.3 बिलियन डॉलर की मदद को रोका क्‍योंकि, उन्‍हें हमारी जैसी मदद करनी चाहिए थी, वह वैसी मदद नहीं कर रहे थे।' लेकिन इसके साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा कि पाकिस्‍तान के साथ अमेरिका के रिश्‍ते हाल के कुछ माह में सुधरे हैं।

Comments
English summary
US President Donald Trump has said that situation between Indian and Pakistan is very very bad situation.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X