'48 साल की हूं, लेकिन शराब खरीदने जाती हूं तो दिखानी पड़ती है आईडी'
लंदन। अपने आपको सुंदर और युवा बनाए रखने की ख्वाहिश हर किसी की होती है, लेकिन जरा सोचिए कि अगर किसी के लिए ये दोनों बातें ही मुश्किल बन जाएं तो क्या होगा। यूके के बर्कशायर में रहने वालीं मेकअप आर्टिस्ट वीना नय्यर 28 साल की एक बेटी की मां हैं, लेकिन वीना जब भी अपनी बेटी के साथ कहीं बाहर जाती हैं तो लोग समझते हैं कि वो दोनों मां-बेटी नहीं, बल्कि बहनें हैं। यही नहीं, वीना को क्लब या बार में शराब खरीदने के लिए भी अपना आईडी प्रूफ दिखाना पड़ता है, क्योंकि उनके चेहरे को देखकर कोई यकीन ही नहीं करता कि उनकी उम्र 48 साल है और वो दो बच्चों की मां हैं।

'उम्र बताती हूं तो लोग हैरान होते हैं'
Caters न्यूज एजेंसी की खबर के मुताबिक, वीना नय्यर बताती हैं कि उन्हें उस वक्त वाकई परेशानी होती है, जब आईडी प्रूफ दिखाकर उन्हें अपनी सही उम्र का यकीन दिलाना पड़ता है। वीना नय्यर से जब उनकी इस खूबसूरती और खुद को जवां बनाए रखने का राज पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इसके पीछे कोई सीक्रेट नहीं है। वीना के मुताबिक, जब भी वो अपनी सही उम्र बताती हैं तो लोग हमेशा उन्हें देखकर हैरान रह जाते हैं।

'हम मां-बेटी को लोग बहनें समझ लेते हैं'
वीना नय्यर ने बताया, 'लोगों को अक्सर लगता है कि मैं कम से कम 10 साल छोटी हूं। हाइट थोड़ी कम है तो लोग स्वाभाविक तौर पर ये मान लेते हैं कि मेरी उम्र कम ही होगी। मुझे याद भी नहीं कि ना जाने कितनी बार अपनी उम्र का यकीन दिलाने के लिए मुझे अपना आईडी प्रूफ दिखाना पड़ा। लोग मेरी 28 साल की बेटी एंजली को मेरी बहन समझ लेते हैं। हालांकि मुझे तो अच्छा लगता है, मेरी बेटी को ये बात अच्छी नहीं लगती।'

'सुपर मार्केट के कर्मचारियों को भी हो जाती है हैरानी'
वहीं, अपनी बेटी के बारे में वीना बताती हैं, 'एंजली भी अपनी उम्र से काफी यंग लगती हैं और मैं मानती हूं कि हम दोनों काफी लकी हैं, जो हमें ऐसा लुक मिला है। मेरी बेटी की उम्र 28 साल है, लेकिन अक्सर लोग उससे स्कूल जाने के बारे में पूछ बैठते हैं। दोस्तों से लेकर सुपर मार्केट के कर्मचारियों तक को हम दोनों को देखकर गलतफहमी हो जाती है।'

'पर्स में तलाशना पड़ता है आईडी प्रूफ'
वीना नय्यर जब कभी शराब खरीदने जाती हैं तो अक्सर उनसे उनका आईडी प्रूफ मांगा जाता है। वीना ने बताया, 'मुझे यंग दिखना पसंद है, लोग तारीफ करते हैं तो अच्छा लगता है, लेकिन उस वक्त बहुत खराब महसूस होता है, जब ढेर सारी शॉपिंग करनी होती है और उसके लिए पर्स में अपना आईडी प्रूफ तलाशना पड़ता है। हालांकि जब वो लोग आईडी प्रूफ में मेरी जन्मतिथि देखकर हैरान होते हैं, तो उनकी शक्ल वाकई देखने लायक होती है।'

यंग दिखने के लिए क्या करती हैं वीना
वीना नय्यर ने बताया, 'हां, 2018 में मैंने एक बार अपने माथे पर बोटॉक्स का इंजेक्शन लगवाया था और अपनी त्वचा को यंग बनाए रखने के लिए हर रोज मॉइस्चराइजिंग भी करती हूं। मैंने अपनी किशोरावस्था के दिनों से ही हमेशा मॉइस्चराइज किया है। इसकी वजह ये है कि मुझे एक्जिमा है, इसलिए बहुत जरूरी है कि मैं दिन में चार बार मॉइस्चराइजिंग करूं। मैं हमेशा अपने चेहरे पर फैक्टर 50 एसपीएफ भी लगाती हूं।'
ये भी पढ़ें- जिस दुल्हन को छूने पर हुई थी फोटोग्राफर की पिटाई, अब उस दुल्हन ने ही बताया वीडियो का सच