क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की बूस्टर शॉट, बोलीं- ये मुफ्त और सुरक्षित

Google Oneindia News

वाशिंगटन, 31 अक्टूबर। भारतीय मूल की अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने शनिवार को कोविड-19 वैक्सीन की बूस्टर शॉट लगवाई। टीका लगवाने के बाद उन्होंने अमेरिकियों से आग्रह किया कि वह भी वैक्सीन का बूस्टर शॉल लें। बता दें कि भारत में जहां कोरोना वैक्सीन के बूस्टर शॉट को लेकर विचार-विमर्श किया जा रहा है वहीं, अमेरिका में इस टीके को मंजूरी मिल गई है। बूस्टर शॉट लेने के बाद उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने बताया कि यह पूरी तरह सुरक्षित और मुफ्त लगाई जा रही है।

US Vice President Kamala Harris got a booster shot of corona vaccine said - it is safe and free

कमला हैरिस ने व्हाइट हाउस में मॉडर्न वैक्सीन की अपनी तीसरी खुराक ली और सभी पात्र (एलिजिबल) वयस्कों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उपराष्ट्रपति ने कहा, हमने शुरुआत से ही क्या कहा है, 'यह सुरक्षित और मुफ्त है'। बता दें कि कोविड वैक्सीन की सेकेंड डोज के छह महीने बाद यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने कोरोना की मॉडर्न बूस्टर शॉट्स लगाने की मंजूरी दे दी है। वर्तमान में बूस्टर शॉट 65 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों के साथ-साथ 18-64 आयु वर्ग के लोगों को दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Covid-19: दिल्ली में सामने आए 37 नए केस, लगातार 8वें दिन नहीं गई कोरोना से किसी की जान

इसके अलावा कोरोना वायरस से संक्रमित और गंभीर मरीजों को कोविड वैक्सीन के बूस्टर शॉट लगाने की मंजूरी दी गई है। टीका लगवाने के बाद कहा कि जिनकी कोरोना वायरस से मौत हुई और 90 प्रतिशत से अधिक अमेरिकी जो गहन चिकित्सा देखभल में है, वह अनवैक्सीनेटेड हैं। तो चलिए टीका लगवाएं और हम महामारी से उबर पाएंगे। बता दें कि अभी कई अमेरिकी टीकाकरण का विरोध कर रहे हैं, देश में सिर्फ 58 प्रतिशत पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हैं। इसके साथ ही अब अमेरिका में जल्दी ही 5-11 साल के बच्चों का भी टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होने वाला है। शनिवार को अमेरिका के खाद्य और औषधि प्रशासन ने बच्चों के लिए फाइजर-बायोटेक की वैक्सीन को मंजूरी दे दी। इस वैक्सीन की दो डोज 5 से 11 साल के बच्चों को 21 दिन के अंतराल पर दी जाएगी।

Comments
English summary
US Vice President Kamala Harris got a booster shot of corona vaccine said - it is safe and free
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X