क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आतंकवाद पर एक सुर में बोले भारत-अमेरिका, ठोस एक्शन ले पाकिस्तान, वरना...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आतंकवाद के खिलाफ भारत ने सख्त रूख अपना रखा है। भारत को अब इस पर अमेरिका का भी साथ मिलने लगा है। भारत के साथ-साथ अमेरिका ने भी आतंकवाद पर सख्त रूख दिखाया है। भारत-अमेरिका ने साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान को सख्त कदम उठाने की मांग की है। आतंकवाद पर सख्त रूख अपनाने को लेकर भारत को अमेरिका का साथ मिला है।

 US Realtime support to India to fight aganist Terrorism

सोमवार को दोनों देशों के बीच हाईलेवल मीटिंग हुई, जिसपर दोनों देशों ने इस बात पर सहमति जताई की कि पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाना होगा। दोनों देशों के बीच हुई बातचीत के बाद पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई करे। दोनों देशों ने पाकिस्तान को संदेश दिया कि पाकिस्तान अपनी जमीन पर आतंकी संगठनों को पनाह देना बंद करे। इस बैठक में दोनों देशों ने सहमति जताई कि जो लोग या देश किसी भी रूप में आतंकवाद का समर्थन करते हैं, या बढ़ावा देते हैं उन्हें जवाबदेह ठहराया जाए।

पुलवामा आतंकी हमले के बाद हुई इस बैठक में भारतीय विदेश सचिव विजय गोखले और अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो शामिल हुए। इस बैठक में दोनों देशों की विदेश नीति और सुरक्षा से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। विदेश सचिव गोखले ने पुलवामा हमले के बाद भारत को अमेरिका से मिले समर्थन को लेकर ट्रंप सरकार और पोम्पियो की तारीफ की। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बढ़ गया है। आतंकवाद के खिलाफ भारत ने सथ्त रूख अपना लिया है। भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर आतंकी कैंपों पर एयर स्ट्राइक किया। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने पर हमले कर पाकिस्तान को सख्त जवाब दिया।

Comments
English summary
United States Secretary of State Michael R Pompeo met with Indian Foreign Secretary Vijay Gokhale and reaffirmed US support to India in its fight against terrorism.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X