क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नैन्सी पेलोसी का एशिया दौरा शुरू,चीन ने दे दी धमकी, गोपनीय रखा गया ताइवान का दौरा!

चीन, अमेरिका कांग्रेस की स्पीकर नैन्सी पेलोसी की एशिया दौरे को लेकर काफी नाराज है। खबर के मुताबिक, नैन्सी चार देशों, सिंगापुर, जापान, साउथ कोरिया और मलेशिया की यात्रा पर रवाना हुई हैं।

Google Oneindia News

हांगकांग, 1 अगस्त : अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव (House of Representative) की स्पीकर नैन्सी पेलोसी (nancy pelosi) का आज से एशिया के दौरा शुरू हो रहा है। उनके साथ कई अन्य कांग्रेस सदस्य सोमवार को सिंगापुर का दौरा कर रहे हैं। बता दें कि, उनका ये दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब चीन ने इसको लेकर अमेरिका को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है। अटकलें यह भी लगाई जा रही हैं कि, नैन्सी ताइवान का भी दौरा कर सकती हैं। यह एक हाई- प्रोफाइल दौरा माना जा रहा है।

नैन्सी पेलोसी की एशिया दौरा

नैन्सी पेलोसी की एशिया दौरा

चीन, अमेरिका कांग्रेस की स्पीकर नैन्सी पेलोसी की एशिया दौरे को लेकर काफी नाराज है। खबर के मुताबिक, नैन्सी चार देशों, सिंगापुर, जापान, साउथ कोरिया और मलेशिया की यात्रा पर रवाना हुई हैं। हालांकि, अमेरिका प्रशासन ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि नैन्सी इस दौरे के क्रम में ताइवान जाएंगी या नहीं। अभी तक उनका ताइवान के दौरे को सुरक्षा की लिहाज से बेहद गोपनीय रखा गया है।

महत्वपूर्ण बैठकों में शामिल होंगी

महत्वपूर्ण बैठकों में शामिल होंगी

सिंगापुर के विदेश मंत्रालय के अनुसार, प्रतिनिधिमंडल की दो दिवसीय सिंगापुर यात्रा में सिंगापुर के राष्ट्रपति हलीमा याकूब और प्रधान मंत्री ली सीन लूंग के साथ कई कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठकें शामिल होंगी।

कॉकटेल रिसेप्शन में शामिल होंगी नैन्सी

कॉकटेल रिसेप्शन में शामिल होंगी नैन्सी

नैन्सी पेलोसी आज दोपहर राज्य में अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित एक कॉकटेल रिसेप्शन में भी शामिल होने की उम्मीद है। रविवार को उनके कार्यालय से एक बयान के अनुसार, इंडो-पैसिफिक पहुंचने से पहले,पेलोसी के प्रतिनिधिमंडल को हवाई (Hawaii) में रोका गया।

महामारी और जलवायु संकट पर बातचीत होगी

महामारी और जलवायु संकट पर बातचीत होगी

पेलोसी के कार्यालय के अनुसार, प्रतिनिधिमंडल ने मलेशिया, दक्षिण कोरिया और जापान का भी दौरा करने की योजना बनाई है, जहां व्यापार, कोविड -19 महामारी और जलवायु संकट सहित "साझा हितों" को संबोधित करने के लिए उच्च-स्तरीय बैठकें की जाएंगी। हफ्तों से अटकलें लगाई जा रही थीं कि पेलोसी, जो उपराष्ट्रपति के बाद राष्ट्रपति पद के उत्तराधिकारी की पंक्ति में दूसरे स्थान पर हैं, स्व-शासित लोकतांत्रिक द्वीप का दौरा करने की योजना बना सकते हैं।

चीन ने दी अमेरिका को धमकी!

चीन ने दी अमेरिका को धमकी!

बता दें कि, चीन ताइवान के करीब military drill (सैन्य कवायद) का आयोजन किया है। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान चीन ने अमेरिका को खुली धमकी दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने अमेरिका को युद्ध के संकेत भी भेजे हैं। बता दें कि, चीन अमेरिका पर उस समय से भड़का हुआ है जब से पेलोसी ने ताइवान का दौरा करने की बात कही थी। जानकारी के मुताबिक, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अमेरिकी समकक्ष जो बाइडेन के साथ इस मसले पर बातचीत भी की थी।

ये भी पढ़ें : अमेरिका के ओरलैंडो में गोलीबारी, 7 लोग घायलये भी पढ़ें : अमेरिका के ओरलैंडो में गोलीबारी, 7 लोग घायल

Comments
English summary
US House Speaker Nancy Pelosi and several other Congress members are visiting Singapore on Monday, their first official stop in a high-profile Asia tour that has attracted international attention over speculation she may visit Taiwan.The delegation's two-day visit to Singapore will include meetings with Singaporean President Halimah Yacob and Prime Minister Lee Hsien Loong, along with a number of cabinet ministers, according to Singapore's Foreign Ministry.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X