क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने PM मोदी को किया फोन, खुद ट्वीट कर बताया क्या कुछ हुई बात

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच इससे पहले अक्टूबर के महीने में भी फोन पर बात हुई थी। पीएम मोदी ने हमेशा की तरह फिर से यूक्रेन के राष्ट्रपति से वार्ता और कूटनीति के जरिए जंग का रास्ता निकलने की बात कही थी

Google Oneindia News

Zelensky calls PM Modi

Twitter/@narendramodi

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच एक बार फिर से यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की। जेलेंस्की ने ट्वीट कर बताया है कि उन्होंने पीएम मोदी के साथ फोन पर बात की। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को सफल G20 अध्यक्षता के लिए शुभकामनाएं दी।

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने ट्वीट कर बताया कि, "मैंने पीएम नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की और G20 की सफल अध्यक्षता की कामना की। इसी मंच पर मैंने शांति फॉर्मूला की घोषणा की थी और अब मैं इसके कार्यान्वयन में भारत की भागीदारी पर भरोसा करता हूं। मैंने संयुक्त राष्ट्र में मानवीय सहायता और समर्थन के लिए भी पीएम मोदी का धन्यवाद दिया।" इसके साथ ही दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर भी चर्चा की। पीएम मोदी ने यूक्रेनी अधिकारियों से भारतीय छात्रों की निरंतर शिक्षा की व्यवस्था करने का भी अनुरोध किया। आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में बड़ी संख्या में यूक्रेन में पढ़ रहे भारतीय छात्रों को स्वेदश लौटना पड़ा था।

अक्टूबर में भी हुई थी दोनों के बीच बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच इससे पहले इसी साल अक्टूबर के महीने में भी फोन पर बात हुई थी। पीएम मोदी ने हमेशा की तरह फिर से यूक्रेन के राष्ट्रपति से वार्ता और कूटनीति के जरिए जंग का रास्ता निकलने की बात कही थी। पीएम मोदी ने जेलेंस्की से कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच परमाणु हथियारों के इस्तेमाल के कई खतरें हैं। यह पर्यावरण के लिए विनाशकारी परिणाम लेकर आ सकते हैं। पीएम मोदी ने दो टूक शब्दों में कहा कि संघर्ष का कोई सैन्य समाधान नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि भारत किसी भी शांति प्रयास में योगदान करने के लिए हमेशा तत्पर रहेगा।

पुतिन से भी हुई पीएम मोदी की बात

इससे पहले पीएम मोदी ने इसी महीने 16 दिसंबर को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ भी टेलीफोन पर बातचीत की थी। इस दौरान पीएम मोदी ने यूक्रेन में चल रहे संघर्ष के संदर्भ में, रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ अपनी बातचीत में मामले को डॉयलाग कूटनीति से आगे बढ़ाने के अपने आह्वान को दोहराया था। इसके साथ ही राष्ट्रपति पुतिन को पीएम मोदी ने जी-20 की भारत की मौजूदा अध्यक्षता के बारे में भी जानकारी दी थी।

Recommended Video

Russia-Ukraine War: Joe Biden से मिले Zelensky तो Vladimir putin ने कही ये बात | वनइंडिया हिंदी*News

Comments
English summary
Ukrainian President Zelensky calls PM Modi, wishes him for G20 chairmanship
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X