क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: यूक्रेन में रूसी हमलों के बीच डॉक्‍टरों ने मोबाइल टार्च की रोशनी में लड़के की ओपेन हार्ट सर्जरी

यूक्रेन में रूसी सेना ने पिछले दिनों मिसाइल से हमला‍ किया जिस कारण पॉवर कट की समस्‍या लोग क्षेल रहे हैं।इसी दौरान अस्‍पताल में शख्‍स की जान बचाने के लिए डॉक्‍टरों ने मोबाइल टार्च की रोशनी में आपेन हार्ट सर्जरी की।

Google Oneindia News

ukrain

रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से युद्ध हो रहा है। एक के बाद एक युक्रेन के शहरों को रूसी सेना तबाह कर रही है। रूसी सेना केवल गोलियां बारुद ही नहीं मिसाइलों से हमले कर रही है लेकिन यहां के लोगों ने हार नहीं मानी है वो उनसे जूझते हुए जिंदगी जी रहे हैं। सोशल मी‍डिया पर यूक्रेन का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है जिसमें मिसाइल हमलों के कारण अस्‍पताल में पॅवकर कटा हो गया, ओटी टेबल पर लेटे हुए युवक की जान बचाने के लिए डॉक्‍टरों ने मोबाइल की लाइट जलाकर ओपेन हार्ट सर्जरी कर जान बचाई। इस वीडियो को देखकर यूजर्स डॉक्‍टरों के जज्‍बे को सेल्‍यूट कर रहे हैं।

14 वर्ष के लड़के का कर रहे थे तभी पॉवर कट हो गया था

14 वर्ष के लड़के का कर रहे थे तभी पॉवर कट हो गया था

इस वीडियो पिछले सप्‍ताह का है जब रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर मिसाइल से हमला किया था। तभी कीव के द हार्ट इंस्टिट्यूट के हेड सर्जन बोरीज़ टोडुरोव ओटी टेबल पर एक 14 साल के बच्‍चे का ऑपरेशन कर रहे थे तभी हमले के कारण बिजली कट गई लेकिन डॉक्‍टरों ने हार नहीं मानी। द हार्ट इंस्टिट्यूट के हेड सर्जन बोरीज़ टोडुरोव और उनकी टीम ने मोबाइल की लाइट जलाकर ये ऑपरेशन किया और जान बचाई।

बच्‍चे की जान बचाने वाले सर्जरी ने बोली ये बात

बच्‍चे की जान बचाने वाले सर्जरी ने बोली ये बात

इस सर्जरी को अंजाम देकर बच्‍चे की जान बचाने वाले इस अस्‍पताल के हार्ट सर्जन डॉ. मिखाइल ज़ाग्रीचुक ने कहा, हम सर्जरी करने में कामयाब रहे और सौभाग्य से बच्‍चा बच गया। हमारी सर्जरी कामयाब रही। इसके साथ ही सर्जन ने कहा लेकिन पहले कुछ जब ऑपरेशन के बीच में लाइट गई तो सेकेंड यह बहुत भयानक था।

वीडियो शेयर करने लड़की ने लिखा Ukraine अंंधेरे नरक में डटे रहेंगाा

वीडियो शेयर करने लड़की ने लिखा Ukraine अंंधेरे नरक में डटे रहेंगाा

Tetyana Denford नाम के यूजर ने ये वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए लड़की ने लिखा है जब उन राक्षसों ने यूक्रेन की राजधान कीव पर हमला किया, तो डॉक्टर एक लड़के के दिल की सर्जरी कर रहे थे। बिजली चली गई, लेकिन डॉक्टरों ने बच्‍चे की जान बचाने के लिए मोबाइल लाइट और लैंप का इस्‍तेमाल किया। साथ ही उन्‍होंने लिखा Ukraine सबसे अंधेरे नरक में डटे रहेंगे।

वायरल वीडियो देख लोग हुए हैरान

यूक्रेन के डॉक्‍टरों के इस जज्‍बें को देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।इस वीडियो को लोग पसंद कर रहे हैं और तारीफ कर रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि ओटी की मशीने बिजली के बैकअप सिस्‍टम पर चल रही है और मोबाइल टार्च और लैंप की रोशनी में सर्जन ऑपरेशन कर रहे हैं। याद रहे रूस ने यूक्रेन पर फरवरी में हमला किया था। इतने लंबाा समय बीतने के बावजूद यूक्रेन ने रूस के सामने घुटने नहीं टेके और लगातार संघर्ष कर रहा है।

Video : मक्‍का में उमरा करने पहुंचे शाहरुख खान, फैन्‍स हुए खुश बोले-'अल्लाह कुबूल करे'Video : मक्‍का में उमरा करने पहुंचे शाहरुख खान, फैन्‍स हुए खुश बोले-'अल्लाह कुबूल करे'

Comments
English summary
Ukrainian doctors perform open heart surgery on a patient in mobile flash light
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X