क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत से ताजमहल, सऊदी से मिला तलवार... 100 से भी अधिक गिफ्ट्स पचा गए ट्रम्प, नहीं दिया हिसाब

सरकारी जांच में पाया गया कि डोनाल्ड ट्रंप अपने कार्यकाल के दौरान विदेशों से मिले कई तोहफों के बारे में नहीं बता पाए हैं वे विदेश विभाग के सामने कुछ गिफ्ट के बारे में खुलासा करने में असमर्थ रहे हैं

Google Oneindia News
Donald Trump Gift

Image: Oneindia

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की तरह विदेशी उपहारों को छिपाने का आरोप लगा है। अमेरिकी सरकार के हाउस एकाउंटेबिलिटी कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार डोनाल्ड ट्रम्प ने राष्ट्रपति रहने के वक्त मिले 100 से ज्यादा गिफ्ट्स को सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज नहीं कराया। अमेरिकी मीडिया ने इस रिपोर्ट के बाद खुलासा किया है कि ट्रम्प ने विदेशों से मिले इन उपहारों को अपने परिवार जैसे कि बेटी-दामाद के बीच बांट दिया।

भारत, सऊदी, जापान से मिले तोहफे

रिपोर्ट के मुताबिक इन उपहारों का मूल्य 250,000 डॉलर है। वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार जांच टीम एक साल से ट्रम्प को मिले महंगे विदेशी उपहारों की जांच कर रही थी। 15 पेज की रिपोर्ट में कई खुलासे किए गए हैं। रिपोर्ट में कई गैर-सूचित वस्तुओं का विवरण दिया गया है। इन उपहारों में जापान का एक गोल्डन गोल्फ क्लब, सऊदी अरब के शाही परिवार की तलवारें, जिसमें अल सल्वाडोर से मिलीं ट्रम्प की एक आदमकद पेंटिंग, भारत से ताजमहल का एक कीमती मॉडल शामिल हैं।

भारत से मिले 17 उपहार

रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति पद के रहने के दौरान ट्रम्प के परिवार को सऊदी अरब से 16 गिफ्ट मिले थे जिनकी कीमत लगभग 48,000 डॉलर हैं। इसमें 24,000 डॉलर की एक तलवार भी है। डोनाल्ड ट्रम्प को भारत से 17 उपहार मिले जिसमें महंगे कफलिंक, एक फूलदान और ताजमहल का 4,600 डॉलर का मॉडल शामिल है।

शिंजो आबे ने गिफ्ट किया था गोल्फ क्लब

जापान के तत्कालीन प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने ट्रम्प को एक महंगा गोल्फ क्लब भी गिफ्ट किया था। इसकी जानकारी भी ट्रम्प ने छुपायी। सूची में अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति द्वारा गिफ्ट किए गए ट्रम्प की आदमकद पेंटिंग भी सरकारी रिकॉर्ड से गायब है। समिति के जांचकर्ताओं का मानना है कि ये फ्लोरिडा में हो सकती है, जहां पहले से समुद्र तट पर ट्रम्प की एक हवेली और तीन गोल्फ क्लब हैं।

चीन से भी ट्रम्प को मिले तोहफे

डोनाल्ड ट्रम्प को चीन से भी 5 तोहफे मिले थे जिसकी बात ट्रम्प ने छुपा ली। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ट्रम्प ने अपने राष्ट्रपति पद के आखिरी साल उपहारों की संख्या शून्य बताई थी। इस मामले में ट्रम्प के सहयोगियों का कहना है कि उनके राष्ट्रपति रहने के दौरान मिले उपहारों पर उनका हक है। इन तोहफों का सरकार से कोई मतलब नहीं था इसलिए इसकी सूचना नहीं दी गई।

सराकरी रिकॉर्ड में दर्ज कराना जरूरी

यूएस फॉरेन गिफ्ट्स एंड डेकोरेशन एक्ट के तहत, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और उनके परिवारों को विदेशी अधिकारियों द्वारा दिए गए उन उपहारों की रिपोर्ट करने की आवश्यकता होती है, जिनकी कीमत 480 डॉलर से अधिक होती है। स्टेट डिपार्टमेंट के रिकॉर्ड का हवाला देते हुए हाउस डेमोक्रेट्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रम्प और उनके परिवार द्वारा बताए गए उपहारों की संख्या पिछले राष्ट्रपतियों द्वारा बताए गए उपहारों की संख्या से कम है।

हेलीकॉप्टर से यूक्रेन पहुंचे पुतिन, मारियुपोल की सड़कों पर कार भी चलाई, खुश होकर कहा- एक्सीलेंटहेलीकॉप्टर से यूक्रेन पहुंचे पुतिन, मारियुपोल की सड़कों पर कार भी चलाई, खुश होकर कहा- एक्सीलेंट

Comments
English summary
Trump family failed to disclose Over 100 gifts received from foreign governments while in the White House
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X