क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डोनाल्‍ड ट्रंप चाहते हैं एशिया की जगह अमेरिका में ही कंपनियां तैयार करें कंप्‍यूटर की चिप

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप जो इन दिनों चीन पर काफी सख्त हैं, अब चाहते हैं कि उनकी देश की कंपनियां एशिया की जगह देश में ही 5जी मॉडेम चिप्‍स का निर्माण करें। इस मकसद के लिए ट्रंप प्रशासन ने कुछ सेमीकंडक्‍टर कंपनियों से बातचीत करनी भी शुरू कर दी है। सरकार चाहती है कि कंपनियां अमेरिका में चिप फैक्ट्रियां लगाएं। रविवार को चिप बनाने वाली दो बड़ी कंपनियों की तरफ से यह बात कही गई है।

trump

<strong>यह भी पढ़ें-चीन के वुहान में अब सामने आया कोरोना Cluster </strong>यह भी पढ़ें-चीन के वुहान में अब सामने आया कोरोना Cluster

चीन के साथ छिड़ा है 5जी वॉर

चिप बनाने वाली कंपनी इंटल इस समय अमेरिकी रक्षा विभाग के साथ बातचीत कर रही है। कंपनी, अमेरिकी रक्षा विभाग से माइक्रो-इलेक्ट्रॉनिक्‍स और इससे जुड़ी टेक्‍नोलॉजी के लिए घरेलू स्‍त्रोतों के बारे में चर्चा कर रही है। इंटेल के प्रवक्‍ता विलियम मॉस की तरफ से यह बात कही गई है। एक और कंपनी टीएसएमसी, जो ताइवान की कंपनी है,अमेरिका में अपनी फैक्‍ट्री लगा सकती है। टीएसएमसी दुनिया की सबसे बड़ी स्‍वतंत्र फाउंड्री है। ट्रंप प्रशासन चाहता है कि नवंबर में होने वाले राष्‍ट्रपति चुनावों से पहले कंपनी कोई निर्णय ले सके। ट्रंप प्रशासन चाहता है कि चिप की सप्‍लाई चेन को अमेरिका में ही तैयार किया जाए। वॉल स्‍ट्रीट जनरल की एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप प्रशासन और सेमी कंडक्‍टर इंडस्‍ट्री दोनों ही इस बात को लेकर चिंतित है कि टेक्‍नोलॉजी को एशिया से आउट सोर्स करना पड़ रहा है। कोरोना वायरस के बाद इस बात को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। आपको बता दें कि ट्रंप ने 'ऑपरेशन वॉर्प स्पीड' चला रखा है जिसमें फार्मा कंपनियों के साथ सरकारी एजेंसियां और मिलिट्री शामिल हैं। इस वॉर में अमेरिका का लक्ष्‍य 5जी टेली-कम्यूनिकेशन नेटवर्क के लिए अमेरिका में माहौल तैयार करना है। टीएसएमसी इस समय अमेरिकी सरकार के साथ वार्ता भी कर रही है हालांकि अभी तक उसने कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है।

Comments
English summary
Trump administration wants 5G modem chips to be made in US instead of Asia.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X