क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

किस्मत का खेल: फूटी फर्श ने पहुंचाया दुर्लभ खजाने तक, कपल हुआ मालामाल

Google Oneindia News

इंसान की किस्मत कब बदल जाए ये किसी को नहीं पता। अब इसी तरह का एक मामला ब्रिटेन से सामने आया है, जहां एक कपल की जिंदगी अचानक से बदल गई। सामान्य जीवन जीने वाले दोनों अब करोड़पति बन गए हैं। ये सब हुआ उनके पुराने घर की वजह से, जिसमें एक दुर्लभ खजाना छिपा हुआ था। (तस्वीरें-सांकेतिक)

दो साल पहले बदली जिंदगी

दो साल पहले बदली जिंदगी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिटेन के नॉर्थ यॉर्कशायर में एक कपल अपने घर में रह रहा था। करीब दो साल पहले उनको किचन के फर्श में बदलाव की जरूरत महसूस हुई। जिस पर उन्होंने कॉन्ट्रैक्टर को बुलाकर उसी सही करने को कहा। जब मजदूर काम पर लगे तो उन्होंने फर्श को तोड़ दिया, ताकि वहां पर नई बनाई जाए।

अंदर से निकला खजाना

अंदर से निकला खजाना

निर्माण के दौरान ही कपल को फर्श के नीचे कुछ अजीब सा दिखा, जो तार जैसा लग रहा था, लेकिन जब उन्होंने उसे निकाला तो वो एक कप निकला। जब उन्होंने उसको साफ करके देखा तो उनके होश उड़ गए। उसके अंदर बेशकीमती खजाना छिपा हुआ था। वहां पर उन्हें कुल 264 सोने के सिक्के बरामद हुए हैं।

कितने के बिके?

कितने के बिके?

कपल ने तुरंत एक कंपनी से संपर्क किया, जो ऐसे सिक्कों की नीलामी करती है। जांच में पता चला कि वो सिक्के 1610 से 1727 के बीच के हैं। जिनको काफी खास माना जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब इन सिक्कों की नीलामी हो गई है, जो करीब 7 करोड़ रुपये में बिके। हालांकि उस कपल ने अपनी पहचान सार्वजनिक नहीं की।

बुजुर्ग थे बड़े नेता

बुजुर्ग थे बड़े नेता

कपल ने जब अपना फैमिली ट्री देखा तो पता चला कि वो सिक्के इंग्लैंड के अमीर परिवार फर्नले-मेस्टर्स से संबंधित हैं। उनके एक पूर्वज उस वक्त बड़े व्यापारी हुआ करते थे। बाद में परिवार के कुछ सदस्य मेंबर ऑफ पार्लियामेंट और 17वीं सदी की शुरुआत में व्हिग (Whig) पार्टी के नेता बने। इस वजह से उनके पास इतने ज्यादा सिक्के थे। हालांकि ये पता नहीं चल पाया कि उन्होंने उसे किचन के नीचे क्यों छिपाया था।

बर्फ के नीचे छिपा बड़ा 'खजाना', तलाश के लिए अरबपतियों का ग्रुप पानी की तरह बहा रहा पैसाबर्फ के नीचे छिपा बड़ा 'खजाना', तलाश के लिए अरबपतियों का ग्रुप पानी की तरह बहा रहा पैसा

10 साल उस घर में बिताए

10 साल उस घर में बिताए

कपल ने बताया कि जब फर्श का काम हो रहा था, तो करीब 6 इंच नीचे उनको ये खजाना मिला। शुरू में तो उसे सामान्य कप समझ रहे थे, लेकिन अब उसने उनकी किस्मत बदल दी है। वहीं नीलामी कंपनी के अधिकारी ने बताया कि ये सिक्के बहुत ही दुर्लभ हैं, ऐसे में इसके ज्यादा दाम मिले। कपल ने करीब 10 साल उस घर में बिताए थे। अगर उनको फर्श सही करवाने का आइडिया ना आता, तो ये कभी भी उनके हाथ नहीं लगता।

English summary
Treasure found under the floor in couple house in England
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X