
दो अंगुलियों से वीडियो बनाती है ये एडल्ट स्टार, हर महीने कमाती है इतने लाख रुपये
न्यूयॉर्क, 4 जुलाई : ऐली राय (Allie Rae) को लाखों लोग सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं। एली एक खूबसुरत महिला होने के साथ-साथ अपनी अंगुलियों की करामात सोशल मीडिया पर दिखाती हैं, जिन्हें लोग काफी पसंद भी करते हैं।


अंगुलियों से कमाती है 10 लाख रुपये
एडल्ट स्टार एली राय 38 साल की है, और वे अपने अनोखी टैलेंट की वजह से हर महीने 10 लाख रुपये कमा रही है। एली का कहना है कि उनका अंगूठा काफी फ्लेक्सिबल है। वह इसे किसी अन्य लोगों की तुलना में ज्यादा मोड़ सकती है। इस वजह से वह लोगों के बीच काफी फेमस हो रही है। एली कई तरीकों से अपनी अंगुलियों को मोड़ सकती है।

लाखों फॉलोवर्स हैं एली के
एली इतनी फेमस हो गई है कि, लोग उसके अंगूठे के वीडियो और फोटो को कई लोग खरीदते हैं, जिनसे उन्हें मोटी कमाई होती है। ऐली बताती है कि, उसके अंगूठे के वीडियो और फोटो को कई लोग खरीदते हैं, जिनसे उन्हें मोटी कमाई हो जाती है। कभी वो अंगूठे से गाड़ी की स्टेयरिंग पकड़े नजर आती हैं, तो कभी ड्राइविंग करते हुए सोशल मीडिया पर दिख जाती है। अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाली एली 3 बच्चों की मां है। उन्होंने बताया कि पहले महीने में उनकी इनकम लाख रुपये थी, जो साल भर में ही बढ़कर 10 लाख रुपये तक पहुंच गई। उसे भी ये सब अजीब और फनी लगता है।

एडल्ट साइट पर काम करती है एली
nytpost.com की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐली पहले नर्स की जॉब करती थी लेकिन एडल्ट साइट पर काम करने की वजह से उसे 2021 में नर्स की नौकरी से निकाल दिया गया था। बाद में उन्होंने जॉब छोड़कर सोशल मीडिया को ही अपना फुलटाइम करियर बना लिया। जहां देखते ही देखते अंगूठे मोड़ने की कला ने उन्हें फेमस कर दिया और वो टिकटॉक पर छा गई।

एली से अजीब डिमांड करते हैं लोग
ऐली ने बताया कि एक दिन उन्हें इंस्टाग्राम पर अनजान व्यक्ति का मैसेज आया। मैसेज में उस व्यक्ति ने उनके अंगूठे की तारीफ करते हुए कहा कि उसे उनका मुड़ा हुआ अंगूठा काफी ज्यादा पसंद है। इसी तरह कई लोगों ने उनके अंगूठे की तरीफ की। कई लोग तो ऐली से ऐसी डिमांड करते हैं जिसको वो पूरा नहीं कर पाती हैं। एक शख्स ने ऐली से उनके दांत मांग लिए थे। उसने इसके लिए 20,000 डॉलर की पेशकश भी की थी। लेकिन ऐली ने मना कर दिया।