क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के आने की आशंका से भारत समेत ये देश भी परेशान

भारत ने अफ़ग़ानिस्तान में तीन अरब से ज़्यादा निवेश किए हैं. तालिबान के आने से अफ़ग़ानिस्तान में भारत की मौजूदगी प्रभावित होगी और पाकिस्तान मज़बूत हो सकता है. लेकिन क्या यह केवल भारत की परेशानी है?

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

शंघाई सहयोग संगठन यानी शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (एससीओ) के सदस्य देशों के विदेश मंत्री 13 और 14 जुलाई को ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में मिल रहे हैं और इन सभी देशों का ध्यान अफ़ग़ानिस्तान पर टिका है.

इस दो दिन की बैठक के दूसरे दिन यानी 14 जुलाई को एससीओ के प्रतिनिधि अफ़ग़ानिस्तान सरकार के साथ एक बैठक करेंगे, जिसमें देश में बन रहे हालात और तालिबान के सत्ता हासिल कर लेने की आशंकाओं और उससे पैदा होने वाली परिस्थितियों पर चर्चा करेंगे.

2018 में बनाया गया 'एससीओ-अफगानिस्तान संपर्क समूह' का काम आतंकवाद से मुक्त एक शांतिपूर्ण, स्थिर और आर्थिक रूप से समृद्ध अफ़ग़ानिस्तान बनाने के प्रयासों के लिए प्रस्ताव और सुझाव देना है.

एससीओ के सदस्य देशों की अपनी-अपनी चिंताएँ

चीन

चीन के संसाधन संपन्न शिनजियांग प्रांत की सीमा अफ़ग़ानिस्तान के साथ लगभग आठ किलोमीटर लंबी है. अफ़ग़ानिस्तान में बने हालात को देखते हुए चीन की मुख्य चिंता यह है कि अगर तालिबान वाक़ई सत्ता पर काबिज़ हो जाता है तो चीन के शिनजियांग में सक्रिय अलगाववादी संगठन ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट (ईटीआईएम) को अफ़ग़ानिस्तान में पनाह और वहाँ से सहायता मिल सकती है.

ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट एक छोटा इस्लामिक अलगाववादी समूह है जिसके बारे में कहा जाता है कि वह पश्चिमी चीन के शिनजियांग प्रांत में सक्रिय है और एक स्वतंत्र पूर्वी तुर्किस्तान स्थापित करना चाहता है.

शिनजियांग प्रांत चीन के जातीय अल्पसंख्यक वीगर मुसलमानों का घर है. अमेरिकी विदेश विभाग ने ईटीआईएम को 2006 में "जातीय वीगर अलगाववादी समूहों का सबसे उग्रवादी" संगठन बताया था और एक आतंकवादी संगठन घोषित किया था.

https://www.youtube.com/watch?v=kOGlIQAqGrA

पिछले साल नवंबर में एक प्रमुख नीतिगत बदलाव में अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने (ईटीआईएम) पर लगा प्रतिबंध हटा दिया.

अफ़ग़ानिस्तान में बड़े पैमाने पर निवेश की संभावनाओं पर भी नज़र रखते हुए चीन अफ़ग़ानिस्तान को अपने बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) में शामिल करने की कोशिश भी कर सकता है.

तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने कहा है कि वे चीन को अफ़ग़ानिस्तान के एक दोस्त के रूप में देखते हैं और उन्हें उम्मीद है कि बीजिंग से जितनी जल्दी हो सके पुनर्निर्माण कार्य में निवेश करने के बारे में बातचीत हो पाएगी.

तालिबान यह भी कह चुका है कि वो अब शिनजियांग से चीन के वीगर अलगाववादी लड़ाकों को अफ़ग़ानिस्तान में प्रवेश करने की अनुमति नहीं देगा.

पुतिन
Getty Images
पुतिन

रूस

रूस की अफ़ग़ानिस्तान को लेकर सबसे बड़ी चिंता यही है कि अमेरिकी फौजों की वापसी के बाद अफ़ग़ानिस्तान कहीं इस्लामी कट्टरवाद का गढ़ न बन जाए. रूस का मानना है कि अगर अफ़ग़ानिस्तान में इस्लामी कट्टरता बढ़ी तो पूरे मध्य एशिया के लिए एक बड़ा ख़तरा पैदा हो जाएगा और अगर ख़ून-ख़राबा हुआ तो उसके छींटे मॉस्को तक पहुंचेंगे.

तालिबान को एक संभावित सुरक्षा कवच मानकर रूस उससे अच्छे संबंध बनाकर चल रहा है. रूस के प्रभाव वाले देश जैसे कि ताजिकिस्तान और उज़्बेकिस्तान अफ़ग़ानिस्तान के साथ सीमा साझा करते हैं और रूस यह आशंका जता चुका है कि आने वाले समय में अफ़ग़ानिस्तान की सरहदों पर मानवीय और सुरक्षा संकट खड़े हो सकते हैं.

हाल ही में रूस का दौरा कर रहे तालिबान के एक प्रतिनिधिमंडल ने रूस को आश्वस्त करने की कोशिश की कि अफ़ग़ानिस्तान में चल रहा घटनाक्रम मध्य एशिया क्षेत्र के लिए कोई ख़तरा पैदा नहीं करेगा.

तालिबान ने रूस को ये विश्वास भी दिलाया है कि वो अफ़्ग़ानिस्तान की ज़मीन का इस्तेमाल पड़ोसी देशों के खिलाफ नहीं होने देगा.

भारत

एक अनुमान के मुताबिक, अफ़ग़ानिस्तान में इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं और संस्थानों के पुनर्निर्माण में भारत अब तक तीन अरब डॉलर से अधिक का निवेश कर चुका है.

भारत ने अफ़ग़ानिस्तान के संसद भवन का निर्माण किया है और अफ़ग़ानिस्तान के साथ मिलकर एक बड़ा बाँध भी बनाया है. भारत ने शिक्षा और तकनीकी सहायता भी दी है. साथ ही, भारत ने अफगानिस्तान के प्राकृतिक संसाधनों में निवेश को भी प्रोत्साहित किया है.

ज़ाहिर है, इस तरह के गहरे जुड़ाव के कारण भारत अफ़ग़ानिस्तान में किए अपने निवेशों के लिए चिंतित है. तालिबान जिस तरह की हिंसा अफ़ग़ानिस्तान में कर रहा है उस स्थिति में उसके सत्ता हासिल कर लेने की वैधता पर भारत सवाल उठा रहा है.

भारत की सबसे बड़ी चिंता पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अपनी सामरिक बढ़त खोने को लेकर है. अफ़ग़ानिस्तान में भारत के मज़बूत होने का एक मनोवैज्ञानिक और सामरिक दबाव पाकिस्तान पर रहता है, वहाँ भारत की पकड़ कमज़ोर होने का मतलब है पाकिस्तान का दबदबा बढ़ना.

https://www.youtube.com/watch?v=Ty41eGmRMIY

पाकिस्तान

पाकिस्तान अफ़ग़ानिस्तान के साथ लगभग 2611 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है और उसकी मुख्य चिंता भी यही है कि उसके बॉर्डर पर अफ़ग़ानिस्तान से आने वाले शरणार्थियों का जमावड़ा न लग जाए.

दूसरी चिंता ये है कि पाकिस्तानी तालिबान (तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान) जो पाकिस्तान की सेना के अभियानों के कारण अफ़ग़ानिस्तान भाग गए थे कहीं शरणार्थियों के वेश में पाकिस्तान में लौट न आएँ.

हाल ही में पाकिस्तानी फ़ौज के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिख़ार ने कहा कि अगर अफगानिस्तान में गृह युद्ध होता है तो उसका सीधा असर पाकिस्तान पर पड़ सकता है और अफगानिस्तान में गृहयुद्ध की आशंकाओं को देखते हुए पाकिस्तानी फ़ौज ने पहले ही तैयारी कर ली है.

पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद युसूफ कह चुके हैं कि अफ़ग़ानिस्तान के हालात बेहद खराब और पाकिस्तान के नियंत्रण से बाहर हो चुके हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=gTJKJ9BkEXQ

पाकिस्तान पर लंबे समय से अफ़ग़ान तालिबान की सहायता करने का आरोप लगता रहा है. ऐसा माना जाता है कि इस समर्थन के पीछे मुख्य वजह अफ़ग़ानिस्तान में भारत के दबदबे का मुकाबला करना रहा है.

जानकार मानते हैं कि नेटो सैनिकों के अफ़ग़ानिस्तान से जाने के साथ ही पाकिस्तान अपनी खोई हुई ताक़त को फिर से हासिल करने की उम्मीद कर रहा है. वो ताकत जो उसने 2001 में तालिबान शासन के पतन के बाद अफ़ग़ानिस्तान में खो दी थी.

उज़्बेकिस्तान और ताजिकिस्तान

जहाँ उज़्बेकिस्तान की अफ़ग़ानिस्तान के साथ 144 किलोमीटर लंबी सीमा है, वहीं ताजिकिस्तान की अफ़ग़ानिस्तान के साथ सबसे लंबी 1344 किलोमीटर की सीमा है.

दोनों ही देश इस बात से चिंतित हैं कि अफ़ग़ानिस्तान में हिंसा होने पर उनके लिए शरणार्थी संकट उभर सकता है. पिछले कुछ हफ़्तों में ऐसी कई घटनाएं हुई हैं जब अफ़ग़ानिस्तान सरकार के सैनिकों ने तालिबान के डर से जान बचाने के लिए बॉर्डर के दूसरी तरफ़ इन दोनों देशों में जाकर पनाह ली है.

ताजिक सीमा के साथ लगता अफ़ग़ानिस्तान एक बड़ा इलाका तालिबान के नियंत्रण में आ गया है. इसी के कारण ताजिकिस्तान 20 हज़ार रिज़र्व सुरक्षा बलों को अफ़ग़ानिस्तान बॉर्डर पर तैनात कर रहा है.

उज़्बेकिस्तान और ताजिकिस्तान जैसी चिंताएं तुर्कमेनिस्तान की भी हैं. तुर्कमेनिस्तान की 804 किलोमीटर लंबी सीमा अफ़ग़ानिस्तान से लगती है और उसे भी यही आशंका है कि आने वाले दिनों में उसकी सीमाओं पर एक मानवीय और सुरक्षा संकट खड़ा हो सकता है लेकिन तुर्कमेनिस्तान शंघाई सहयोग संगठन का सदस्य नहीं है.

कज़ाकस्तान और किर्गिस्तान

रूस और चीन की ही तरह कज़ाकस्तान और किर्गिस्तान की अफ़ग़ानिस्तान को लेकर बड़ी चिंता इस्लामी चरमपंथ को लेकर है.

इन दोनों देशों की सीमा भले ही अफ़ग़ानिस्तान से न लगती हो लेकिन उन्होंने अपने देशों में हुए हमलों को अक्सर अफ़ग़ानिस्तान से जोड़कर देखा है. किर्गिस्तान को इस्लामिक मूवमेंट ऑफ़ उज़्बेकिस्तान जैसे चरमपंथी संगठन सहित इस्लामी विद्रोही आंदोलनों से गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ा है.

कज़ाकस्तान काफी समय से अफ़ग़ानिस्तान के पुनर्निर्माण में शामिल रहा है और आर्थिक रूप से मदद करता रहा है. कज़ाकस्तान नॉर्दर्न डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क (एनडीएन) का भी भागीदार है. इस नेटवर्क के तहत अमेरिका, रूस, मध्य एशिया और काकेशस देशों के बीच अफ़ग़ानिस्तान में रेल और ट्रक के माध्यम से सप्लाई होती है.

अफ़ग़ानिस्तान में शांति की स्थापना का एक बड़ा असर ये हो सकता है कि मध्य एशिया के देश अपने प्राकृतिक गैस, तेल और कोयले जैसे संसाधनों को दक्षिण एशिया के भारत-पाकिस्तान जैसे देशों तक पहुंचा सकते हैं और यही वजह है कि इन मध्य एशियाई देशों की नज़रें अफ़ग़ानिस्तान में उभर रही राजनीतिक स्थिति पर टिकी हैं.

शंघाई सहयोग संगठन
TWITTER/SECTSCO
शंघाई सहयोग संगठन

क्या है शंघाई सहयोग संगठन?

अप्रैल 1996 में शंघाई में हुई एक बैठक में चीन, रूस, कज़ाकस्तान, किर्गिस्तान और ताजिकिस्तान आपस में एक-दूसरे के नस्लीय और धार्मिक तनावों से निबटने के लिए सहयोग करने पर राज़ी हुए थे. इसे शंघाई फ़ाइव कहा गया था.

शंघाई फ़ाइव के साथ उज़बेकिस्तान के आने के बाद इस समूह को शंघाई सहयोग संगठन कहा गया.

जुलाई 2005 में अस्ताना शिखर सम्मेलन में भारत, ईरान और पाकिस्तान को पर्यवेक्षक का दर्जा दिया गया. जुलाई 2015 में रूस के ऊफ़ा में शंघाई सहयोग संगठन ने भारत और पाकिस्तान को पूर्ण सदस्य के रूप में स्वीकार करने का फैसला किया. भारत और पाकिस्तान ने जून 2016 में उज़्बेकिस्ता के ताशकंद में दायित्वों के ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जिससे पूर्ण सदस्यों के रूप में एससीओ में शामिल होने की औपचारिक प्रक्रिया शुरू हुई और 9 जून 2017 को अस्ताना में एक ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन में भारत और पाकिस्तान आधिकारिक तौर पर पूर्ण रूप से एससीओ में शामिल हो गए.

मंगोलिया, बेलारूस, अफगानिस्तान और ईरान शंघाई सहयोग संगठन में पर्यवेक्षक हैं, जबकि आर्मेनिया, अजरबैजान, तुर्की, कंबोडिया, नेपाल और श्रीलंका को संवाद भागीदार का दर्जा मिला है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
these countries including India worried about taliban in afghanistan
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X