क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सीरिया: मरने से पहले मासूम ने कहा, 'मैं भगवान से तुम लोगों की शिकायत करूंगा'

Google Oneindia News

दमिश्क। सीरिया के पूर्वी घौटा में बमबारी की वजह से पिछले 10 दिन में करीब 600 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग अपना घर छोड़ भागने को मजबूर हो रहे हैं। इस इंसानी आफत में मासूम बच्चे सबसे ज्यादा मौत के शिकार हो रहे हैं। यूएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विद्रोहियों और सीरियाई आर्मी के बीच खूनखराबे में पूर्वी घौटा क्षेत्र की 90 प्रतिशत इमारतें चकनाचूर हो चुकी है। इन धमाकों के बीच एक तस्वीर के साथ तीन साल के बच्चे का बयान वायरल हो रहा है, जो इस आफत से तंग आकर कह रहा है कि मैं भगवान को सब बताऊंगा।

सीरिया: 'मैं भगवान से तुम लोगों की शिकायत करूंगा'

सीरिया में हो रही बमबारी में बुरी तरह से घायल हुए तीन साल के एक मासूम बच्चे को हॉस्पिटल ले जाया गया। डॉक्टर्स जब उसका इलाज कर रहे थे, तब वो अपने दर्द से नहीं बल्कि रोज-रोज हो रहे हमलों से तंग आकर बीलख रहा था। मासूम बच्चे ने बिलखते हुए डॉक्टर्स से कहा, 'मैं भगवान से तुम्हारी शिकायत करूंगा। मैं उन्हें तुम्हारे बारे में सब बताऊंगा।' हालांकि, डॉक्टर्स उस मासूम को बचाने में नाकाम हुए और वो हमेशा की इस आफत को छोड़कर चल बसा।

डॉक्टर्स ने कहा, 'जब वह रोते हुए कह रहा था, तभी अचानक उसके दिल की धड़कन रुक गई, लेकिन जो सच्चाई उसे कहनी थी, उसे वह कह गया।' घायल बच्चे को जब हॉस्पिटल लाया गया, तब उसके बॉडी के ज्यादतर हिस्सों पर खून था और आतंरिक चोटें इतनी ज्यादा थी कि वो मासूम उन्हे सहन नहीं कर पा रहा था।

सीरियाई गृह युद्ध में पिछले सात साल में एक सप्ताह में हुई यह अब तक की सबसे ज्यादा मौतें हैं। यूएन के विरोध के बाद रूस अभी तक हवाई हमले रोकने में नाकाम रहा है। पूर्वी घौटा समेत सीरियाई राजधानी दमिश्क और उसके आस पास के क्षेत्रों पर लगातार हमले हो रहे हैं। इन हमलों में ज्यादातर स्कूल, हॉस्पिटल और दुकानों को निशाना बनाया जा रहा है।

Comments
English summary
Syria: Dying Kid Says “I will complain to God About You”
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X