क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

श्रीलंका ने भारत से मांगी एनएसजी फोर्स , चेन्‍नई में 100 कमांडो स्‍टैंड बाई पर!

Google Oneindia News

कोलंबो। 21 अप्रैल को एक के बाद एक हुए आठ सीरियल ब्‍लास्‍ट्स से श्रीलंका और यहां के सुरक्षा संस्‍थान एकदम सन्‍न हैं। श्रीलंका के इतिहास में पहला मौका है जब इस देश ने आतंकवाद को इतने बड़े पैमाने पर झेला है। हैरान और परेशान श्रीलंका ने अब एंटी-टेरर ऑपरेशन के लिए भारत के नेशनल सिक्‍योरिटी गार्ड (एनएसजी) कमांडोज की मदद मांगी है। एनएसजी को एंटी-टेरर ऑपरेशंस में एक अनुभवी सिक्‍योरिटी फोर्स माना जाता है और इसने 26/11 जैसे अहम ऑपरेशंस में अपनी काबिलियत साबित की है।

यह भी पढ़ें-श्रीलंका ने बैन किया बुर्का, NTJ की मस्जिद में दाखिल हुई पुलिसयह भी पढ़ें-श्रीलंका ने बैन किया बुर्का, NTJ की मस्जिद में दाखिल हुई पुलिस

आधिकारिक अनुरोध का इंतजार

आधिकारिक अनुरोध का इंतजार

सूत्रों की ओर से दी गई जानकारी का हवाला देते हुए इकोनॉमिक्‍स टाइम्‍स ने लिखा है कि श्रीलंका सरकार की ओर से अनौपचारिक तौर पर भारत से अनुरोध किया गया है कि वह एनएसजी कमांडोज को कोलंबो भेज दे। लेकिन सरकार की ओर से अभी आधिकारिक और औपचारिक अनुरोध का इंतजार किया जा रहा है। अनौपचारिक अनुरोध पर सेना भेजना नियमों का उल्‍लंघन होगा। हालांकि चेन्‍नई में एनएसजी कमांडोज की एक टीम को स्‍टैंडबाई पर रखी गई है। शुक्रवार को सेना और पुलिस की ओर से हुए सर्च ऑपरेशन में 15 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें से तीन आईएसआईएस के आत्‍मघाती हमलावर थे।

विदेश मंत्रालय लेगा अंतिम फैसला

विदेश मंत्रालय लेगा अंतिम फैसला

गृह मंत्रालय से जुड़े सूत्रों की मानें तो एनएसजी को ब्‍लास्‍ट के बाद के हालातों की जांच का अच्‍छा-खासा अनुभव है और उन्‍हें स्‍टैंडबाई रहने को कहा गया है। उन्‍हें दिल्‍ली में मौजूद उनके सीनियर्स की ओर से मदद दी जाएगी। सूत्रों की मानें तो एनएसजी की काउंटर-हाइजैक स्‍क्‍वाड्स और काउंटर टेरर टीम इस समय चेन्‍नई में हैं। उनके डेप्‍लॉयमेंट का आखिरी फैसला विदेश मंत्रालय की ओर से ही लिया जाएगा। श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने हमले से पहले इंटेलीजेंस देने के लिए भारत का शुक्रिया अदा किया है। साथ ही उन्‍होंने कहा था कि अगर जरूरत पड़ेगी तो खतरों से निबटने के लिए भारत की मदद ली जाएगी।

यह भी पढ़ें-पीएम ने आतंकी हमलों के बाद जनता से कहा मुझे माफ कर दीजिएयह भी पढ़ें-पीएम ने आतंकी हमलों के बाद जनता से कहा मुझे माफ कर दीजिए

अब तक 105 लोग गिरफ्तार

अब तक 105 लोग गिरफ्तार

श्रीलंका के राष्‍ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना की ओर से लगाई गई इमरजेंसी के तहत अब मुसलमान महिलाएं बुर्का नहीं पहन सकेंगी। राष्‍ट्रपति के ऑफिस की ओर से कहा गया है कि ऐसा कोई भी आउटफिट जो किसी व्‍यक्ति की पहचान को छिपाने में मददगार साबित होता, उसे सरकार की तरफ से बैन कर दिया गया है। यह बैन सोमवार से प्रभावी हो गया है। श्रीलंका में अब तक एक तमिल टीचर और स्‍कूल प्रिंसिपल समेत 105 संदिग्‍धों को गिरफ्तार किया जा चुका है, श्रीलंका पुलिस की ओर से रविवार को इस बात की जानकारी दी गई है। शनिवार को देश की सरकार ने नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) को आतंकी संगठन घोषित कर दिया है जिसके आईएसआईएस से हैं।

रॉ और आईबी की टीम पहले ही श्रीलंका में

रॉ और आईबी की टीम पहले ही श्रीलंका में

रिसर्च एंड एनालिसिसि विंग (रॉ) और इंटेलीजेंस ब्‍यूरो (आईबी) की एक टीम पहले से ही कोलंबो में है। भारत की ओर से हमलों से पहले तीन अलर्ट भेजे गए थे। इन अलर्ट्स में से एक अलर्ट में खासतौर पर आगाह किया गया था कि कोलंबो स्थित भारतीय दूतावास और चर्चों पर आत्‍मघाती हमले हो सकते हैं। वहीं श्रीलंका के पूर्व राष्‍ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने भारत की मदद के लिए शुक्रिया तो कहा है लेकिन साथ ही यह भी कहा है कि उनके देश का विदेशी सेना की कोई जरूरत नहीं है। 21 अप्रैल को ईस्‍टर के मौके पर हुए ब्‍लास्‍ट्स में 253 लोगों की मौत हो चुकी है।

लोकसभा चुनावों से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए यहां क्लिक करें

Comments
English summary
Sri Lanka needs help of NSG commandos for anti terror operations.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X