क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Somalia Blast: आतंकी हमले से दहल उठा सोमालिया! कार ब्लास्ट में 100 लोगों की मौत, 300 घायल

जानकारी के मुताबिक शनिवार (29 अक्टूबर) को सोमालिया की राजधानी में मोगादिशू में दो कार बम विस्फोट हुए थे। शुरुआती रिपोर्ट में 30 लोगों के मारे जाने की खबर मिली थी

Google Oneindia News

सोमालिया की राजधानी मोगादिशू ( Mogadishu) में हुए दो कार बम विस्फोट (Somalia Blast) में कम से कम 100 लोगों के मारे जाने की खबर है। बम धमाके की घटना शिक्षा मंत्रालय के बाहर हुई है। इस बम ब्लास्ट की घटना के बारे में जानकारी देते हुए देश के नवनियुक्त राष्ट्रपति हसन शेख महमूद (Hassan Sheikh Mohamud) ने बताया कि इस धमाके में कम से कम 300 लोग घायल हुए हैं।

सोमालिया की राजधानी में दो बड़े धमाके

सोमालिया की राजधानी में दो बड़े धमाके

जानकारी के मुताबिक शनिवार (29 अक्टूबर) को सोमालिया की राजधानी में मोगादिशू में दो कार बम विस्फोट हुए थे। शुरुआती रिपोर्ट में 30 लोगों के मारे जाने की खबर मिली थी जो कि अब बढ़कर 100 तक पहुंच चुका है। वहीं अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, अधिकारियों का दावा है कि इस्लामी कट्टरपंथी समूह अल-शबाब इस हमले के लिए जिम्मेदार है। उसी संगठन ने शिक्षा मंत्रालय के बाहर धमाके किए।

इस्लामी कट्टरपंथी समूह अल-शबाब ने हमला किया

इस्लामी कट्टरपंथी समूह अल-शबाब ने हमला किया

अधिकारियों का दावा है कि इस्लामी कट्टरपंथी समूह अल-शबाब हमले के लिए जिम्मेदार है, जिसने शिक्षा मंत्रालय, एक चौराहे और एक स्कूल को निशाना बनाया। पुलिस प्रवक्ता सादिक दूदीश ने बताया कि शनिवार दोपहर दो बजे के करीब अल-शबाब के आतंकियों ने बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों और अन्य नागरिकों को निशाना बनाकर ये दो बम धमाके किए।

दो धमाकों में 100 लोगों की मौत

दो धमाकों में 100 लोगों की मौत

वहीं विस्फोट स्थल पर मौजूद रॉयटर्स के एक पत्रकार ने बताया कि, दोनों बम धमाके में कुछ मिनटों का ही फर्क था। बम धमाका इतना जबरदस्त था कि, पास के इमारतों की खिड़कियों की कांच टूट गई। बम धमाके के कुछ समय बाद आसपास धुएं का गुबार नजर आ रहा था।

300 लोग हुए घायल

300 लोग हुए घायल

विस्फोट स्थल के पास मौजूद रॉयटर्स के एक पत्रकार के अनुसार, दो विस्फोट एक-दूसरे के कुछ ही मिनटों में हुए, जिससे आसपास की खिड़कियां टूट गईं। विस्फोटों से हुए नुकसान के बारे में बताते हुए पत्रकार ने कहा, विस्फोटों के शिकार लोगों के खून ने इमारत के ठीक बाहर टरमैक को ढक दिया था और लगातार विस्फोटों के कुछ क्षण बाद, साइट पर धुएं का एक बड़ा गुबार उठता देखा गया था।

आतंकियों ने निशाना बनाकर धमाके किए

आतंकियों ने निशाना बनाकर धमाके किए

पत्रकार ने बताया कि दूसरा धमाका तब हुआ जब लोग पहले धमाके के शिकार लोगों की मदद करने के लिए जुटे। दूसरे विस्फोट ने पास खड़ी एंबुलेंस को जला दिया। यह एंबुलेंस बम धमाके के शिकार लोगों की मदद के लिए पहुंचा था। आतंकियों ने मौका देखकर एंबुलेंस को ही उड़ा दिया। विस्फोट में चालक और अन्य स्वास्थ्य कर्मी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

(Photo Credit : Twitter)

ये भी पढ़ें :Halloween Horror: दक्षिण कोरिया के हैलोवीन फेस्टिवल में भगदड़, 150 मौतें, 100 लोग घायल, कई को कार्डियक अरेस्टये भी पढ़ें :Halloween Horror: दक्षिण कोरिया के हैलोवीन फेस्टिवल में भगदड़, 150 मौतें, 100 लोग घायल, कई को कार्डियक अरेस्ट

Comments
English summary
Two car bomb explosions outside Somalia’s education ministry in its capital Mogadishu on Saturday left at least 100 people dead and 300 injured, the country’s newly-elected president Hassan Sheikh Mohamud said in a statement early Sunday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X