क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मैनेजर ने नौकरी से निकाला, भड़के कर्मचारी ने करोड़ों रुपये के सुपरस्टोर को ही फूंक डाला, देखिए वीडियो

एक मैनेजर को कर्मचारी को नौकरी से निकालना काफी महंगा पड़ गया। बॉस द्वारा नौकरी से निकाले जाने के बाद कर्मचारी ने सुपरस्टोर को ही जलाकर खाक कर दिया।

Google Oneindia News

मॉस्को, दिसंबर 24: वैसे मैनेजर, जो अपने कर्मचारियों को बात बात पर नौकरी से निकालने की धमकी देते हैं, या फिर वैसे बॉस, जो पल भर में अपने स्टाफ को नौकरी से बाहर निकाल देते हैं, उनके लिए ये खबर चेतावनी भरी है। क्योंकि, नौकरी निकाले जाने के बाद एक सुपरस्टोर का कर्मचारी इस कदर भड़का, कि उसने सुपरस्टोर को ही फूंक डाला।

रूस के टोमस्क का है मामला

रूस के टोमस्क का है मामला

पुलिस के अनुसार, सुपरस्टोर के एक कर्मचारी की गलती ये थी, कि उसने दुकान में बेचने के लिए रखी गई बैगों का प्राइस टैग गलत कर दिया था। और उसी से गुस्साए बॉस ने कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया। जिसके बाद गुस्साए कर्मचारी ने ना आव देखा ना ताव, फौरन सुपरस्टोर को फूंक दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी का नाम एलेक्जेंडर श्नाइडर है, जिसकी उम्र 37 साल है और बैग का प्राइस टैग बदलने के बाद बॉस ने उसे जमकर खरी खोटी सुनाई थी और फिर उसे नौकरी से फौरन निकाल दिया था। ये पूरा मामला रूस के टोमस्क का है और घटना 21 दिसंबर को अंजाम दिया गया है।

काम में नुक्स निकाले जाने से था तंग

काम में नुक्स निकाले जाने से था तंग

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, सुपरस्टोर का बॉस बात बात पर एलेक्जेंडर के कामों में नुक्स निकाला करता था और इस बात को लेकर एलेक्जेंडर अकसर दुखी रहता था। घटना वाले दिन भी बॉस ने इसे काफी ज्यादा फटकार लगाई थी और फिर तुरंत नौकरी से निकाल दिया। जिसके बाद रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी एलेक्जेंडर ने सुपरस्टोर में रखे पटाखों के पैकेट में आग लगा दिया और फिर उसपर शराब उड़ेल दिया, जिसके बाद देखते ही देखते पूरा सुपरस्टोर धू-धू जलने लगा। सुपरस्टोर को फूंकने के बाद आरोपी एलेक्जेंडर मौके से फरार हो गया।

लेबल बदलने का करता था काम

लेबल बदलने का करता था काम

एक पुलिस सूत्र ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, 'उसका काम सुपरस्टोर में रखे बैग का प्राइस टैग बदलना था, लेकिन वो उसमें लगातार गलती कर रहा था और प्राइस लेबल का टैग गलत लगा रहा था, जिससे सुपरस्टोर के दूसरे कर्मचारी कन्फ्यूज हो रहे थे। पुलिस ने बताया कि, ''एलेक्जेंडर लगातार गलत काम कर रहा था, जिससे सुपरस्टोर के मैनेजर ने उसे फटकार लगाई थी और उसे फिर से सभी सामानों का प्राइस टैग सही करने के लिए कहा था, जिससे आरोपी काफी गुस्से में आ गया था और उसने सुपरस्टोर को ही आग के हवाले कर दिया''।

गिरफ्तार आरोपी का खुलासा

गिरफ्तार आरोपी का खुलासा

मंगलवार की घटना के बाद पुलिस ने आोरोपी एलेक्जेंडर श्नाइडर को गिरफ्तार कर लिया है और उस पर प्रबंधन के खिलाफ 'व्यक्तिगत दुश्मनी' से प्रेरित आगजनी का आरोप लगाया गया है। आरोपी ने पुलिस को बताया था, मैनेजर उससे खुन्नस रखता था और उसके हर काम में खोट निकालता था, इसीबात को लेकर वो काफी नाराज था। हालांकि, आरोपी ने पुलिस के सामने एक और बयान देते हुए कहा कि, 'सुपरस्टोर के काउंटर पर एक सफेद रंग की आत्मा थी'।

दुकान में मौजूद थे करीब 200 लोग

रिपोर्ट के मुताबिक, जब आरोपी एलेक्जेंडर ने सुपरस्टोर को आगे के हवाले किया था, उस वक्त सुपरस्टोर में करीब 200 लोग मौजूद थे। आग लगने के बाद सभी लोगों को सुपरस्टोर से सुरक्षित बाहर निकाला गया। आरोपी ने नये साल का जश्न मनाने के लिए सुपरस्टोर में मंगाए गये पटाखों में आग लगा दी थी। रिपोर्ट के मुताबिक, पटाखों की कीमत सैकड़ों-हजारों पाउंड थी। वहीं सुपरस्टोर में आग लगने के बाद हर तरफ चीख और दहशत का माहौल बन गया था।

कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई गई आग

कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई गई आग

रिपोर्ट के मुताबिक, सुपरमार्केट में आगे लगने के बाद हर तरफ धुआं फैला गया था और हर तरफ आग की लपटें फैली हुई थी। वहीं, सुपरमार्केट में आग लगने के बाद दमकलकर्मियों को आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और करीब 11 घंटे के बाद सुपरस्टोर में लगी आग को बुझाया गया। वहीं, चश्मदीदों का कहना है कि, कर्मचानी ने सुपरस्टोर में रखे हुए पटाखे में आग लगी दी और फिर देखते ही देखते सुपरस्टोर जलने लगा। वहीं, लोगों का कहना है कि, हर तरफ आग फैली हुई थी और हर तरफ आतिशबाजी हो रही थी।

जब डॉयनासोर का नामोनिशान मिटाने वाला 'दानव' पथ्वी पर गिरा था, तो धरती पर आ गई थी 'प्रलय'जब डॉयनासोर का नामोनिशान मिटाने वाला 'दानव' पथ्वी पर गिरा था, तो धरती पर आ गई थी 'प्रलय'

Comments
English summary
It was very costly for a manager to fire an employee. After being fired by the boss, the employee burnt down the superstore itself.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X