क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दो बच्चों की मां, पति डॉक्टर, खुद M.Sc, फिर भी कराची में चीनियों के लिए बन गई मौत, पति ने कहा- फक्र है

शैरी बलूच नाम की महिला जूलोजी से मास्टर्स की डिग्री हासिल करने के बाद एम.फिल की पढ़ाई कर रही थी और अफगानिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन, बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी से जुड़ी थी।

Google Oneindia News

कराची, अप्रैल 27: आतंकियों को पालने वाला और उनके लिए जन्नत बन जाने वाले पाकिस्तान की स्थिति आतंकवाद ने जहन्नुम जैसी कर दी है और कराची में हालिया आत्मघाती बम धमाका इस बात का सबूत है, कि जो दूसरे को गिराने के लिए कुआं बनाता है, वो खुद उसी में गिरता है। कराची यूनिवर्सिटी में आत्मघाती बम विस्फोट करने वाली महिला को लेकर सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। पता चला है, कि खुद महिला पोस्ट ग्रेजुएट थी, जबकि उसका पति डॉक्टर है।

Recommended Video

Shari Baloch के बारे में जानिए, पहली सबसे ज्यादा पढ़ी लिखी suicide bomber | वनइंडिया हिंदी
कराची हमलावर महिला पर खुलासा

कराची हमलावर महिला पर खुलासा

पाकिस्तानी पुलिस ने खुलासा किया है कि, कराची यूनिवर्सिटी में आत्मघाती बम धमाका कर तीन चीनी नागरिकों और एक पाकिस्तानी नागरिक को हलाक करने वाली महिला हमलावर काफी पढ़ी लिखी और उसका पति एक डॉक्टर है। बलूचिस्तान के तुर्बत में नियाजर अबाद के रहने वाले 30 साल की आत्मघाती हमलावर का नाम शैरी बलूच था, जिसने जूलॉजी में एमएससी किया हुआ था, वहीं उसकी शादी एक डॉक्टर से हुई थी। लेकिन, बलूचिस्तान की आजादी और चीनी अतिक्रमण के खिलाफ संघर्ष करने वाली इस महिला ने सोच-विचारकर पूरी प्लानिंग के साथ कराची यूनिवर्सिटी के गेट पर खुद को ठीक उस वक्त उड़ा दिया, जब चीनियों को लेकर एक बस यूनिवर्सिटी कैंपस में घुसने वाली थी।

एम.फिल कर रही थी महिला

एम.फिल कर रही थी महिला

शैरी बलूच नाम की महिला जूलोजी से मास्टर्स की डिग्री हासिल करने के बाद एम.फिल की पढ़ाई कर रही थी और अफगानिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन, बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, वो बच्चों को साइंस पढ़ाती थी। बीएलए ने ही कराची हमले की जिम्मेदारी ली है। शैरी बलूच दो साल पहले बीएलए के मजीद ब्रिगेड के विशेष आत्मघाती दस्ते में शामिल हुई थी। वहीं, बीएलए ने कहा है कि, उसे अपने दो छोटे बच्चों की वजह से टीम से बाहर होने का विकल्प दिया गया था, लेकिन उसने इनकार कर दिया। मजीद ब्रिगेड ने अब और अधिक चीनी नागरिकों और बलूचिस्तान और पाकिस्तान में चीन के हितों को निशाना बनाने की धमकी दी है।

बलूच लिबरेशन आर्मी ने क्या कहा?

कराची बम धमाके की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली है और एक वीडियो बयान जारी करते हुए बलूचिस्तान की आजादी के लिए लड़ने वाले इस फ्रीडम फाइटर संगठन ने कहा है कि, "बलूच लिबरेशन आर्मी की मजीद ब्रिगेड ने कराची में मंगलवार को एक हमले में चीनी अधिकारियों को निशाना बनाया है। हमले में तीन चीनी अधिकारी हुआंग गुइपिंग, डिंग मुफांग और चेन साई मारे गए हैं, जबकि वांग युकिंग और उनके सुरक्षा गार्ड घायल हो गए'। वहीं, बीएलए ने कहा है कि, वो लगातार पाकिस्तान में रहने वाले चीनी नागरिकों को निशाना बनाएंगे और वो उन्हें तबतक निशाना बनाएंगे, जब तक कि बलूचिस्तान से चीन निकल नहीं जाता है और बलूचिस्तान के प्राकृतिक संसाधनों का दोहन बंद नहीं किया जाता है। बीएलए ने कहा कि, आज के मिशन को मजीद ब्रिगेड के फिदायीन शारी बलूच उर्फ ब्रम्श निवासी नियाजर अबाद तुर्बत ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। बीएलए ने कहा कि, एक छात्र के रूप में शैरी, बलूच छात्र संगठन का सदस्य थी और "बलूच नरसंहार और बलूचिस्तान की आजादी की लड़ाई से वाकिफ थी"।

महिला को दिया गया था सोचने का विकल्प

महिला को दिया गया था सोचने का विकल्प

बीएलए ने कहा कि, मजीद ब्रिगेड की प्रक्रियाओं का पालन करते हुए शैरी को अपने फैसले पर फिर से विचार करने का समय दिया गया था। इन दो वर्षों के दौरान, शैरी ने मजीद ब्रिगेड की विभिन्न इकाइयों में अपनी सेवाएं दीं। छह महीने पहले उसने पुष्टि की थी, कि वह आत्मघाती के हमले को अंजाम देने के अपने फैसले पर कायम है। उसके बाद, वह सक्रिय रूप से मिशन में शामिल हो गई। बीएलए के प्रवक्ता जीयंद बलूच ने कहा कि, ‘चीनी आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक विस्तारवाद के प्रतीक कन्फ्यूशियस संस्थान के निदेशक और अधिकारियों को लक्षित करना और चीन को एक स्पष्ट संदेश देना था, कि बलूचिस्तान में उसकी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष उपस्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी'। बीएलए ने कहा कि, उसने चीन को कई बार "बलूच संसाधनों को लूटने से परहेज करने और बलूच नरसंहार को अंजाम देने में पाकिस्तान को सैन्य और आर्थिक रूप से सहायता करने" के लिए चेतावनी दी थी। लेकिन फिर भी, चीन बलूचिस्तान में अपने विस्तारवादी डिजाइनों को अंजाम देने में शामिल है'।

चीन को कठोर हमलों की चेतावनी

चीन को "कठोर हमलों" की चेतावनी देते हुए बीएलए के प्रवक्ता जीयंद बलूच ने कहा कि, "बलूच लिबरेशन आर्मी ने एक बार फिर चीन को अपनी शोषण परियोजनाओं को तुरंत रोकने और कब्जे वाले पाकिस्तानी राज्य की सहायता करने से परहेज करने की चेतावनी दी है। अन्यथा, भविष्य के हमले और भी कठोर होंगे'। उन्होंने कहा कि, बलूच लिबरेशन आर्मी की मजीद ब्रिगेड के "सैकड़ों उच्च प्रशिक्षित सदस्य" बलूचिस्तान और पाकिस्तान के किसी भी हिस्से में घातक हमले करने के लिए तैयार हैं और पाकिस्तान से "अपनी स्वतंत्रता को मान्यता देते हुए शांति से बलूचिस्तान से हटने" के लिए आह्वान करते हैं।

पति ने कहा, फक्र है

पति ने कहा, फक्र है

वहीं, अफगानिस्तान के पत्रकार बशीर अहमद ग्वाख के हवाले से रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, कराची विश्वविद्यालय में मंगलवार को तीन चीनी नागरिकों की हत्या करने वाले 30 वर्षीय शैरी बलूच के पति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी के 'निःस्वार्थ कृत्य' पर गर्व व्यक्त करते हुए एक ट्वीट पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि, "शरी जान, आपके निस्वार्थ कार्य ने मुझे अवाक कर दिया है लेकिन मैं भी आज फक्र के साथ मुस्कुरा रहा हूं। महरोच और मीर हसन बहुत गर्वित इंसान बनेंगे, यह सोचकर कि उनकी मां कितनी महान महिला थीं। आप हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनी रहेंगी।‘

'सिर्फ 6 महीने ही नौकरी सुरक्षित', Twitter की कर्मचारियों से इमरजेंसी मीटिंग में जानिए क्या क्या हुआ?'सिर्फ 6 महीने ही नौकरी सुरक्षित', Twitter की कर्मचारियों से इमरजेंसी मीटिंग में जानिए क्या क्या हुआ?

English summary
The woman who slain Chinese citizens at Karachi University was pursuing MPhil and was the mother of two children.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X