क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्रिसमस पर कहां मिलेंगे सांता? टेंशन में ये देश, बनेगी राष्ट्रीय स्तर की समस्या

सांता ट्रेनिंग स्कूल के संचालक ने इस क्रिसमस पर सांता की राष्ट्रीय कमी को लेकर चेतावनी दी है। कहा गया है कि अगर नए रंगरूट आगे नहीं आते हैं तो स्थिति गंभीर होगी।

Google Oneindia News
Lack of Santa Claus on Christmas

Lack of Santa Claus on Christmas: ईसाई धर्म के अनुयायियों का क्रिसमस पवित्र पर्व है। इस दिन सांता बच्चों को उपहार देते हैं। विशेष रूप से सजे धजे जिस सांता क्लॉज को हम देखते हैं उन्हें इस एक्टिविटी के लिए पहले से खास ट्रेंनिंग दी जाती है। क्रिसमस से पहले स्कॉटलैंड में सांता की संख्या को लेकर चिंता बढ़ गई है। दरअसल, यहां अब तक बहुत कम लोगों ने सांता बनने की ट्रेनिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।

कम हुए सांता क्लॉज के ट्रेनिंग रजिस्ट्रेशन

कम हुए सांता क्लॉज के ट्रेनिंग रजिस्ट्रेशन

स्कॉटलैंड में सांता ट्रेनिंग स्कूल के संचालक ने इस क्रिसमस पर सांता की राष्ट्रीय कमी को लेकर चेतावनी दी है। कहा गया है कि अगर नए रंगरूट आगे नहीं आते हैं तो स्थिति गंभीर होगी। स्कॉटलैंड में सांता ट्रेनिंग स्कूल चलाने वाले 66 वर्षीय स्काटिश स्टुअर्ट थॉम्पसन इसको लेकर चिंतित हैं। उनके सांता स्कूल में ट्रेनिंग लेने वालों की कमी है। स्टुअर्ट थॉम्पसन का ही स्कॉटलैंड में एक मात्र सांता ट्रेनिंग स्कूल है।

'स्कॉटलैंड में सांता की राष्ट्रीय कमी'

'स्कॉटलैंड में सांता की राष्ट्रीय कमी'

स्कॉटलैंड के एकमात्र सांता स्कूल को चलाने वाले व्यक्ति स्टुअर्ट थॉम्पसन पिछले 15 वर्षों से स्कॉटलैंड के आधिकारिक सांता ट्रेनिंग स्कूल चला रहे हैं। स्टुअर्ट का दावा है कि वह बमुश्किल किसी का नामांकन करवा रहा है, पिछले वर्षों की तुलना में संख्या घट रही है। उन्होंने कहा कि अगर 2022 में अधिक लोग सांता बनने के लिए नामांकन नहीं करते हैं तो स्कॉट्स को सांता की राष्ट्रीय कमी का सामना करना पड़ सकता है।

सांता ट्रेनिंग एक बड़ा व्यवसाय

सांता ट्रेनिंग एक बड़ा व्यवसाय

कनाडा और अमेरिका में क्रिसमस पर जमकर एंज्वॉय किया जाता है। लेकिन स्कॉटलैंड में सांता ट्रेनिंग स्कूल स्टुअर्ट थॉम्पसन कहते हैं कि हमारे देश में इसका क्रेज कम हुआ है। एक रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, " कनाडा और अमेरिका जैसे देशों में फादर क्रिसमस एक बड़ा व्यवसाय है। लेकिन स्कॉटलैंड में वैसी सोच नहीं दिखती है जो कि शर्म की बात है"।

सांता को बच्चों से प्यार

सांता को बच्चों से प्यार

स्कॉटलैंड के ग्रेटना के पॉल मार्शल 25 साल से सांता क्लॉज के रूप में काम कर रहे हैं। उनकी उम्र अब 73 वर्ष है। उन्होंने 2012 में सांता की ट्रेनिंग ली थी। पॉल को बच्चों से खास लगाव है। उन्हें छोटे-छोटे बच्चों से बात करना अच्छा लगता है। वे कहते हैं कि बच्चों के जीवन में हमें बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होती है। ऐसे में उनसे जुड़कर उनकी रुचियों को समझने की आवश्यता होती है।

 विशालकाय Glacier ने मचाई तबाही, 78,000 वर्ग मीटर बर्फ खत्म, दिखा सुनामी का मंजर विशालकाय Glacier ने मचाई तबाही, 78,000 वर्ग मीटर बर्फ खत्म, दिखा सुनामी का मंजर

Comments
English summary
Scotland in tension over lack of Santa Claus on Christmas government worried after report
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X