क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रूस ने ईरान के ‘जासूसी’ उपग्रह को कर दिया लांच, इजरायल से अमेरिका तक मची खलबली, जानिये इसकी खूबियां

Google Oneindia News

मास्को, 10 अगस्तः रूस ने मंगलवार सुबह 8:52 बजे मास्को समय के अनुसार दक्षिणी कजाकिस्तान में बैकोनूर से एक ईरानी उपग्रह को लॉन्च किया है। रूस की अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि सुदूर खय्याम उपग्रह को कजाकिस्तान के बैकोनूर कोस्मोड्रोम से एक रूसी सोयुज रॉकेट द्वारा लॉन्च किया गया और सफलतापूर्वक कक्षा में प्रवेश किया है। जानकारी के मुताबिक ईरान की अंतरिक्ष एजेंसी को उपग्रह से भेजा गया पहला टेलीमेट्री डेटा प्राप्त हुआ है।

फारसी वैज्ञानिक के नाम पर नामांकरण

फारसी वैज्ञानिक के नाम पर नामांकरण

प्रक्षेपण के लगभग नौ मिनट बाद खय्याम नामक ईरानी उपग्रह को कक्षा में स्थापित कर दिया। इसका नाम फारसी वैज्ञानिक उमर खय्याम के नाम पर रखा गया है, जो 11वीं और 12वीं शताब्दी में रहते थे। ईरान ने कहा है कि उच्च-रिज़ॉल्यूशन कैमरे से लैस उपग्रह का उपयोग पर्यावरण निगरानी के लिए किया जाएगा और यह पूरी तरह से उसके नियंत्रण में रहेगा।

ईरानी ने कहा, उपग्रह पर होगा उनका नियंत्रण

ईरानी ने कहा, उपग्रह पर होगा उनका नियंत्रण

तेहरान ने इस दावे को खारिज किया है जिसमें कहा जा रहा है कि रूस, यूक्रेन में अपनी खुफिया क्षमता को बढ़ाने के लिए इस उपग्रह का उपयोग करेगा। ईरान ने कहा है कि इसपर पहले दिन से ही उसका पूर्ण नियंत्रण रहेगा। ईरान ने कहा कि किसी भी देश को उस उस डाटा की पहुंच नहीं होगी जो वह एकत्र करता है। ईरान ने कहा कि इस डाटा का उपयोग केवल नागरिक उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

इजरायल सहित कई देशों की निगराने कर सकता है ईरान

इजरायल सहित कई देशों की निगराने कर सकता है ईरान

यदि यह उपग्रह सफलतापूर्वक संचालित होता है, तो ईरान को अपने कट्टर दुश्मन इजराइल और मध्य पूर्व के अन्य देशों की निगरानी करने की क्षमता हासिल हो जाएगी। रूस के राज्य अंतरिक्ष निगम रोस्कोस्मोस के प्रमुख यूरी बोरिसोव ने इस प्रक्षेपण कार्यक्रम की सराहना की और इसे दोनों देशों के बीच सहयोग में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया।

ईरान ने कहा, नागिरकों के लिए होगा इस्तेमाल

ईरान ने कहा, नागिरकों के लिए होगा इस्तेमाल

ईरानी राज्य टेलीविजन ने इस लाइव लॉन्च के फुटेज प्रसारित किए। ईरान ने कहा कि उपग्रह कृषि क्षेत्र में उत्पादकता में सुधार करने, जल संसाधनों का सर्वेक्षण करने, प्राकृतिक आपदाओं का प्रबंधन करने, वनों की कटाई का सामना करने और सीमावर्ती क्षेत्रों की निगरानी करने में मदद करेगा। बता दें कि ईरान के पास नागरिक और सैन्य दोनों अंतरिक्ष कार्यक्रम हैं। अमेरिका को डर है कि इसका इस्तेमाल अपने बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए कर सकता है।

हाई रिजॉल्यूशन की छवियां भेजेगा सैटेलाइट

हाई रिजॉल्यूशन की छवियां भेजेगा सैटेलाइट

ईरान की नागरिक अंतरिक्ष एजेंसी का हवाला देते हुए, राज्य टेलीविजन ने कहा कि उपग्रह एक मीटर-प्रति-पिक्सेल डेफिनेशन के साथ उच्च-रिज़ॉल्यूशन सर्विलांस छवियां प्रदान करेगा। पश्चिमी नागरिक उपग्रह लगभग आधा मीटर प्रति पिक्सेल की छवियां भेजते हैं, जबकि माना जाता है कि अमेरिकी जासूसी उपग्रहों के पास और उन्नत तकनीक है जिससे वे और हाई डेफिनेशन की तस्वीरें भेजते हैं।

Zoonotic Langya: चीन में मिला नया वायरस, 35 केस मिले, इस जानवर से फैली ये घातक बीमारीZoonotic Langya: चीन में मिला नया वायरस, 35 केस मिले, इस जानवर से फैली ये घातक बीमारी

Comments
English summary
Russia successfully launches Iranian spy satellite Khayyam, uproar in western countries
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X