क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सूर्य और शुक्र की एकसाथ दुर्लभ तस्वीर, NASA ने बताया क्या है यह खगोलीय घटना ?

Google Oneindia News

न्यूयॉर्क, 28 जून: नासा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जो खूब तहलका मचा रहा है। यह तस्वीर है सूर्य और शुक्र के तस्वीर की जो एक साथ नजर आ रहे हैं। ऐसी दुर्लभ खगोलीय घटनाएं सदियों में होती हैं। वैज्ञानिकों की भाषा में यह ट्रांजिट या पारगमन की प्रक्रिया है, जिसे दूरबीन से कैद करने के लिए वैज्ञानिक वर्षों तक इंतजार करते रहते हैं। नासा ने इस पूरी घटना का महत्त्व बताते हुए यह भी जानकारी दी है कि अब ऐसा दुर्लभ नजारा देखने का मौका उन्हें कब मिलेगा और इन घटनाओं से उन्हें किन चीजों के बारे में समझने में मदद मिलती है।(पहली तस्वीर सौजन्य: नासा के इंस्टाग्राम से)

सूर्य और शुक्र की एकसाथ दुर्लभ तस्वीर

सूर्य और शुक्र की एकसाथ दुर्लभ तस्वीर

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा सोशल मीडिया के कई तरह के प्लेटफॉर्म पर सक्रिय है। यह अक्सर पृथ्वी से बाहर की दुनिया की ऐसी तस्वीरें और उनकी जानकारियां शेयर करता है, जो लोगों को चौंका देते हैं। क्योंकि, इससे पता चलता है कि धरती के बाहर की दुनिया भी कितनी खूबसूरत और रहस्यों से भरी हुई है। इसी कड़ी में नासा ने एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जो कि 'दुर्लभ खगोलीय घटनाओं में से एक है।' यह घटना सूर्य और शुक्र के साथ करीब एक दशक पहले घट चुकी है, लेकिन इस तस्वीर को शेयर कर उसने बताया है कि यह दिलचस्प और दुर्लभ घटना अब करीब 100 साल बाद फिर से घटित होगी।

सूरज के सामने से गुजरा शुक्र

सूरज के सामने से गुजरा शुक्र

इस घटना में सूरज के सामने से शुक्र गुजरा (पारगमन) था, जिसकी तस्वीर सोलर डिनामिक्स ऑब्जर्वेटरी (एसडीओ) ने खींची थी। नासा ने इंस्टाग्राम पर इसके बारे में लिखा है- 'वह दुर्लभ में से एक थी, इसलिए सहजता से; और इसके लिए दुनिया उसे प्यार करती थी...' इस तस्वीर में सूरज और उसके ऊपर शुक्र बिंदी जैसा नजर आ रहा है। नासा ने इस घटना को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा है कि 'पारगमन खगोलविदों को ग्रहों की वायुमंडलीय संरचना और कक्षा का अध्ययन करने में सहायता करता है।'

2117 में ऐसी ही दुर्लभ तस्वीर देखने को मिलेगी

2117 में ऐसी ही दुर्लभ तस्वीर देखने को मिलेगी

नासा के मुताबिक इससे पहले सूरज के सामने से शुक्र के गुजरने की यह घटना 2004 और 2012 में घटी थी और इसके बाद 2117 में ऐसी ही दुर्लभ तस्वीर देखने को मिलेगी, यानी की लगभग एक शताब्दी के बाद। नासा ने बताया है कि '2012 में सौर पारगमन लगभग 7 घंटे तक होता रहा, जो दुनिया भर में देखा जा रहा था, सभी 7 महाद्वीपों के ऑब्जर्वर इस घटना को देखने में सक्षम थे।'

लोगों से मिल रहे हैं उत्साहित करने वाले कमेंट

लोगों से मिल रहे हैं उत्साहित करने वाले कमेंट

नासा ने कुछ घंटे पहले ही यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है और उसके बाद इस के खबर लिखे जाने तक इसे लगभग 4.45 लाख लाइक्स मिल चुके थे। कई यूजर्स तो सूर्य पर काजलनुमा बिंदी देखकर हैरान थे और कमेंट में 'वाह', 'बहुत बढ़िया' और 'सुंदर' जैसी टिप्पणियां कर रहे हैं। इस तस्वीर को लेकर लोगों की जिज्ञासा बढ़ती ही जा रही है और इसमें पूरे विश्व के लोगों की भागीदारी हो रही है। (पहली तस्वीर के अलावा बाकी प्रतीकात्मक)

इसे भी पढ़ें- अंतरिक्ष में गीले कपड़े निचोड़ेंगे तो क्या होगा ? अंतरिक्ष यात्री का Video फिर हुआ Viralइसे भी पढ़ें- अंतरिक्ष में गीले कपड़े निचोड़ेंगे तो क्या होगा ? अंतरिक्ष यात्री का Video फिर हुआ Viral

पारगमन क्या है?

नासा के वैज्ञानिकों का कहना है कि ट्रांजिट या पारगमन वह घटना है, जब अंतरिक्ष में कोई चीज किसी दूसरे के सामने से होकर गुजरती है। नासा के मुताबिक, 'यह कई अलग-अलग तरीकों से हो सकता है। एक उदाहरण है, जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच से होकर गुजरता है। तब चंद्रमा सूर्य का 'पारगमन' कर रहा होता है।' नासा का कहना है कि उसका एसडीओ लगातार हमारे सूर्य की निगरानी करता है और इसके वायुमंडल और चुंबकीय क्षेत्र को मापता है। क्योंकि, यह हमारे निकटतम तारे के कोर की जांच करता है।

Comments
English summary
Venus transits the Sun, NASA shares 10-year-old picture, goes viral on social media
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X