क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

2700 साल पहले भी इंसान इस्तेमाल करते थे टॉयलेट, इजरायल में मिला दुर्लभ शौचालय

Google Oneindia News

यरुशलम, 6 अक्टूबर। टॉयलेट का इस्तेमाल आज से नहीं बल्कि कई सौ सालों से किया जा रहा है। हालांकि सदियों पहले हर किसी के लिए टॉयलेट अफोर्ड कर पाना मुमकिन नहीं था, लेकिन हमारे अमीर पूर्वज लग्जरी टॉयलेट में शौच किया करते थे। हाल ही में इजराइल की राजधानी यरुशलम में एक ऐसे टॉयलेट की खोज की गई जो एक-दो नहीं बल्कि 2700 साल पुराना है। इस टॉयलेट में आराम की भी पूरी व्यवस्था की गई है।

2700 साल पुराने दुर्लभ टॉयलेट

2700 साल पुराने दुर्लभ टॉयलेट

इजराइली पुरातत्वविदों द्वारा की गई इस खोज से दुनिया हैरान है। सोशल मीडिया पर 2700 साल पुराने दुर्लभ टॉयलेट की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। फोटो में देखा जा सकता है कि पत्थर से बने इस टॉयलेट में शौच के लिए एक होल (छेद) है और पीछे टेक लेने के लिए पत्थर का सपोर्ट दिया गया है। पुरातत्वविदों के मुताबिक यरुशलम तत्कालीन समय में ये टॉयलेट विलासिता का प्रतीक हुआ करता था।

टॉयलेट का डिजाइन भी शानदार

टॉयलेट का डिजाइन भी शानदार

बीते मंगलवार इजराइल पुरावशेष प्राधिकरण ने जानकारी दी कि ये टॉयलेट चूना- पत्थर से बना है, जिसे बड़ी ही बारीकी से तराशा गया है। आयताकार डिजाइन में बना यह टॉयलेट आज भी पहले जैसी स्थिति में ही है। टॉयलेट को बनाते समय आराम का खास ख्याल रखा गया है। यह बैठने में आदामदायक और लग्जरी वाला एहसास दिलाता है। पुरातत्वविदों ने बताया के शौचालय ने नीचे एक गहरा सेप्टिक टैंक भी खोदा गया था।

अमीर लोगों का था टॉयलेट

अमीर लोगों का था टॉयलेट

खुदाई टीम के निदेशक याकोव बिलिग के अनुसार पहले के जमाने में निजी टॉयलेट होना बेहद दुर्लभ था। अब तक चंज ही ऐसे टॉयलेट की खोज की गई है। उस समय केवल अमीर लोग ही ऐसे टॉयलेट बनवाने में सक्षम होते थे। इसका सबूत इस बात से भी मिलता है कि पुरातत्वविदों के हाथ कुछ ऐसी चीजें भी लगी हैं जो बताते हैं कि उस समय के लोग काफी अमीर हुआ करते थे।

सेप्टिक टैंक में मिली कई चीजें

सेप्टिक टैंक में मिली कई चीजें

टॉयलेट वाली जगह के आस-पास खोजकर्ताओं को उस युग के पत्थर और स्तंभ भी मिले हैं। कई तरह के बाग और जलीय पौधों के होने के भी प्रमाण मिले हैं, जिन्हें सिर्फ उस समय के अमीर लोग ही अफोर्ड कर सकते थे। सेप्टिक टैंक में कई तरह के जानवरों की हड्डियां और मिट्टी के बर्तन भी मिले हैं, जो उस समय रहने वाले लोगों की जीवन शैली और आहार के साथ-साथ प्राचीन बीमारियों के राज भी खोल सकते हैं।

Recommended Video

Pandora Paper Leak: कौन हैं Vladimir Putin की गर्लफ्रेंड ?, लीक में सामने आया नाम | वनइंडिया हिंदी
तुर्की में भी मिले थे 11 हजार साल पुराने सामान

तुर्की में भी मिले थे 11 हजार साल पुराने सामान

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खोजकर्ताओं ने इजराइल के पड़ोसी देश तुर्की के दक्षिणपूर्वी प्रांत सानलिउरफा के कराहेंटेपे में भी कई आश्चर्यजनक खोजें की थीं। यहां मानव आकृतियों और सिर की नक्काशी वाले समान मिले थे। करीब 11 हजार साल पुरानी नक्काशी से प्राचीन समय के कलाकारों की कलात्मक प्रतिभा का पता लगाया जा सकता है। तुर्की में खुदाई के दौरान कई T आकार के बड़े पत्थर, जानवरों के चित्रण और 3डी मानव मूर्तियां भी मिली थीं।

यह भी पढ़ें: सरकारी अधिकारी के घर में मिला सोने का टॉयलेट, महल जैसा था अंदर का नजारा

Comments
English summary
rare 2700 years old toilet used by humans found in Israel View Photos
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X