क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कैलिफोर्निया में पंजाबी शादी, शोर-शराबा बंद कराने पहुंचे पुलिस वाले भी करने लगे गिद्दा

Google Oneindia News

कैलिफोर्निया, 09 मई। पंजाबी शादी हो और जमकर ढोल ना बजे, पंजाबी गाने ना बजे, ऐसा तो नहीं हो सकता है। हालांकि भारत में पंजाबी शादियों का अलग ही क्रेज हैं। लेकिन अमेरिका में इसी तरह की एक पंजाबी शादी से पहले प्रीवेडिंग के कार्यक्रम में जब ढोल-नगाड़े बज रहे थे, पंजाबी गाने बज रहे थे तो इसकी कुछ पड़ोसियों ने पुलिस को फोन करके शिकायत की। लोगों ने फोन करके ध्वनि प्रदूषण की शिकायत की, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो इसके बाद जो हुआ वह चर्चा में है।

इसे भी पढ़ें- क्या सोनाक्षी सिन्हा ने गुपचुप कर ली सगाई? रिंग की फोटो शेयर कर बढ़ाया सस्पेंसइसे भी पढ़ें- क्या सोनाक्षी सिन्हा ने गुपचुप कर ली सगाई? रिंग की फोटो शेयर कर बढ़ाया सस्पेंस

पंजाबी शादी में शोर-शराबा बंद करने पहुंचे थे पुलिसवाले

पंजाबी शादी में शोर-शराबा बंद करने पहुंचे थे पुलिसवाले

दरअसल मंदिवीर तूर और रमन कुछ ही दिनों में शादी करने वाले हैं। शादी से पहले दोनों के घर में वैवाहिक कार्यक्रम चल रहे हैं। जग्गो सेरेमनी के दौरान परिवार के करीबी रिश्तेदार और पड़ोसी कैलिफोर्निया स्थित मंदिवीर तुर के घर पहुंचे और इस दौरान जमकर शोर-शराबा हो रहा था। कार्यक्रम में काफी तेज आवाज में संगीत बज रहा था, लोग कार्यक्रम में मस्ती कर रहे थे। लेकिन तेज आवाज के चलते पड़ोसियों की शिकायत पर मौके पर पुलिस पहुंची। हालांकि पुलिस को देखकर परिवार के लोग कुछ देर के लिए सकते में आ गए थे, लेकिन बाद में खुद पुलिसकर्मी दूल्हे के साथ पंजाबी गाने पर डांस करने लगा।

पुलिसवालों को देख सहमे घरवाले

पुलिसवालों को देख सहमे घरवाले

मंदिवीर के परिवार के सदस्यों ने बताया कि हम सिर्फ गाना गा रहे थे, डांस कर रहे थे क्योंकि हम शादी को लेकर काफी खुश थे। संगीत काफी तेज था क्योंकि कार्यक्रम बाहर खुले में हो रहा था। हम जैसे ही मुड़े हमने देखा कि मौक पर पुलिस खड़ी है और वो संगीत बद करने जा रहे थे और पार्टी को खत्म करने जा रहे थे। लेकिन पार्टी को खत्म करने की बजाए पुलिसकर्मी हमारे साथ डांस फ्लोर पर आ गए और अन्य परिवार के सदस्यों के साथ डांस करने लगे।

परिवार वालों के साथ पुलिस वाले थिरके

परिवार वालों के साथ पुलिस वाले थिरके

परिवार वालों ने पुलिस से बात की, कार्यक्रम में पुलिस का व्यवहार काफी अच्छा था। मनप्रीत ने बताया कि हमने उनसे कहा कि हमारे साथ डांस करिए, फिर मैंने उन्हें डांस के कुछ स्टेप्स बताए। दरवाजे की कुंडी को बंद करना, लाइट बल्ब को जलाना, सिगरेट को जलाना इस तरह से स्टेप सिखाए और फिर वो खुद से डांस करने लगे। पुलिसवालों का व्यवहार काफी अच्छा था, वो कूल थे।

जबरदस्त वीडियो आया सामने

जैसे ही पुलिसवालों ने डांस करना शुरू किया, कार्यक्रम में हर कोई खुशी से झूमने लगा। मनप्रीत ने बताया कि हर किसी ने अपना फोन निकाल लिया, कैमरामैन उन्हें रिकॉर्ड करने लगा, हम बहुत खुश थे। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जोकि काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसे इंस्टाग्राम पर भी अपलोड किया गया है। कंडा प्रोडक्शन की ओर से इस वीडियो को शेयर किया गया है। बाद में पुलिसकर्मी ने ट्विटर पर शादी के कार्यक्रम में शामिल लोगों का शुक्रिया अदा किया।

English summary
Punjabi wedding in California police reached after noise complaint started dancing.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X