क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बार-बार शादी टालने के बावजूद भी मुश्किल में जापान की राजकुमारी, इस बड़े डर के कारण नहीं कर पा रहीं प्रेमी से विवाह

Google Oneindia News

टोक्यो। जापान की खूबसूरत राजकुमारी माको ने दूसरी बार शादी करने की योजना को टाल दिया है। जिसके चलते ये सवाल लोगों के जहन में उठ रहा है कि आखिर क्यों बार-बार वह अपनी शादी टाल रही हैं। वो भी तब जब वह अपने प्रेमी से बेइंतहा मोहब्बत करती हैं। दोनों एक दूसरे से शादी भी करना चाहते हैं। इन सबके पीछे की वजह एक डर को बताया जा रहा है, जिससे राजकुमारी माको काफी परेशान हैं। ये डर है उनकी शाही पदवी छिन जाने का। ऐसा इसलिए क्योंकि माको देश के आम नागरिक केई कोमुरो से प्यार करती हैं।

यूनिवर्सिटी में हुई थी केई से मुलाकात

यूनिवर्सिटी में हुई थी केई से मुलाकात

माको इसी साल शादी करने वाली थीं, लेकिन उन्होंने अपनी शादी टाल दी। इससे पहले उन्होंने पहली बार दो साल पहले भी अपनी शादी टाल दी थी। तब माको ने घोषणा की थी कि वह शादी करने के लिए अपनी शाही पदवी छोड़ने को तैयार हैं लेकिन बाद में उन्होंने शादी का फैसला वापस ले लिया। 28 साल की माको ने एडिनबर्ग, डब्लिन और लींस्टर से पढ़ाई की है। उनकी अपने व्बॉयफ्रेंड केई से यूनिवर्सिटी में मुलाकात हुई थी। केई एक कंपनी में काम करते हैं।

शादी को लेकर माको ने क्या कहा?

शादी को लेकर माको ने क्या कहा?

जापान के सम्राट रहे आकीहितो की पोती और वर्तमान सम्राट नारुहितो की भतीजी राजकुमारी माको और केई की फिलहाल अभी शादी करने की योजना नहीं है। साथ ही भविष्य में दोनों की शादी करने को लेकर भी कोई योजना नहीं है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, माको कहती हैं, 'हमारे लिए शादी जीने और दिल में सम्मान के लिए एक आवश्यक विकल्प है।' केई को लेकर वह कहती हैं कि 'हम एक दूसरे के लिए हैं और हम एक दूसरे के साथ अच्छे और बुरे समय में एक साथ रहते हैं। हमारी भविष्य की योजना के बारे में कुछ भी बता पाना मुश्किल है।'

माको की बुआ ने भी छोड़ी थी शाही पदवी

माको की बुआ ने भी छोड़ी थी शाही पदवी

आपको बता दें जापान के शाही परिवार में ये परंपरा है कि अगर कोई राजघराने का सदस्य किसी बाहरी व्यक्ति से शादी करता है तो उसे अपनी बाकी की जिंदगी आम नागरिकों की तरह ही जीनी पड़ती है। इससे पहले माको की बुआ राजकुमारी सायाको ने अपनी शाही पदवी छोड़ दी थी। उन्होंने साल 2005 में टोक्यो शहर के एक अधिकारी से शादी की थी। दोनों की मुलाकात टोक्यो इंटरनेशनल क्रिश्चन यूनिवर्सिटी में हुई थी।

2013 में किया था प्रपोज

2013 में किया था प्रपोज

वहीं माको की बात करें तो केई ने उन्हें दिसंबर 2013 में डिनर के दौरान प्रपोज किया था। इन्होंने अपने रिश्ते की बात तब तक छिपाए रखी जब तक ब्रिटेन में माको ने अपनी मास्टर्स की डिग्री पूरी की। फिर माको ने 2017 में केई से शादी की बात कही। तब ये भी कहा गया कि दोनों नवंबर 2018 में शादी करेंगे। फिर इनकी शादी साल 2020 तक के लिए स्थगित कर दी गई।

जुलाई में क्राउन प्रिंस ने कही थी ये बात

जुलाई में क्राउन प्रिंस ने कही थी ये बात

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि कपल को अभी योजना के लिए अधिक समय चाहिए। ऐसी भी कई रिपोर्ट्स सामने आईं कि केई का परिवार किसी वित्तीय संकट में फंस गया है, हालांकि केई के परिवार ने इस बात को खारिज कर दिया है। जापान टाइम्स के अनुसार, जुलाई महीने में क्राउन प्रिंस ने कहा था कि उन्हें इस बात का नहीं पता कि उनकी बेटी की शादी कब होगी।

स्कूल में पढ़ने वाली इस लड़की ने आम की गुठलियों से बना ली खूबसूरत ड्रेस, दुनियाभर में हो रही तारीफस्कूल में पढ़ने वाली इस लड़की ने आम की गुठलियों से बना ली खूबसूरत ड्रेस, दुनियाभर में हो रही तारीफ

Comments
English summary
princess of japan mako delayed her marriage two times with boyfriend due to this biggest problem
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X