क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पेट्रोल-डीज़ल कारों पर चीन में प्रतिबंध की तैयारी

भारत में भी पेट्रोल-डीज़ल कारों का उत्पादन घटाने पर विचार किया जा रहा है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
चीन में डीजल पेट्रोल कारों पर लगेगा प्रतिबंध
Getty Images
चीन में डीजल पेट्रोल कारों पर लगेगा प्रतिबंध

दुनिया का सबसे बड़ा कार बाज़ार चीन डीजल और पेट्रोल से चलने वाली कारों पर अपने देश में प्रतिबंध लगाने की योजना बना रहा है.

देश के उप उद्योग मंत्री ने कहा कि उन्होंने इस पर रिसर्च शुरू कर दिया है, लेकिन प्रतिबंध कब से लागू होगा यह अभी तय नहीं हुआ है.

शिन गुओबिन ने चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ से कहा, "इस कदम से कार उद्योग के विकास में बहुत बड़ा बदलाव आएगा."

चीन में डीजल पेट्रोल कारों पर लगेगा प्रतिबंध
Getty Images
चीन में डीजल पेट्रोल कारों पर लगेगा प्रतिबंध

चीन में बनी एक तिहाई कारें

चीन ने पिछले साल करी़ब 2 करोड़ 80 लाख कारों का निर्माण किया. यह पूरे विश्व का एक तिहाई हिस्सा है.

प्रदूषण और कार्बन उत्सर्जन को कम करने के प्रयासों के तहत ब्रिटेन और फ़्रांस पहले ही साल 2040 तक डीजल और पेट्रोल कारों को अपने यहां प्रतिबंधित करने की घोषणा कर चुके हैं.

चीनी निर्माता वॉल्वो कार समूह ने जुलाई में कहा था कि 2019 से उनके सभी नए कार मॉडलों में इलेक्ट्रिक मोटर होंगे.

चीन में डीजल पेट्रोल कारों पर लगेगा प्रतिबंध
Getty Images
चीन में डीजल पेट्रोल कारों पर लगेगा प्रतिबंध

2015 तक एक लाख इलेक्ट्रिक कारें

2025 तक वॉल्वो के चीनी मालिक जीली का लक्ष्य एक लाख इलेक्ट्रिक कारों को बेचने का है.

रेनो-निसान, फ़ोर्ड और जनरल मोटर्स समेत दुनिया भर की अन्य बड़ी कंपनियां चीन के बाज़ार के लिए इलेक्ट्रिक कारें विकसित करने में जुट गई हैं.

प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए बनाए गए नए नियमों के लागू होने से पहले बढ़ते चीनी बाज़ार में अपने हिस्से के लिए कंपनियां होड़ कर रही हैं.

चीन में तेल की मांग पर पड़ेगा गहरा असर
Getty Images
चीन में तेल की मांग पर पड़ेगा गहरा असर

तेल की मांग पर पड़ेगा गहरा असर

चीन चाहता है कि 2025 तक उनके वाहनों की बिक्री में कम से कम पांचवा हिस्सा इलेक्ट्रिक कारों और प्लग इन हाइब्रिड कारों का हो.

इसका मतलब है कि अगले साल तक बैटरी के इलेक्ट्रिक या प्लग-इन संस्करणों की कम से कम 8 फ़ीसदी बिक्री आवश्यक होगी, जिसे 2020 तक 12 फ़ीसदी तक बढ़ाना होगा.

शिन कहते हैं कि इस बदलाव से उद्योग में कुछ समय के लिए अशांति छा सकती है.

इस बदलाव के कारण फ़िलहाल अमरीका के बाद दुनिया के दूसरे सबसे बड़े तेल उपभोक्ता चीन में तेल की मांग पर भी गहरा असर पड़ेगा.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Preparation of ban on petrol-diesel cars in China.
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X