क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डोकलाम में चीन के सेना घुसी हुई है और शी जिनपिंग के साथ चाय चखी जा रही है: राहुल गांधी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कांग्रेस के अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी ने पहली बार नई दिल्ली के रामलीला मैदान में जन आक्रोश रैली की। कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी की चीन यात्रा को भी आडे हाथ लिया है। जन आक्रोश रैली में राहुल गांधी ने कहा कि डोकलाम में चीन की सेना घुसी हुई है और पीएम मोदी बिना एजेंडा के चीन से चर्चा करे रहे हैं। पीएम मोदी ने 27 और 28 अप्रैल को चीन के वुहान शहर में राष्ट्रपति शी जिनपिंग से द्विपक्षीय मुलाकात की थी।

राहुल: चीन में चाय चखी जा रही है, पीएम का कोई एजेंडा नहीं

जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए कहा राहुल गांधी ने कहा, 'प्रधानमंत्री चीन में हैं और मैंने पढ़ा कि वे चीन के राष्ट्रपति के साथ चाय चख रहे हैं। चीन में चाय चखी जा रही है। वहां बिना एजेंडा के चर्चा चल रही है। पहले गुजरात में चीन के राष्ट्रपति और मोदी जी झूला झूले और अब चीन में बिना एजेंडा के चर्चा चल रही है। डोकलाम में चीन की सेना घुसी हुई है, चीन हेलीपैड बना रहा है और हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री चाइना में बिना एजेंडा का चर्चा कर रहा है।'

पीएम मोदी अपने दो दिन का दौरा खत्म कर चीन से स्वदेश लौट आए हैं। पिछले साल पनपे डोकलाम विवाद के बाद पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच यह पहली औपचारिक मुलाकात थी। दोनों ही देशों ने सीमा पर तनाव को शांतिपूर्वक खत्म करने और डोकलाम जैसी परिस्थितियां फिर से खड़ी न होने देना का संकल्प लिया।

अपने दौरे पर भारत और चीन दोनों ही अफगानिस्‍तान में एक ज्‍वॉइन्‍ट इकोनॉमिक प्रोजेक्‍ट पर राजी हो हुए हैं। दोनों देश आपसी चर्चा के बाद इस नतीजे पर पहुंचेंगे कि यह प्रोजेक्‍ट कैसा होगा और फिर साथ में मिलकर इस पर काम करेंगे। पिछले कइ वर्षों से युद्ध का सामना कर रहे अफगानिस्‍तान में इस तरह का यह पहला प्रोजेक्‍ट होगा।

Comments
English summary
PM Modi talks with no-agenda to Xi Jinping, Rahul Gandhi at Jan Aakrosh Rally
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X