क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

टीवी पर चोरी की लाइव रिपोर्टिंग कर रहा था पत्रकार, तभी कान से ईयरफोन चुरा ले भागा तोता

चिली में एक तोते ने एक रिपोर्टर का लाइव रिपोर्टिंग करते वक्त ईयरफोन चुरा लिया। इस घटना की सबसे दिलचस्प बात तो ये है कि जब तोते ने रिपोर्टर के कान से इयरफोन निकाला तब वह शहर में हुई चोरी की घटना की रिपोर्टिंग कर रहा था।

Google Oneindia News

साउथ अमेरिकी देश चिली का एक तोता बेहद सुर्खियों में है। दरअसल इस तोते ने एक पत्रकार का ईयरफोन चुरा लिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना की सबसे दिलचस्प बात तो ये है कि जब तोते ने रिपोर्टर के कान से इयरफोन निकाला तब वह शहर में हुई चोरी की घटना की रिपोर्टिंग कर रहा था।

कान से ऐसे तोता ले उड़ा ईयरफोन

इस रिपोर्टर का नाम निकोलस क्रुम्म है। जर्नालिस्ट निकोलस क्रुम्म का ये वीडियो जेने हैलहेड नाम की महिला ने शेयर किया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि निकोलस लाइव रिपोर्टिंग कर रहे हैं, तभी एक तोता उनके कंधे पर आकर बैठ जाता है। तोते को देख रिपोर्टर मुस्कुराने लगता है। कुछ सेकंड तक बैठने के बाद तोता उनका इयरफोन लेकर उड़ जाता है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि थोड़ी दूर पर तोते ने इयरफोन गिरा दिए जो रिपोर्टर को मिल गया।

बाद में मिल गया ईयरफोन

बाद में मिल गया ईयरफोन

निकोलस ने यह भी खुलासा किया कि उसके कैमरामैन ने बाद में इयरफोन की खोज की थी। उन्हें पास ही घास के मैदान में एक पैच से इसे पुनः प्राप्त करने में कामयाबी मिल गई। सोशल मीडिया पर इससे पहले भी रिपोर्टर संग ऐसे मजाकिया घटनाएं हो चुकी हैं।

कुत्ते ने रिपोर्टर से छीना माइक

अप्रैल में मास्को में लाइव ब्रॉडकास्टिंग के दौरान एक कुत्ते ने रिपोर्टर का माइक छीन लिया। रिपोर्टर मौसम की रिपोर्ट बता रही थी। तभी एक कुत्ता ने छलांग लगाई और रिपोर्टर के हाथ से माइक छीनकर भाग गया।

एंकरिंग करते वक्त मुंह में गई मक्खी को निगला

सितंबर 2022 में कनाडा में एंकरिंग के दौरान एक महिला एंकर के मुंह में मक्खी चली गई थी। यह घटना ग्लोबल न्यूज चैलन की एंकर फराह नासिर के साथ हुई थी। फराह नासिर जब खबर पढ़ रही थी उसी वक्त हवा में उड़ रही एक मक्खी एंकर के मुंह में घुस गई थी जिसे एंकर ने निगल लिया। एंकर फराह ने सोशल मीडिया पर खुद इस घटना का वीडियो शेयर किया था। फराह ने इसके कैप्शन में लिखा- वीडियो को शेयर कर रही हूं ताकि लोग हंसे। हंसना बेहद जरूरी होता है।

अंतरिक्ष में कैसे होगा प्रजनन? जानने के लिए स्पेस स्टेशन में बंदर भेजेंगे चीनी वैज्ञानिकअंतरिक्ष में कैसे होगा प्रजनन? जानने के लिए स्पेस स्टेशन में बंदर भेजेंगे चीनी वैज्ञानिक

Comments
English summary
Parrot steals earphone from reporter covering thefts report
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X