क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तान में 6 गधे गिरफ्तार, पुलिस की नाक में कर रखा था दम, अब लगाना होगा कोर्ट का चक्कर

खैबर पख्तूनख्वा के चित्राल जिले में लकड़ी की तस्करी के सिलसिले में 6 गधों को पुलिस पकड़कर थाने ले आई है। जहां पर इन गधों को पकड़ा गया, वहीं पर इनकी मदद लेने वाला गुर्गा भी मौजूद था।

Google Oneindia News

पाकिस्तान में इंसान ही नहीं अब तो जानवरों की जिंदगी भी मुहाल हो रखी है। इंसानों की तरह अब जानवरों को भी कोर्ट कचहरी की दौड़ लगानी पड़ रही है। ताजा मामला पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा का है जहां 6 गधों को हिरासत में ले लिया गया है। इन गधों पर तस्करी में शामिल रहने का आरोप है। पुलिस का मानना है कि ये गधे लकड़ियों की तस्करी करने के साथ-साथ लकड़ी माफियाओं को संरक्षण देने का भी आरोप लगा है।

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की है घटना

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की है घटना

उर्दू न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, खैबर पख्तूनख्वा के चित्राल जिले में लकड़ी की तस्करी के सिलसिले में 6 गधों को पुलिस पकड़कर थाने ले आई है। जहां पर इन गधों को पकड़ा गया, वहीं पर इनकी मदद लेने वाला गुर्गा भी मौजूद था। हालांकि गुर्गा पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका और वह पकड़ से बच निकला। खाली हाथ लौटने से बेहतर पुलिस ने वहां मौजूद उन 6 मददगार गधों पकड़ना जरूरी समझा।

गधों को छोड़ फरार हुआ गुर्गा

गधों को छोड़ फरार हुआ गुर्गा

मामला मंगलवार की रात का है जब वन अधिकारी और जिला प्रशासन, असिस्टेंट कमिश्नर के कहने पर तस्करों को पकड़ने के लिए दरोश गोल पहुंचा था। लेकिन संदिग्ध आरोपी जो पेशे से लकड़हारा बताया जा रहा है, वो गधों को छोड़कर भाग निकला। असिस्टेंट कमिश्नर दरोश तौसीफुल्ला ने बताया कि मंगलवार की रात हमें सूचना मिली थी कि लकड़ी के स्लीपरों को गधों पर लादकर दूसरे गांवों में ले जाने की कोशिश हो रही है।

कोर्ट में गधों को किया जाएगा पेश

कोर्ट में गधों को किया जाएगा पेश

दरोश तौसी फुल्ला ने कहा कि उनके पहुंचते ही आरोपी लकड़हारा जंगल में फरार हो गया। हालांकि उसके बदकिस्मत गधों को तुरंत हिरासत में ले लिया गया और पुलिस थाने ले जाया गया। तसीफुल्ला के मुताबिक वन विभाग अब इन गधों को कोर्ट में पेश करेगा। उन्होंने कहा कि वन विभाग को असिस्टेंट कमिश्नर ने 6 गधों को कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया है। बतादें कि लकड़ी माफिया के गुर्गे इन गधों का इस्तेमाल तूफानी नालों में लकड़ी ले जाने के लिए करते हैं।

तस्करी में माहिर हैं ये गधे

तस्करी में माहिर हैं ये गधे

पाकिस्तानी वेबसाइट 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' की रिपोर्ट के मुताबिक, ये हिरासत में लिए गए गधे बहुत समझदार हैं। ये गधे बस एक इशारे पर लकड़ियों की तस्करी करने में महारत हासिल रखते हैं। बिना किसी की मदद के ये गधे एक गांव से दूसरे गांव तक लकड़ियों की तस्करी करते हैं। पाकिस्तान में गधे इनकम का एक अहम सोर्स हैं। इन गधों का देश की GDP में भी अहम योगदान है। देश का एक बड़ा वर्ग पूरी तरह से पशुपालन पर निर्भर है। तकरीबन 80 लाख से ज्यादा ग्रामीण परिवार पशुपालन करते हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान पड़ोसी देश चीन को गधे की सप्लाई कर अपना कर्ज खत्म करना चाहता है।

पहले भी एक जुएबाज गधा हुआ था गिरफ्तार

बताते चलें कि पाकिस्तान में गधों की गिरफ्तारी कोई नया मामला नहीं है। दो साल पहले 2020 में, जुए में कथित रूप से हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान पुलिस द्वारा एक गधे को गिरफ्तार किया गया था। इन दौरान पुलिस ने 8 लोगों को भी गिरफ्तार किया था। पुलिस को इनके पास से 1लाख से अधिक रुपये बरामद हुए थे। पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में गधे का भी जिक्र था इसलिए गधे को भी गिरफ्तार किया गया था। वह गधा भी बेहद अक्लमंद बताया जाता था। वह सट्टेबाजों संग मिलकर जुआ खेला करता था।

Elnaz Rekabi: बिना हिजाब टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली एल्नाज रेकाबी पहुंची ईरान, हुआ भव्य स्वागतElnaz Rekabi: बिना हिजाब टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली एल्नाज रेकाबी पहुंची ईरान, हुआ भव्य स्वागत

Comments
English summary
Pakistan Police Arrests six Donkeys For Helping Timber Mafia
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X