क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रूस को चोरी से तोपखाने का गोला भेज रहा उत्तर कोरिया, अमेरिका ने किम जोंग उन पर लगाया आरोप

रूस को चोरी से तोपखाने का गोला भेज रहा उत्तर कोरिया, अमेरिका ने किम जोंग उन पर लगाया आरोप

Google Oneindia News

Russia and Ukraine war: रूस और यूक्रेन के बीच महीनों से चल रहा युद्ध थमने के बजाय दिन प्रतिदिन भयावह रूप लेता जा रहा है। रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका ने अब नार्थ कोरिया पर आरोप लगाया है कि उत्‍तरी कोरिया रूस को गुप्‍त रूप से तोपखाने के लिए भारी मात्रा में गोले सप्‍लाई कर रहा है। अमेरिका के इस आरोप से खलबली मच गई है।

व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा ने नार्थ कोरिया पर लगाया ये आरोप

व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा ने नार्थ कोरिया पर लगाया ये आरोप

बुधवार को व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि उत्तर कोरिया पर मध्य पूर्व या अफ्रीका को शिपमेंट की आड़ में रूस को तोपखाने के लिए अत्‍यधिक मात्रा में चोरी छिपे गोला-बारूद सप्‍लाई कर इस युद्ध में गुप्‍त रूप से रूस का सपोर्ट कर रहा है।

अमेरिका ने कहा हम निगरानी करेंगे

अमेरिका ने कहा हम निगरानी करेंगे

किर्बी ने बुधवार को एक वर्चुअल ब्रीफिंग में उत्तर कोरिया का जिक्र करते हुए ये आरोप लगाया। इसके साथ ही कहा "हमें पुख्‍ता संकेत मिले हैं कि डीपीआरके गुप्त रूप से आपूर्ति कर रहा है और हम यह देखने के लिए निगरानी करने जा रहे हैं कि शिपमेंट प्राप्त हुए हैं या नहीं"।

यूक्रेन और पाकिस्तान के बीच परमाणु बम बनाने को लेकर सीक्रेट बैठक, रूसी अधिकारी ने दी चेतावनीयूक्रेन और पाकिस्तान के बीच परमाणु बम बनाने को लेकर सीक्रेट बैठक, रूसी अधिकारी ने दी चेतावनी

 परमाणु हथियारों का उपयोग पर कर रहे वार्ता

परमाणु हथियारों का उपयोग पर कर रहे वार्ता

हालांकि कई अमेरिकी अधिकारियों ने दावा किया है कि वरिष्ठ रूसी सैन्य नेताओं ने इस बारे में बात कर रहे हैं कि यूक्रेन में सामरिक परमाणु का उपयोग कब और कैसे करेंगे। डेली मेल ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि अधिकारियों ने उन स्थितियों पर चर्चा की जिसमें वे परमाणु हथियारों का उपयोग करेंगे। डेली मेल ने बताया कि उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ हथियारों के इस्तेमाल पर चर्चा नहीं की। इसके बावजूद इस चर्चा ने परमाणु आर्मगेडन की संभावना के बारे में चिंता बढ़ा दी है।

रूसी सैन्य नेताओं ने टेक्टिकल न्यूक्लियर वेपन के इस्‍तेमाल पर की बात

रूसी सैन्य नेताओं ने टेक्टिकल न्यूक्लियर वेपन के इस्‍तेमाल पर की बात

बता दें यूक्रेन में युद्ध के हालात काफी बदल चुके हैं । कीव के शहरों को तबाह कर दिया है। हालांकि अमेरिका यूक्रेन की हर संभव सैन्‍य सहायता कर रहा है।हाल ही में यूक्रेन ने काला सागर में रूसी बेड़े पर ड्रोन से हमले किए थे जिससे रूस आग बबूला हो गया हैं। खबर है कि वरिष्ठ रूसी सैन्य नेताओं ने यूक्रेन में टेक्टिकल न्यूक्लियर वेपन (tactical nuclear weapon) का इस्‍तेमाल करने पर भी बातचीत की है लेकिन उस बैठक में पुतिन मौजूद नहीं थे।

सबसे बड़ा परमाणु भंडार रूस के पास है

सबसे बड़ा परमाणु भंडार रूस के पास है

बता दें धरती पर सबसे बड़ा परमाणु भंडार रूस के पास है। जिसमें बम और महत्वपूर्ण हथियार शामिल हैं जो शहरों और बड़ी संख्‍या में जनसंख्‍या को खत्‍म करने की क्षमता रखते हैं।

Comments
English summary
North Korea sending artillery shells stealthily to Russia, America accuses Kim Jong Un
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X