क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

किम जोंग उन के कारण कोरियाई प्रायद्वीप में भारी तनाव! गरज रहे फाइटर जेट, होगा न्यूक्लियर टेस्ट?

उत्तर कोरिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। उसने शुक्रवार को एक बार फिर पूर्वी समुद्री तट से बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की है।

Google Oneindia News

उत्तर कोरिया (North Korea) और दक्षिण कोरिया (south korea) के बीच तनाव कब जंग में तब्दिल हो जाए कह नहीं सकते हैं। हालात काफी नाजुक दिखाई पड़ रहे हैं। वह इसलिए क्योंकि साउथ कोरिया ने भी उत्तर कोरिया को अब जवाब देना शुरू कर दिया है। खबर के मुताबिक उत्तर कोरिया के 10 फाइटर जेट के सीमा के पास आने पर दक्षिण कोरिया ने भी अपने लड़ाकू विमानों को भेज दिया है। जिसके जवाब में उत्तर कोरिया ने मिसाइल फायर कर दिया है।

आतंक फैलाने की फिराक में उत्तर कोरिया

आतंक फैलाने की फिराक में उत्तर कोरिया

उत्तर कोरिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। उसने शुक्रवार को एक बार फिर पूर्वी समुद्री तट से बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की है। उत्तर कोरिया की इस हरकत को लेकर दक्षिण कोरियाई सेना ने कहा कि बढ़ते तनाव के बीच परमाणु-सशस्त्र देश के तानाशाह किम जोंग उन ने छोटी दूरी की एक नई घातक मिसाइल दागी है।

उत्तर कोरिया ने तनाव पैदा किए

उत्तर कोरिया ने तनाव पैदा किए

उत्तर कोरिया के खतरनाक इरादों ने कोरियाई प्रायद्वीप में काफी तनाव पैदा कर दिया है। वहीं, जानकार बताते हैं कि तानाशाह किम जोंग उन परमाणु बम का परीक्षण कर सकते हैं। दक्षिण के संयुक्त प्रमुख स्टाफ (जेसीएस) ने कहा दक्षिण कोरिया ने पूर्वी और पश्चिमी तटों से समुद्री बफर जोन में करीब 170 राउंड तोप के गोले दागे गए।

 नार्थ कोरिया की कड़ी निंदा की

नार्थ कोरिया की कड़ी निंदा की

दूसरी तरफ साउथ कोरिया की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (NSC)ने तनाव बढ़ाने के लिए नार्थ कोरिया की कड़ी निंदा की है। उन्होंने तानाशाह किम जोंग उन के कदमों को 2018 के द्विपक्षीय सैन्य समझौते का उल्लंघन बताया है, जो सीमा क्षेत्र में शत्रुतापूर्ण कृत्यों पर प्रतिबंध लगाता है।

तनाव को खत्म करे उत्तर कोरिया

तनाव को खत्म करे उत्तर कोरिया

बता दें कि सियोल ने करीब पांच साल में प्योंगयांग के खिलाफ अपना पहला एक तरफा प्रतिबंध लगाया है। जिसमें उत्तर कोरिया कोरिया के 15 लोगों , मिसाइल विकास में शामिल 16 संस्थानों को ब्लैकलिस्ट किया गया। वहीं जेसीएस ने उत्तर कोरिया को चेतावनी जारी करते हुए उकसावे और बढ़ते तनाव को रोकने को कहा है।

मिसाइलों से डरा रहा उत्तर कोरिया

मिसाइलों से डरा रहा उत्तर कोरिया

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक-योल ने संवाददाताओं से कहा कि उत्तर कोरिया मिसाइले दाग कर उकसाने की कोशिश कर रहा है। वह निरंतर जवाबी कार्रवाई करने की कसम खा रहा है। बता दें कि, इस सप्ताह उत्तर कोरिया ने जापान के ऊपर से एक मिसाइल छोड़ी थी, जो प्रशांत महासागर में जाकर गिरी थी। बीते दो हफ्तों में उत्तर कोरिया छह मिसाइलें दाग चुका है।

दक्षिण कोरिया ने कहा....

दक्षिण कोरिया ने कहा....

दक्षिण कोरिया ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि उत्तर कोरिया के फाइटर जेट कोरियाई सीमा पर बनाए गए सैन्य रेखा से मात्र 25 से लेकर 14 किलोमीटर की दूरी पर समुद्र में उड़ान भर रहे थे। विमानों को अंतर कोरियाई सीमा के पूर्वी हिस्से में देखा गया था। साउथ कोरिया का कहना है कि उसने उत्तर कोरिया को इसका करारा जवाब दिया है।

ये भी पढ़ें :अब दुनिया को भगवान ही बचाए! परमाणु बमों के साथ महाभ्यास करेगा रूस, जंग में तीसरे देश की एंट्री!ये भी पढ़ें :अब दुनिया को भगवान ही बचाए! परमाणु बमों के साथ महाभ्यास करेगा रूस, जंग में तीसरे देश की एंट्री!

Comments
English summary
North Korea fired a short-range ballistic missile into the sea off its east coast on Friday, South Korea's military said, the latest in a series of launches by the nuclear-armed country amid heightened tensions.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X