क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका ने कहा भारत को ईरान से कम करना ही होगा तेल का आयात, नहीं मिलेगी कोई छूट

अमेरिका ने ईरान के साथ होने वाले तेल आयात को लेकर भारत, चीन समेत कई देशों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। अमेरिका ने ईरान से तेल खरीदने वाले सभी देशों को चार नवंबर की डेडलाइन दी है और इस तारीख तक सभी देशों को अमेरिकी प्रतिबंध झेल रहे ईरान के साथ तेल आयात को पूरी तरह बंद करना होगा।

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका ने ईरान के साथ होने वाले तेल आयात को लेकर भारत, चीन समेत कई देशों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। अमेरिका ने ईरान से तेल खरीदने वाले सभी देशों को चार नवंबर की डेडलाइन दी है और इस तारीख तक सभी देशों को अमेरिकी प्रतिबंध झेल रहे ईरान के साथ तेल आयात को पूरी तरह बंद करना होगा। ट्रंप प्रशासन में सीनियर ऑफिसर ब्रायन हुक की ओर से एक बयान में यह बात कही गई है। ब्रायन अमेरिकी विदेश विभाग में पॉलिसी प्‍लानिंग में डायरेक्‍टर हैं।

donald-trump-iran-oil-import

ईरान पर दबाव बनाना मकसद

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने अब ऐलान कर दिया है कि उनका देश अब सिर्फ उन्‍हीं राष्‍ट्रों के साथ मिलकर काम करेगा जो तेहरान से होने वाले तेल आयात में कमी ला रहे हैं। उन्‍होंने साफ कर दिया है कि भारत और चीन को किसी तरह की कोई छूट देने का कोई विचार नहीं है। हुक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम किसी भी तरह के लाइसेंस और छूट देने पर कोई विचार नहीं कर रहे हैं। उनका कहना था कि ऐसा करने से ही ईरान पर दबाव बनाने का अमेरिकी अभियान सफल हो सकेगा। ईरान दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश है जो भारत को कच्‍चा तेल उपलब्‍ध कराता है। भारत ने अप्रैल 2017 से जनवरी 2018 तक ईरान से 1.84 करोड़ टन कच्‍चे तेल का आयात किया। मई में ट्रंप ने ईरान के साथ साल 2015 में हुए न्‍यूक्लियर डील को खुद को अलग कर लिया और ईरान पर फिर से अमेरिकी प्रतिबंध लगा दिये हैं। ट्रंप सरकार ने ईरान की तेल कंपनियों के साथ काम करने वाली विदेशी कंपनियों को 90 या 180 दिन का समय दिया है कि वह अपने कारोबार को उसके साथ कम कर दें।

ईरान के राष्‍ट्रपति ने दी चेतावनी

अब अमेरिका चीन और भारत जैसे देशों समेत सभी पर दबाव बना रहा है कि वह चार नवंबर तक ईरान से तेल खरीदना पूरी तरह बंद कर दे। दूसरी तरफ ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कच्चे तेल का कारोबार रोकने के अमेरिकी दबाव को लेकर चेतावनी दी है। रूहानी ने कहा कि अगर अमेरिका अपने सहयोगी देशों को ईरान से कच्चा तेल खरीदने से रोकने की कोशिश करता है तो क्षेत्रीय आपूर्ति खतरे में पड़ सकती है। रूहानी ने स्विट्जरलैंड यात्रा के दौरान ईरानी प्रवासियों से यह बात कही। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने ईरान को अपने कच्चे तेल का निर्यात जारी रखने की अनुमति नहीं दी है। ईरानी राष्ट्रपति ने चेतावनी पर विस्तार से नहीं बताया है लेकिन अतीत में जब ईरान पर इस तरह का दबाव डाला गया था तो उसने होर्मुज स्‍ट्रेट को बंद करने की धमकी दी थी। दुनिया की तेल आपूर्ति का एक तिहाई हिस्सा यहां से होकर गुजरता है।

Comments
English summary
No Waivers For India and China: US on reducing oil imports from Iran.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X