क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका में मुसलमानों की रजिस्‍ट्री फिर से शुरू करेंगे डोनाल्‍ड ट्रंप

नए अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को क्रिस कोबाच ने दी अमेरिक-मैक्सिको सीमा पर दिवार बनाने और मुसलमानों की रजिस्‍ट्री कराने की सलाह।

Google Oneindia News

वाशिंगटन। नए अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने अपने चुनावी अभियान में वादा किया था कि वह अगर राष्‍ट्रपति बने तो फिर अमेरिका-मैक्सिको की सीमा पर दिवार बनवाएंगे। अब राष्‍ट्रपति बनने के बाद उन्‍हें ऐसा करने की सलाह दी गई है। यह सलाह किसी और ने नहीं बल्कि अमेरिका में अप्रवासियों के खिलाफ कार्यक्रम चलाने वाले क्रिस विलियम कोबाच ने दी है।

muslim-in-us.jpg

पढ़ें-तो ये बनेंगे राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के मंत्री, बॉबी जिंदल का नाम भीपढ़ें-तो ये बनेंगे राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के मंत्री, बॉबी जिंदल का नाम भी

ट्रंप को दी गई सलाह

सिर्फ इतना ही नहीं कोबाच ने राष्‍ट्रपति ट्रंप को मुसलमान देशों से आकर अमेरिका में बसे मुसलमानों कर रजिस्‍ट्री करने की भी सलाह दी है।

कोबाच कांसास में सेक्रेटरी ऑफ स्‍टेट हैं और उन्‍होंने एरिजोना और बाकी जगहों पर अप्रवासियों से जुड़े कड़े कानूनों को तैयार किया था।

कोबाच ने ही एक इंटरव्‍यू में कहा कि ट्रंप के नीति सलाहकारों ने उनसे मुसलमानों की रजिस्‍ट्री करने के बारे में सलाह मांगी थी।

कोबाच के बारे में कहा जा रहा है कि वह ट्रंप की टीम का हिस्‍सा हो सकते हैं। पिछले तीन माह के दौरान कोबाच लगातार फोन पर प्रवासी नीतियों से जुड़े ट्रंप के सलाहकारों से बात कर चुके हैं।

पढ़ें-ट्रंप की 'विदेशी भगाओ' नीति का भारत पर असरपढ़ें-ट्रंप की 'विदेशी भगाओ' नीति का भारत पर असर

कोबाच को मिल सकती है जिम्‍मेदारी

ट्रंप की टीम ने अभी यह नहीं बताया है कि कोबाच का रोल क्‍या होगा लेकिन माना जा रहा है कि ट्रंप उन्‍हें कोई अहम जिम्‍मेदारी दे सकते हैं।

हालांकि ट्रंप किसी भी एडवाइजरी ग्रुप की सिफारिशें मानने के लिए बाध्‍य नहीं हैं। डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा था कि वह अम‍ेरिका में बसे 11 मिलियन ऐसे अप्रवासियों को बाहर निकालेंगे जिनका कोई रिकॉर्ड दर्ज नहीं है।

साथ ही उन्‍होंने यह बात भी कही थी कि वह अमेरिका में मुसलमानों को दाखिल होने से रोकने के लिए कड़ी जांच प्रक्रिया का समर्थन करते हैं।

पढ़ें-पाक में ट्रंप के राष्‍ट्रपति बनने के बाद घबराहटपढ़ें-पाक में ट्रंप के राष्‍ट्रपति बनने के बाद घबराहट

क्‍या हुआ था अमेरिका में 9/11 के बाद

कोबाच वही शख्‍स हैं जिन्‍होंने 9/11 आतंकी हमलों के बाद जॉर्ज डब्‍लूय बुश के न्‍याय विभाग में रहते हुए नेशनल सिक्‍योरिट एंट्री-एग्जिट रजिस्‍ट्रेशन सिस्‍टम (एनएसईईआरएस) को डिजाइन करने में मदद की थी।

इस कार्यक्रम के बाद उन देशों, जिन्‍हें अमेरिका ने हायर रिस्‍क पर रखा था, के लोगों को अमेरिका में दाखिल होते समय पूछताछ और फिंगर प्रिंटिंग से गुजरना पड़ता था।

16 वर्ष से ज्‍यादा की उम्र वाले गैर-अमेरिकी युवाओं को व्‍यक्तिगत तौर पर सरकारी ऑफिसों में अपना रजिस्‍ट्रेशन समय-समय पर कराना होता था।

ये ऐसे युवा होते थे जो उन देशों से आते थे जहां से अमेरिका को लगातार आतंकी हमलों का खतरा बना रहता था।

पढ़ें-ट्रंप को बधाई देने के लिए जिनपिंग ने किया फोन और दी धमकीपढ़ें-ट्रंप को बधाई देने के लिए जिनपिंग ने किया फोन और दी धमकी

2011 में खत्‍म हुआ कानून

इस कानून को अमेरिकी एजेंसी होमलैंड सिक्‍योरिटी ने वर्ष 2011 में खत्‍म कर दिया था। कुछ संगठनों ने भी इसकी आलोचना की थी और कहा था कि इसके जरिए मुसलमान देशों वाले लोगों को बेवजह निशाना बनाया जा रहा है।

Comments
English summary
Kris William Kobach who designed anti-immigration efforts said that he has advised newly elect US President Donald Trump on building wall and registry of Muslim.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X