क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

न्यूजीलैंड हमला : जब एक अंजान 'HERO' ने झपटकर छीन ली हमलावर की बंदूक

Google Oneindia News

क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर में शुक्रवार को सबसे बड़े आतंकी हमला हुआ। दो मस्जिदों अल नूर और लिनवुड में हुए इस हमले में 49 लोगों की मौत हुई, वहीं कई लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को नमाज अता करने और प्रार्थना करने आए लोगों पर अचानक ही एक शख्स ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। अचानक हुए इस हमले के बाद देखते ही देखते प्रार्थना का माहौल जिंदगी के लिए दुआ मांगने वाले माहौल में तब्‍दील हो गया। इस हमले में मृतकों की संख्या और ज्यादा भी हो सकती थी लेकिन इसी दौरान हमलावर शख्स का मुकाबला करने के लिए एक जांबाज युवक सामने आ गया। इस शख्स ने न केवल हमलावर को पकड़ा बल्कि उसकी बंदूक भी उससे छीनने में कामयाब हो गया।

चश्मदीद ने बताया- कैसे हमलावर से भिड़ गया एक शख्स

चश्मदीद ने बताया- कैसे हमलावर से भिड़ गया एक शख्स

पूरा घटनाक्रम उस समय सामने आया जब लिनवुड मस्जिद में हमलावर शख्स ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहा था। इसी दौरान एक अज्ञात शख्स ने साहसिक अंदाज में हमलावर से उसकी बंदूक छीन ली। उसके इस कदम की वजह से न जाने कितने ही लोगों की जिंदगी बच गई। हमले में बचे एक चश्मदीद ने उस अज्ञात युवक की बहादुरी के बारे में न्यूजीलैंड के हेराल्ड अखबार को बताया। इस चश्मदीद ने बताया कि कैसे इस शख्स ने हमलावर की गोलियों की परवाह नहीं करते हुए उससे भिड़ गया। उसने न केवल हमलावर को कब्जे में किया बल्कि उससे बंदूक भी छीनने में कामयाब हो गया।

<strong>इसे भी पढ़ें:- यूपी: दिग्गज भाजपा सांसद सपा में शामिल, अखिलेश ने दिया लोकसभा का टिकट </strong>इसे भी पढ़ें:- यूपी: दिग्गज भाजपा सांसद सपा में शामिल, अखिलेश ने दिया लोकसभा का टिकट

इस 'हीरो' ने हमलावर से छीन ली बंदूक, बच गई कई जानें

इस 'हीरो' ने हमलावर से छीन ली बंदूक, बच गई कई जानें

चश्मदीद ने बताया कि जिस शख्स ने हमलावर से बंदूक छिनी, वो मस्जिद की देख-रेख करता था। इस शख्स ने हमलावर से बंदूक तो छिन ही लिया, साथ ही हमलावर को पकड़ने के लिए उसका पीछा भी किया। हालांकि हमलावर मस्जिद से बाहर भागा, जहां एक गाड़ी उसका इंतजार कर रही थीं। एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक हमलावर इस कार में बैठकर भागने में कामयाब हो गया। इसके बाद हमलावर ने अल-नूर नाम की एक और मस्जिद पर हमला किया।

ब्रेनटॉन हैरीसन टारैंट के तौर पर हुई हमलावर की पहचान

ब्रेनटॉन हैरीसन टारैंट के तौर पर हुई हमलावर की पहचान

हमलावर की पहचान आस्ट्रेलिया के 28 वर्षीय नागरिक ब्रेनटॉन हैरीसन टारैंट के रूप में हुई है। शुक्रवार को उसने जिस तरह से खूनी खेला उसका फेसबुक पर लाइवस्ट्रीमिंग भी किया। फिलहाल पुलिस ने हमलावर टारैंट को पकड़ने के बाद शनिवार को अदालत में पेश किया। जानकारी के मुताबिक टारैंट को घूमने काफी शौक था और उसकी सोशल मीडिया की फोटोग्राफ्स देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है। ब्रेनटॉन पिछले वर्ष अक्‍टूबर में पाकिस्‍तान और नॉर्थ कोरिया से लौटा था। उसने अपने 'वर्ल्‍ड टूर' की फोटोग्राफ्स भी शेयर की थीं। फोटोग्राफ्स में ब्रेनटॉन काफी खुश नजर आ रहा है।

हमलावर ने पाकिस्तान की जमकर की तारीफ

हमलावर ने पाकिस्तान की जमकर की तारीफ

ब्रेनटॉन ने खुद को एक व्‍हाइट नेशनलिस्‍ट करार दिया है। उसने पिछले वर्ष यूरोप, मिडिल ईस्‍ट और एशिया का दौरा किया था। ऑस्ट्रेलियाई अखबार सिडनी मार्निंग हेराल्ड के मुताबिक फेसबुक पर ब्रेनटॉन ने अपनी पाकिस्तान की यात्रा को लेकर एक पोस्ट लिखा था। इसमें उसने लिखा था कि दुनिया में सबसे अधिक योग्य, दयालु और विनम्र लोगों से भरा एक अविश्वसनीय स्थान पाकिस्तान में है। हनजा और नागर वैली की सुंदरता के मुकाबले में कोई नहीं ठहरता।

<strong>इसे भी पढ़ें:- प‍ाकिस्‍तान को हमलावर ब्रेनटॉन और बताया था एक सुंदर देश</strong>इसे भी पढ़ें:- प‍ाकिस्‍तान को हमलावर ब्रेनटॉन और बताया था एक सुंदर देश

Comments
English summary
New Zealand attack: Unidentified hero snatched attacker gun at mosque saving many lives.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X