क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नेपाल के गृहमंत्री रबी लामिछाने को सुप्रीम कोर्ट ने किया बर्खास्त, फर्जी नागरिकता केस में दोषी पाए गए

युवराज पौडेल नाम के एक वकील ने सुप्रीम कोर्ट में उनके खिलाफ याचिका दाखिल की थी। इसमें आरोप लगाया गया है कि लमिछाने नेपाल के नागरिक नहीं हैं।

Google Oneindia News

Home Minister Rabi Lamichhane

File Image

नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने गृह मंत्री रबी लामिछाने को गृहमंत्री के पद से बर्खास्त कर दिया है। नेपाल की सर्वोच्च अदालत ने नागरिकता और पासपोर्ट मामले में रबी लामिछाने को दोषी पाया है। नेपाल की सर्वोच्च अदालत ने रबी लामिछाने का सांसद पद भी रद्द कर दिया है। रबी लामिछाने पर पहले भी आरोप लगाया जाता रहा है कि वे विदेशी नागरिक हैं।

नेपाल की राजनीति के नए किंग मेकर बने 'पत्रकार' रबि लामिछाने, 6 महीने में बदल दी देश की पॉलिटिक्सनेपाल की राजनीति के नए किंग मेकर बने 'पत्रकार' रबि लामिछाने, 6 महीने में बदल दी देश की पॉलिटिक्स

नेपाल के नागरिक नहीं हैं रबि लामिछाने

नेपाल के नागरिक नहीं हैं रबि लामिछाने

युवराज पौडेल नाम के एक वकील ने सुप्रीम कोर्ट में उनके खिलाफ याचिका दाखिल की थी। इसमें आरोप लगाया गया है कि लमिछाने नेपाल के नागरिक नहीं हैं। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को रबी लामिछाने का सांसद का दर्जा यह कहते हुए दर्जा रद्द कर दिया कि संसदीय चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने जो नागरिकता प्रमाणपत्र पेश किया था, वह अमान्य था। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश हरि कृष्ण कार्की की अध्यक्षता वाली एक संवैधानिक पीठ ने फैसला सुनाया, जिसमें जस्टिस बिशोवंभर प्रसाद श्रेष्ठ, ईश्वर खातीवाड़ा, आनंद मोहन भट्टराई और अनिल सिन्हा शामिल थे।

नागरिकता हासिल करने की प्रक्रिया है अधूरी

नागरिकता हासिल करने की प्रक्रिया है अधूरी

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि चूंकि रबि लामिछाने ने अपनी अमेरिकी नागरिकता त्यागने के बाद अपनी नेपाली नागरिकता को पुनः प्राप्त करने की प्रक्रिया पूरी नहीं की है, इसलिए वह प्रतिनिधि सभा के सदस्य के पद के लिए उम्मीदवार नहीं हो सकते हैं। जैसा कि अदालत ने उनकी नागरिकता प्रमाणपत्र को अमान्य कर दिया, तो उन्हें अभी के लिए नेपाली नागरिक भी नहीं माना जा सकता है। ऐसे में वे स्वतः मंत्री और पार्टी प्रमुख बनने के लिए भी अयोग्य बन चुके हैं। लामिछाने को 25 दिसंबर को उप प्रधान मंत्री और गृह मंत्री नियुक्त किया गया था।

फिर से मिल सकती है नागरिकता

फिर से मिल सकती है नागरिकता

लामिछाने एक नियत प्रक्रिया का पालन करके एक नागरिकता प्रमाणपत्र पुनः प्राप्त कर सकते हैं जिसके लिए जिला प्रशासन कार्यालय के समक्ष एक आवेदन भरना आवश्यक है। इससे पहले 14 दिसंबर को अधिवक्ता युबराज पौडेल और रबिराज बसौला ने सुप्रीम कोर्ट में एक रिट याचिका दायर किया था जिसमें तर्क दिया गया कि लामिछाने संसद के सदस्य नहीं बन सकते क्योंकि उनके पास नेपाली नागरिकता नहीं है।

चुनाव से पांच महीने पहले पार्टी बनाई

चुनाव से पांच महीने पहले पार्टी बनाई

पत्रकार से राजनेता बने लामिछाने के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी ने संघीय चुनावों में 20 सीटें जीतीं। वह इतनी सीटें हासिल कर संसद में चौथी सबसे बड़ी ताकतवर पार्टी बन गई। सबसे दिलचस्प बात ये है कि इस पार्टी को चुनाव से केवल पांच महीने पहले बनाया गया था। पत्रकार रवि ने साल 2022 में गैलेक्सी 4 के टीवी के प्रबंध निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया और अपनी पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया था। ऐलान के कुछ दिनों बाद ही उन्होंने राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी बनाई और लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी उतार दी।

नाथन एंडरसन जिसकी एक रिपोर्ट से अडानी के अरबों डॉलर डूबे, 36 कंपनियों का कर चुके हैं काम तमामनाथन एंडरसन जिसकी एक रिपोर्ट से अडानी के अरबों डॉलर डूबे, 36 कंपनियों का कर चुके हैं काम तमाम

Recommended Video

Nepal के नए PM होंगे Pushpa Kamal Dahal Prachanda, जानें कौन हैं ये | वनइंडिया हिंदी *News

Comments
English summary
Nepal SC sacks Home Minister Rabi Lamichhane from his position
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X