क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सूरज को छूने के लिए तैयार NASA का अंतरिक्ष यान, शनिवार को होगा रवाना

By Ankur Kumar Srivastava
Google Oneindia News

न्‍यूयॉर्क। नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) अपने अंतरिक्ष यान को सूरज तक पहुंचाने की तैयार कर रहा है। सूरज को "छूने" के लिए डिजाइन किए गए डेढ़ बिलियन डॉलर के अंतरिक्ष यान को 11 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। यह अंतरिक्ष यान कार के आकार है और यह सीधे सूर्य के कोरोना के चक्कर लगाएगा। शनिवार को भारतीय समयानुसार दिन में 1 से 1.30 बजे के बीच नासा के केनेडी स्‍पेस सेंटर से रवाना किया जाएगा। पार्कर सोलर प्रोब से जुड़ी टीम को इस यान की उड़ान से संबंधित सिर्फ मौसम की चिंता है।

NASA begins countdown to launch of first spacecraft to ‘touch Sun’

मौसम सही होने पर ही यह यान उड़ान भर सकेगा। एयरफोर्स की मौसम अधिकारी कैथी राइस ने एक न्‍यूज कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि शनिवार को लांच के लिए 65 मिनट का समय होगा। इस दौरान अगर मिशन लांच नहीं हो पाया तो मुश्‍किल हो सकती है। इस समय के बाद उड़ान भरने पर यान को धरती के चारों ओर मौजूद वैन एलेन बेल्‍ट से परत से नुकसान पहुंचने का खतरा है। इससे पहले 8 अगस्‍त को यान का लांच रिहर्सल अच्‍छा रहा था। शनिवार को लांच असफल होने पर रविवार को एक बार फिर उसी समय के आसपास प्रयास किया जाएगा।

इसका नामकरण 91 वर्षीय सौर वैज्ञानिक यूजीन न्यूमैन के नाम पर हुआ है। अगले कुछ सालों में ये यान सूर्य से करीब 61 लाख किलोमीटर दूर इसके चक्कर लगाएगा। यह दूरी अब तक सूर्य पर भेजे गए सभी शोध यानों से सात गुना कम होगी। ऐसा पहली बार होगा जब कोई यान सूर्य के इतने नजदीक होगा। नासा ने पहली बार किसी जीवित व्यक्ति के नाम पर मिशन का नाम रखा है। हर परिक्रमा के साथ ये सूर्य के और नजदीत आता जाएगा। इस शोध यान की लंबाई 9 फीट और 10 इंच है। वहीं इसका वजन 612 किग्रा है। सोलर प्रोब को सूरज के ताप से बचान के लिए इसमें स्पेशल कार्बन कंपोजिट हीट शिल्ड लगाई गई है। इस हीट शिल्ड की मोटाई 11.43 सेमी है।

Comments
English summary
NASA counted down Friday to the launch of a $1.5 billion spacecraft that aims to plunge into the Sun’s sizzling atmosphere and become humanity’s first mission to explore a star.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X