क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जापान में महाविनाशकारी तूफान, 60 लोग घायल, एयरलाइंस और बुलेट ट्रेन सेवाएं ठप, टोक्यो में आएगी आफत!

तूफान के कारण देश में बुलेट ट्रेन और एयरलाइंस ने सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। भूस्खलन और उफनती नदियों को लेकर चेतावनी जारी किए जाने के बाद से राहत-बचाव दल अलर्ट मोड पर आ गए।

Google Oneindia News

टोक्यो, 19 सितंबर : दक्षिण-पश्चिमी जापान में सोमवार को ( japan typhoon) भयंकर बारिश और हवाओं के साथ आए एक शक्तिशाली तूफान में लगभग 60 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, भयंकर तूफान नानमाडोल (Typhoon Nanmadol) उत्तर की ओर टोक्यो की तरफ बढ़ गया। रविवार को क्युशू इलाके में आफत के रूप में तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान नदियों के गंदे पानी सड़कों पर भर गया और घरों की बिजली गुल हो गई। जापान मौसम विज्ञान के मुताबिक, तूफान की रफ्तार 108 किमी प्रति घंटे बताई जा रही है। हवा की गति में और भी तेजी आने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, जापान के टोक्यो, ओसाका और क्योटो शहर में तूफान और भारी बारिश से तबाही के आसार बने हुए हैं। ( Nanmadol powerful typhoon slammed southwestern Japan heads to Tokyo)

Recommended Video

Typhoon Nanmadol ने Japan में कैसे मचाई भारी तबाही, जानें पूरी ख़बर | वनइंडिया हिंदी |*Internatonal
जापान में तूफान

जापान में तूफान

तूफान के कारण देश में बुलेट ट्रेन और एयरलाइंस ने सेवाएं निलंबित कर दी गई है। भूस्खलन और उफनती नदियों को लेकर चेतावनी जारी किए जाने के बाद से राहत-बचाव दल अलर्ट मोड पर आ गए। दक्षिण-पश्चिमी जापान में सुविधा स्टोर चेन और डिलीवरी सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। जबकि कुछ राजमार्ग में आवाजाही पर रोक लगा दी गई। वहीं तूफान की आहट से लोगों के सेल फोन में समस्याएं उत्पन्न हो गईं।

108 किमी की रफ्तार वाला तूफान

108 किमी की रफ्तार वाला तूफान

जापान में करीब 20 लाख लोग कहीं और चले जाने को कहा गया था। महाविनाशकारी तूफान नानमाडोल और इसकी वजह से मौसम विभाग की तरफ से असाधारण तौर पर 'खास चेतावनी' जारी की गई थी। जापान की न्‍यूज एजेंसी एनएचके ने कहा था कि यह ताकतवर तूफान रविवार को किसी भी समय दस्‍तक दे सकता है। तूफान की आशंकाओं को देखते हुए शनिवार को चार स्‍तरीय के बचाव निर्देश जारी किए गए थे। इधर तूफान के डर के कारण करीब 10 हजार लोगों ने अपने-अपने घरों को खाली करके जिम और अन्य सुरक्षित स्थानों पर जाकर रात बिताई।

कांच के चपेट में आने से कई घायल

कांच के चपेट में आने से कई घायल

वहीं जापानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तेज तूफान और भारी बारिश की वजह से घरों के कांच टूट गए, जिसके वजह से कई लोग कांच के टुकड़ों की चपेट में आने से घायल हो गए। इतना ही नहीं तेज हवाओं ने सड़क के किनारे और आसपास के स्थानों में लगाए गए साइनबोर्ड को तोड़ दिए। वहीं, दक्षिण-पश्चिम जापान के कागोशिमा शहर में भारी बारिश और तूफान की वजह से भारी नुकसान की खबर मिली है।

तूफान का खतरा बरकरार

तूफान का खतरा बरकरार

खबर के मुताबिक, तूफान मंगलवार को टोक्यो में तबाही मचा सकता है। जापान के मुख्य द्वीप होंशू और उत्तर-पूर्वी इलाकों में तूफान का खतरा मंडरा रहा है, जिसके कारण ओसाका और क्योटो शहर में भारी बारिश होने के आसार बने हुए हैं।

(Photo Credit : Twitter)

ये भी पढ़ें :पाकिस्तान में तय समय पर होंगे आम चुनाव! नवंबर में मिलेगा नया सेना प्रमुख, इमरान खान को बड़ा झटकाये भी पढ़ें :पाकिस्तान में तय समय पर होंगे आम चुनाव! नवंबर में मिलेगा नया सेना प्रमुख, इमरान खान को बड़ा झटका

Comments
English summary
Nearly 60 people received injuries after a powerful typhoon slammed southwestern Japan with fierce rainfall and winds on Monday. According to the details, Typhoon Nanmadol swerved north toward Tokyo.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X