क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुंबई धमाकों का आरोपी लखवी जल्द आयेगा पाक की जेल से बाहर

Google Oneindia News

इस्लामाबाद। मुंबई धमाकों का मुख्य आरोपी जकीउर्ररहमान लखवी जल्द ही जेल की सलाखों से बाहर होगा। पाकिस्तान की कोर्ट ने लखवी की कैद के खिलाफ याचिका को खारिज करते हुए लखवी के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ कर दिया है। ऐसे में लखवी जल्द ही सलाखों के बाहर होगा।

mumbai blast

वहीं भारत ने पाक कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ भारत ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह पाक कि आतंक के खिलाफ लड़ाई को कमजोर करने वाला कदम है। वहीं विदेश मंत्रालय ने इस फैसले के खिलाफ पाकिस्तान की सरकार से बात करने की बात कही है। हालांकि पाकिस्तान सरकार का कहना है कि वह लखवी की जमानत के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील करेगी लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है।

इस्लामाबाद हाई कोर्ट के मुंबई धमाके के आरोपी जकी उर रहमान लखवी को हिरासत में रखे जाने की अधिसूचना को खारिज करने के साथ ही एक बार फिर से यह मुद्दा गर्मा गया है। हालांकि पाकिस्तान की सरकार ने लखवी को शांति भंग होने की आशंका के तहत बने कानून के अंतर्रगत हिरासत में ले लिया है लिहाजा लखवी की रिहाई टल गयी है ।

गौरतलब है कि 18 दिसंबर को इस्लामाबाद की अदालत ने सबूतों की कमी का हवाला देते हुए लखवी को जमानत दे दी थी। जिसके खिलाफभारत और अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। जिसके बाद पाक सरकार ने उसे एमपीओ के तहत हिरासत में लेकर तीन महीने के लिए जेल में रखने का आदेश जारी कर दिया था।

लेकिन पाक सरकार के इस फैसले को रद्द करने के लिए लखवी ने गृह मंत्रालय में अर्जी दी थी लेकिन गृह मंत्रालय ने जब उसकी अपील को खारिज कर दिया तो वह हाई कोर्ट चला गया। दरअसल पाकिस्तान की ऊपरी अदालतों में 8 जनवरी तक सर्दी की छुट्टियां चल रही थी लेकिन जैसे ही कोर्ट की कार्यवाही शुरु हुई लखवी की याचिका को हाई कोर्ट ने स्वीकार कर लिया।

Comments
English summary
Mumbai terror accuse lakhvi can come out of jail soon, pak high court accepted the plea of lakhvi against government detention.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X