क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जल्दी-जल्दी कबाब खाने के चक्कर में मॉडल का हुआ ये हाल, दिमाग में नहीं पहुंची ऑक्सीजन और हो गई मौत

जल्दी-जल्दी कबाब खाने के चक्कर में मॉडल का हुआ ये हाल, दिमाग में नहीं पहुंची ऑक्सीजन और हो गई मौत

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 10 जून: क्या आप भी जल्दी-जल्दी में खाना खाते हैं, तो ये खबर आपके लिए है। थाइलैंड की रहने वाली 27 वर्षीय मॉडल अरिसारा कारबदेचो की जल्दी-जल्दी कबाब खाने के चक्कर में मौत हो गई है। मार्च में कबाब खाने के बाद अस्पताल में भर्ती हुई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और मॉडल अरिसारा कारबदेचो का निधन हो गया है। अरिसारा ने कथित तौर पर 06 जून को दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर अंतिम सांस ली। ये घटना अरिसारा के परिवार वालों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी कई लोगों का हैरान कर गया है। किसी के लिए भी इस बात पर यकीन कर पाना मुश्किल है कि जल्दी-जल्दी खाना खाना आपके शरीर के लिए इतना खतरनाक हो सकता है। मॉडल सोशल मीडिया पर ऐलिस नाम से मशहूर थीं।

2 महीने से वेंटिलेटर पर थी मॉडल

2 महीने से वेंटिलेटर पर थी मॉडल

27 वर्षीय इंटरनेट स्टार अरिसारा की मौत की पुष्टि परिवार और दोस्तों ने की है। डेली स्टार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक दो पहले से अरिसारा अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर थी और जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही थी। आखिरकर कथित तौर पर 6 जून को दोपहर 12.50 बजे अरिसारा की मौत हो गई। अरिसारा की मां का कहना है कि उन्हें उम्मीद थी कि उनकी बेटी बत जाएंगी। उन्होंने कहा, ''मैं तबाह हो गई हूं, वह हमेशा के लिए चली गई है, इस बात पर भरोसा नहीं हो रहा है''

मार्च में अस्पताल में भर्ती हुई थी मॉडल

मार्च में अस्पताल में भर्ती हुई थी मॉडल

अरिसारा की दोस्त सिरिकंडा चाईबुरुत ने फेसबुक पर कहा कि अरिसारा के लिए 10 जून को एक शोक सभा रखी जाएगी और 11 जून को अंतिम संस्कार किया जाएगा। उन्होंने कहा, ''हर कोई जो अरिसारा को जानता था, उसका दिल टूट गया है। जब मार्च में अरिसारा को अस्पताल में भर्ती किया गया था तो हम स्तब्ध थे लेकिन हम सभी प्रार्थना कर रहे थे कि वह ठीक हो जाए। वह बहुत छोटी और खूबसूरत थी।''

'मेरी बेटी उस दिन बहुत बिजी थी...इसलिए जल्दबाजी में कबाब...'

'मेरी बेटी उस दिन बहुत बिजी थी...इसलिए जल्दबाजी में कबाब...'

57 वर्षीय अरिसारा की मां सुपिचा ने कहा, ''घटना वाले दिन मेरी बेटी बहुत बिजी थी क्योंकि उसे कहीं जल्दी में पहुंचना था। इसलिए वह मीट के कबाब और चावल (पारंपरिक थाई भोजन) बहुत जल्दी-जल्दी में खा रही थी। तभी उसके गले में एक मीट का पीस अटक गया। इसके बाद हम उसे फौरन अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें "नौ मिनट'' की देरी हुई है, जिसकी वजह से अरिसारा के दिमाग में बहुत लंबे समय से ऑक्सीजन नहीं पहुंची थी।''

डॉक्टरों की लाख कोशिश के बाद भी नहीं बच पाईं मॉडल

डॉक्टरों की लाख कोशिश के बाद भी नहीं बच पाईं मॉडल

मार्च से लेकर 6 जून 2022 तक अरिसारा अस्पताल में रहीं। मार्च में पहले उन्हें वेटिंलेटर पर नहीं रखा गया था। लेकिन अप्रैल से 06 जून तक वो वेटिंलेटर सपोर्ट पर थीं। डॉक्टरों ने काफी कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहें। अरिसारा की मां ने कहा है कि उन्हें इस घटना से सबक मिला है, अब वो खाने के तरीकों को लेकर जागरुकता फैलाएंगी।

ये भी पढ़ें- जिम में डंबल उठाते वक्त शख्स ने वही गलती कर दी , जो आप भी करते हैं, 11 सर्जरी बाद काटना पड़ा हाथये भी पढ़ें- जिम में डंबल उठाते वक्त शख्स ने वही गलती कर दी , जो आप भी करते हैं, 11 सर्जरी बाद काटना पड़ा हाथ

कबाब खाने के बाद कोमा में चली गई थी मॉडल

कबाब खाने के बाद कोमा में चली गई थी मॉडल

डॉक्टरों ने कहा है कि पोर्क कबाब और चावल जल्दबाजी में खाने के बाद उनके दिमाग में 9-10 मिनट तक ऑक्सीजन नहीं पहुंची थी, जिसकी वजह से मॉडल 2 महीने कोमा में रही। बता दें कि खाना खाने को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि खाना हमेशा बैठकर और आराम से चबाकर खाना चाहिए। खड़े होकर, रास्ते में चलते हुए या बात करते हुए खाना को नहीं खाना चाहिए।

हाई क्लीवेज वाली तस्वीरों को लेकर मशहूर हो गई थीं मॉडल

हाई क्लीवेज वाली तस्वीरों को लेकर मशहूर हो गई थीं मॉडल

मॉडल, जो सोशल मीडिया पर ऐलिस के नाम से भी जाना जाता है। ये अपनी हॉट और हाई-क्लीवेज वाली तस्वीरों को लेकर इंस्टाग्राम पर फेमस हुई थीं। अरिसारा की अपनी अधिकतर फोटोज में टाइट फिटिंग टी-शर्ट पहने हुए दिखाई देती हैं। इंस्टाग्राम पर अरिसारा alicebambam नाम से हैं। इनके इंस्टा पर 1.5 मिलियन फोलोअर्स हैं। 2015 में मॉडल ने 22 दिनों के भीतर सात किलोग्राम वजन कम किया था, जिसको लेकर वह चर्चाओं में आ गई थीं।

English summary
model and social media influencer dies due to chokes eating kebab
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X