क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लेबनान के पीएम साद हरीरी ने 14 दिन बाद छोड़ा सऊदी अरब, अब फ्रांस की पकड़ी फ्लाइट

Google Oneindia News

रियाद। सऊदी अरब में दो सप्ताह से बैठे लेबनान के प्रधानमंत्री साद हरीरी अब फ्रांस पहुंच गए हैं। अपने इस्तीफे की घोषणा करने के बाद साद हरीरी ने पहली बार सऊदी अरब छोड़ा है, जो पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से मुलाकात करेंगे। फ्रांस के लिए रवाना होने से पहले साद हरीरी ने ट्वीट कर कहा कि सऊदी अरब ने मुझे बंधक नहीं बनाया है और खबर झूठी है, मैं फ्लाइट में हूं।

लेबनान के PM ने 14 दिन बाद छोड़ा सऊदी, अब पहुंचे फ्रांस

लेबनान में चल रहे राजनीति संकट के बीच साद हरीरी अपने मुल्क लौटने के बजाए सीधे फ्रांस के लिए रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि हरीरी अपने देश में चल रही राजनीतिक अस्थिरता और संकट को लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति से चर्चा करेंगे। इससे पहले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने साद हरीरी और उनकी पत्नी को पेरिस आने का न्यौता दिया था।

लेबनान के प्रधानमंत्री ने अपने सऊदी अरब यात्रा के दौरान इस्तीफे की घोषणा कर दी थी, वे 14 दिनों से रियाद में रह रहे थे। लंबे समय से वतन नहीं लौटने के कारण लेबनान के राष्ट्रपति ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा था कि सऊदी ने हमारे पीएम पर इस्तीफा देने के लिए दबाव डाला है और उन्हें नजरबंद कर दिया है।

बता दें कि लेबनान के 47 वर्षीय पीएम साद हरीरी ने रियाद में ईरान की कड़ी आलोचना करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा था कि ईरान की वजह से उनके मुल्क लेबनान में मानवीय और राजनीतिक संकट बढ़ता जा रहा है।

सऊदी अरब और ईरान बढ़ रहे हैं युद्ध की ओर, भारत में पेट्रोल हो सकता है 250 रु. प्रति लीटरसऊदी अरब और ईरान बढ़ रहे हैं युद्ध की ओर, भारत में पेट्रोल हो सकता है 250 रु. प्रति लीटर

English summary
Lebanon PM Saad Hariri leaves Saudi Arabi after two weeks, lands in France
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X