क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लगातार गल रहा है किम जोंग उन का शरीर, क्या सिगरेट की लत छीन लेगी उत्तर कोरिया के तानाशाह की जिंदगी?

किम जोंग उन का वजन 20 किलो से ज्यादा कम हो गया है और अब सवाल ये उठने लगे हैं कि क्या किम जोंग उन काफी बीमार हैं।

Google Oneindia News

प्योंगयांग, सितंबर 10: दुनिया के किसी भी हिस्से के आप रहने वाले हों, लेकिन अगर आपका वजन अचानक बहुत ज्यादा कम हो जाता है, तो दो चीजें होती हैं। लोग या तो आपकी तारीफ करने के लिए उस पर कमेंट करते हैं, या वे आपसे आपके ट्रांसफॉर्मेशन सीक्रेट के बारे में पूछते हैं। लेकिन, उत्तर कोरिया की बात अलग है। उत्तर कोरिया में तानाशाह किम जोंग उन सूखकर हड्डी होते जा रहे हैं, जिसने नॉर्थ कोरिया के लोगों को भारी टेंशन में डाल दिया है। रिपोर्ट है कि किम जोंग उन भले ही खुद को खुश दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन असल में वो काफी बीमार हैं और इसीलिए उनका वजन काफी कम होता जा रहा है।

सूखते जा रहे हैं किम जोंग उन

सूखते जा रहे हैं किम जोंग उन

उत्तर कोरिया में यदि आप देश के नेता हैं और आप अपना वजन कम करते हैं, तो आप विवाद को जन्म देते हैं, आप अपने नागरिकों को टेंशन में डालते हैं और यहां तक कि आप अंतर्राष्ट्रीय मीडिया को मसाला दे देते हैं। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन पिछले कुछ महीनों से लगातार दुबले होते जा रहे हैं और आलम ये है कि वो सूखकर हड्डी होते जा रहे हैं। नॉर्थ कोरिया में एक मिलिट्री परेड के दौरान किम जोंग उन ने हिस्सा लिया है, जिसमें उनका नया लुक लोगों के बीच काफी चर्चा बटोर रहा है। तस्वीरों में दिख रहा है कि किम जोंग उन काफी ज्यादा पतले नजर आ रहे हैं। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि किम जोंग उन ने कम से कम 20 किलो से ज्यादा अपना वजन कम कर लिया है और उनका नया लुक देखने के बाद उत्तर कोरिया में कई लोग उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जता रहे हैं।

किम जोंग उन का नया लुक

किम जोंग उन का नया लुक

मिलिट्री कार्यक्रम के दौरान सनकी तानाशाह किम जोंग उन क्रीम सूट और चमकदार सफेद टाई पहने दिखाई दे रहे थे। दरअसल, उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग की 73वीं वर्षगांठ पर उनके दादा और राष्ट्र के संस्थापक के नाम पर बनाए गए किम इल सुंग स्क्वायर पर कलाकारों के साथ मिलिट्री परेड निकला था। इस दौरान दर्शकों की भीड़ ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ किम जोंग उन का स्वागत किया। दर्शकों से मिले स्वागत के दौरान वो मुस्कुराए और हाथ हिलाकर भीड़ का अभिनंदन किया। वहीं, परेड के दौरान किम जोंग उन काफी खुश दिखाई दे रहे थे और कई बच्चे भी उनके साथ मौजूद थे। किम जोंग उन लगातार अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे थे और बनावटी हंसी में वो हंसते भी दिखाई दे रहे थे।

काफी सिगरेट पीते हैं किम जोंग उन

काफी सिगरेट पीते हैं किम जोंग उन

बताया जाता है कि किम जोंग उन काफी ज्यादा सिगरेट पीते हैं और शायद इस वजह से उनकी तबीयत खराब हो गई है। पिछले 6 महीने में ये तीसरा मौका है, जब किम जोंग उन सार्वजनिक सभा में पहुंचे हैं और लगातार उनका वजन कम होता हुआ देखा गया था। पिछली बार उत्तर कोरिया की सरकारी टीवी ने कहा था कि किम जोंग उन के दुबले होने से नॉर्थ कोरिया के लोग काफी दुखी हैं और कई लोग रो रहे हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि किम जोंग उन के पिता को भी हृदय रोग की बीमारी रही है और उत्तर कोरिया पर नजर रखने वाले कई ऑब्जर्वर का कहना है कि किम जोंग उन की तबीयत काफी खराब चल रही है। जुलाई में एक जासूसी एजेंसी के अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि दक्षिण कोरियाई सांसद के अनुसार, उत्तर कोरियाई नेता ने पिछले कई महीनों में कम से कम 20 किलोग्राम (44 पाउंड) वजन कम कर लिया है।

रो रहे हैं उत्तर कोरिया के लोग

रो रहे हैं उत्तर कोरिया के लोग

जून के पहले हफ्ते में नॉर्थ कोरिया के सरकारी टीवी चैनल केसीटीवी पर प्रकाशित एक इंटरव्यू में कहा गया था कि किम जोंग उन काफी दुबले हो गये हैं देश में उनकी शान को सम्मान देने किए एक गीत को जारी किया गया है और उस गीत के लिए जनता से प्रतिक्रिया मांगी गई है। 37 साल के किम जोंग उन को लेकर कहा गया था कि उन्होंने अपना वजन काफी ज्यादा कम कर लिया है। इंटरव्यू के दौरान एक शख्स ने कहा कि 'नॉर्थ कोरिया की एक एक जनता अपने नेता किम जोंग उन की वजन कम होने से काफी दुखी है'। केआरटी टीवी पर एक अधेड़ शख्स ने कहा कि 'नॉर्थ कोरिया के जनरल सेक्रेटरी किम जोंग उन का वजन कम होने देश की जनता का दिल तोड़ने वाला है और हम काफी दुखी हैं'। उस शख्स ने टीवी पर कहा कि 'हर कोई किम के वजन कम होने से रो रहा है'।

किम जोंग उन का वजन

किम जोंग उन का वजन

साउथ कोरिया की मीडिया के मुताबिक किम जोंग उन के परिवार में हार्ट संबंधी बीमारी का लंबा इतिहास रहा है। पिछले साल नवंबर में साउथ कोरिया की जासूसी एजेंसी ने अपनी सरकार को किम जोंग उन का वजन करीब 140 किलो बताया था और 2011 में सत्ता संभालने के बाद किम जोंग उन की वजन में 50 किलो की वृद्धि दर्ज की गई थी। वहीं, KCTV ने पहले खुलासा किया था कि किम जोंग ने देश भर में चल रहे "खाद्य संकट" को हल करने का आदेश दिया था, लेकिन नॉर्थ कोरिया की सरकारी मीडिया ने इसकी सिर्फ जानकारी दी थी और बाकी डिटेल्स को लेकर कुछ नहीं कबहा था और नॉर्थ कोरिया में खाद्य संकट की क्या स्थिति है, इसकी जानकारी किसी को नहीं है। नहीं, नॉर्थ कोरिया में किम जोंग के सम्मान में एक गीत भी जारी किया गया है।

किसी घातक बीमारी के चपेट में है 'सनकी तानाशाह' किम जोंग उन? सामने आई तस्वीरें देख दुनिया हैरानकिसी घातक बीमारी के चपेट में है 'सनकी तानाशाह' किम जोंग उन? सामने आई तस्वीरें देख दुनिया हैरान

Comments
English summary
Kim Jong Un's weight has reduced by more than 20 kg and now questions are being raised whether Kim Jong Un is very ill.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X