क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

माता-पिता ने KFC संस्थापक के नाम पर रखा बेटी का नाम, कंपनी ने दिया 8 लाख रुपये का इनाम

दुनिया में फ्राइड चिकन के सबसे पॉप्यूलर ब्रांड KFC को पसंद करने वाले कई हैं, लेकिन इस कपल जितना दीवाना शायद ही कोई है। इस कपल को केएफसी इतना पसंद है कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम ब्रांड के संस्थापक कर्नल हार्लैंड डेविड सैंडर्स के नाम पर रख दिया।

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। दुनिया में फ्राइड चिकन के सबसे पॉप्यूलर ब्रांड KFC को पसंद करने वाले कई हैं, लेकिन इस कपल जितना दीवाना शायद ही कोई है। इस कपल को केएफसी इतना पसंद है कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम ब्रांड के संस्थापक कर्नल हार्लैंड डेविड सैंडर्स के नाम पर रख दिया। इसके लिए केएफसी ने उनकी बेटी को 11,000 डॉलर का इनाम भी दिया है। केएफसी ने एक ट्वीट में बच्ची की फोटो पोस्ट कर इस बात की घोषणा भी की है।

KFC Baby

चिकन के पॉप्यूलर ब्रांड केएफसी ने हाल ही में एक कॉन्टेस निकाला था, जिसमें उसने लोगों से अपने बच्चे के नाम ब्रांड के संस्थापक कर्नल हार्लैंड डेविस सैंडर्स के नाम पर रखने के लिए कहा था। इस कॉन्टेस्ट में जीतने वाली बच्चे को 11,000 डॉलर यानि की 8,05,035 रुपये मिलेंगे। इस कॉन्टेस्ट में कंपनी के नियम थे के बच्चे का नाम हार्लैंड रखा जाना चाहिए और बच्ची 9 सितंबर को अमेरिका में पैदा होने वाली पहली हार्लैंड होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: गुफा में बिना कपड़ों के रहता है ये शख्स, फिर भी दुनियाभर में दीवानी हैं लड़कियां

अब केएफसी ने इस कॉन्टेस्ट के विजेता की फोटो शेयर की है। केएफसी ने ट्वीट में कहा, 'बेबी हार्लैंड नेमिंग कॉन्टेस्ट की विजेता- हार्लैंड रोज। एनली के सदर्न पाइन्स में एना पिलसन और डेकर प्लैट को 9 सितंबर को जन्मीं हार्लैंड रोज का वजन 8 पाउंड 1 आउंस है।' इनाम के अनुसार बेबी हार्लैंड रोज को केएफसी 11,000 डॉलर देगी जो उसके कॉलेज फंड में जाएगा।

केएफसी ने कॉन्टेस्ट विजेता के लिए 9 सितंबर की तारीख इसलिए चुनीं क्योंकि इसी दिन कर्नल हार्लैंड डेविस सैंडर्स की जन्मतिथि है। कंपनी के इस कॉन्टेस्ट के पीछे का कारण अमेरिका में हार्लैंड नाम की पॉप्यूलैरिटी खत्म होना था। केएफसी की यूएस चीफ मार्केटिंग ऑफिसर एंड्रिया जहुमेन्स्की ने कहा, 'भले पुराने नाम वापसी कर रहे हैं, फिर भी हमारे प्रतिष्ठित संस्थापक का नाम लोकप्रियता में कम हो रहा था और हम केवल मूर्खता से खड़े होकर ऐसा नहीं होने दे सकते थे।'

ये भी पढ़ें: महिला के होठों के इशारे से पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय ने भांप लिया खतरा और उसके बाद...

Comments
English summary
KFC To Pay 11000 Dollars To Baby Who Named After Brand's Founder Colonel Harland David Sanders.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X