क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गेंहू और खाद के आयात को लेकर जमैका ने भारत से जताई उम्मीद, भारतीय निवेशकों के लिए खोले दरवाजे

Google Oneindia News

किंग्सटन, 18 मई। जमैका के वाणिज्य मंत्री ऑबिन हिल ने हम भारत के साथ निेवेश को लेकर आशान्वित हैं, गेंहू, खाद और कृषि उपकरणों के आयात को लेकर चर्चा चल रही है। बता दें कि भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद जमैका के दौरे पर हैं। उनके इस दौरे के बीच जमैका के मंत्री ने कहा कि भारत के साथ निवेश की संभावनाओं पर चर्चा हो रही है, जिससे दोनों देशों को इसका लाभ हो और दोनों देशों के बीच निवेश संबंध अच्छे हो। भारत के साथ चर्चा सिर्फ गेंहू-खाद और कृषि उपकरणों की खरीद तक सीमित नहीं होगी। हम भारत के साथ ट्रक और बस के डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर भी संभावना तलाश रहे हैं। औद्योगिक और निवेशिक रिश्तों का लाभ दोनों ही देशों को होगा।

jamaica

इसके साथ ही जमैका के मंत्री ने खाद्य असुरक्षा को लेकर भी चिंता जाहिर की। उन्होंने रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के चलते खाद्य सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने बताया कि यद्यपि अभी गेंहू का आयात पर्याप्त मात्रा में हो रहा है लेकिन आने वाले समय में इसको लेकर अनिश्चितता है। हमारे पास पर्याप्त मात्रा में गेंहू है, लेकिन हमे नहीं पता है कि कल क्या होगा क्योंकि 24 फरवरी के बाद से दुनिया बदल गई है। रूस यूक्रेन के साथ युद्ध लड़ रहा है। लिहाजा हम अपने दोस्त भारत के साथ बातचीत के रास्ते खोल रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत के प्रतिनिधित्व से गदगद अनुराग ठाकुर, बताया ऐतिहासिक पलइसे भी पढ़ें- कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत के प्रतिनिधित्व से गदगद अनुराग ठाकुर, बताया ऐतिहासिक पल

जमैका के मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी से बाहर आने के बाद हम भारत के निवेशकों के आने को लेकर आशान्वित हैं, इसमे खासकर फार्मा कंपनियां,हम उनके लिए लॉजिस्टिक सेंटर खोलने की तैयारी कर रहे हैं। गौर करने वाली बात है कि राष्ट्रपति कोविंद जमैका में चार दिन की यात्रा पर हैं। किंग्स्टन में एयरपोर्ट पर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। उनका जमैका और भारतीय नागरिकों ने जबरदस्त स्वागत किया। बता दें दें कि जमैका के दौरे पर पहली बार भारत के राष्ट्रपति पहुंचे हैं। राष्ट्रपति कोविंद के साथ उनकी पत्नी सविता कोविंद भी हैं, साथ ही उनकी बेटी स्वाति कोविंद, केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी, लोसभा सांसद रमा देवी, सतीश कुमार गौतम और सचिव स्तरके अधिकारी शामिल हैं।

Comments
English summary
Jamaica looks toward India for wheat and fertilizers import.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X